AIMS Portal Online Registration | AIMS पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

डिजिटल इंडिया के अंतर्गत देश में सरकारी सेवाओं से लेकर निजी क्षेत्रों में भी अब कार्य करनें की प्रक्रियाएं बहुत ही सुगम और तेज हुई हैं। इसमें कोई संदेह नही है, कि भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। इंडियन रेलवे द्वारा अभी तक देश की जनता के लिए विभिन प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जा रही है | इसी क्रम में भारतीय रेलवे नें आपने कर्मचारियों की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया है |

इस ऑनलाइन पोर्टल का नाम ‘AIMS Portal’ रखा गया है | इस पोर्टल की सहायता से रेलवे में कार्यरत कोई भी कर्मचारी अपना पे स्केल, सैलरी स्लिप आदि विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है परन्तु इसके लिए कर्मचारी को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है | AIMS Portal पर पंजीकरण कैसे होता है अर्थात इसमें रजिस्ट्रेशन करनें से लेकर रेलवे के नियम की पूरी जानकारी से आपको अवगत कराया जा रहा है |

ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें

एम्स का फुल फॉर्म (AIMS Full Form)

AIMS (एम्स) का फुल फॉर्म “Accounting Information Management System (एकाउंटिंग इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम)” होता है तथा हिंदी में इसे “लेखा सूचना प्रबंधन प्रणाली” कहते है | एम्स पोर्टल को इंडियन रेलवे आर्गेनाइजेशन (भारतीय रेलवे संगठन) ने भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के लिए शुरू किया है | इस पोर्टल के अंतर्गत अकाउंट से सम्बंधित गतिविधियों कोमैनेज किया जाता है |

एम्स पोर्टल क्या है (What Is AIMS Portal)

एम्स (AIMS) भारतीय रेलवे के लेखा और वित्त विभाग (Accounts and Finance Department) का एक ऑनलाइन पोर्टल है। इसे रेलवे कर्मचारियों के वित्तीय और पर्सनल डाटाबेस को बनाए रखने और पेरोल प्रोसेसिंग को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किया गया था, जिसे हाल ही में लागू किया गया है। यह पोर्टल रेलवे के सभी कर्मचारियों के अकाउंट से सम्बंधित सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करता है | सबसे खास बात यह है, कि कोई भी कर्मचारी इन सभी सेवाओ का लाभ घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है |

एम्स भारतीय रेलवे का एक वेब-आधारित सॉफ्टवेयर है, जिसे इंडियन रेलवे के फाइनेंस एंड एकाउंट्स डिपार्टमेंट की सभी वित्तीय गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करनें के लिए विकसित किया गया है। इस पोर्टल के शुरू हो जानें से अब रेलवे कर्मचारियों को बैंक या ऑफिस जानें की आवश्यकता नही होगी | वह अपनी सैलरी, प्रोविडेंट फण्ड (पीएफ), बजट, पेंशन, लोन आदि की जानकारी अपनें मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है |

एम्स पोर्टल शुरू करनें का उद्देश्य (Objective of AIMS Portal)

दरअसल सरकार रेल मंत्रालय की वेबसाइट के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों को मिलनें वाली सुविधाओं का डिजिटलीकरण करना चाहती है और इस उद्देश्य को पूरा करनें के लिए इंडियन रेलवे के अधिकारियों द्वारा एम्स पोर्टल को विकसित किया गया है | ताकि कर्मचारियों को भुगतान करने की प्रक्रिया का डिजिटलीकरण किया जा सके |

हम सभी जानते है, कि आज की भाग-दौड़ की लाइफ में किसी कार्य के लिए लोगो के पास सम्बंधित कार्यालय जानें का समय नही रहता है | इसके साथ ही कुछ ऐसे डाक्यूमेंट्स होते है, जिन्हें सुरक्षित रखना काफी कठिन होता है | इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा एम्स पोर्टल (AIMS Portal) लांच किया गया है |

तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे 

एम्स पोर्टल के लाभ और विशेषताएं (Benefits and Features of AIMS Portal)

  • इस पोर्टल की सहायत से रेलवे का कोई भी कर्मचारी अपनी सैलरी, पीएफ, पेंशन आदि की जानकारी घर भी प्राप्त कर सकते है |   
  • प्रतिमाह मिलनें वाली वेतन की जानकारी के साथ ही अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते है | 
  • इंडियन रेलवे एकाउंट्स इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा आप किसी भी ट्रेन का स्टेटस बड़ी आसानी से पता कर सकते है |
  • इस पोर्टल के शुरू होनें से कर्मचारियों के समय के साथ-साथ धन की बचत होगी |   
  • एम्स पोर्टल कर्मचारियों की आवश्यकताओं को देखते हुए उनके अनुकूल बनाया गया है, जिसके कारण इसे उपयोग करना काफी सरल है |

आरइएसएस मोबाइल एप क्या है (What RESS Mobile App)

आरइएसएस (RESS) का फुल फॉर्म “रेलवे कर्मचारी स्वयं सेवा” है | इस्दियन रेलवे नें अपने कर्मचारियों और अधिकारियों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप लांच किया है, जिसका नाम RESSMobile App है | इस एप की सहयता से कोई भी रेलवे वर्कर या ऑफिसर अपना पर्सनल बायोडाटा, सर्विस और सैलरी से सम्बंधित वेतन विवरण,वेतन संबंधी ऋण, इनकम टैक्स आदि का विवरण अपनें मोबाइल पर देख सकते है, इसके साथ ही वह पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते है |

आरइएसएस मोबाइल एप डाउनलोड कैसे करे (Hoe to Download RESS App)

यह एक एंड्रॉइड ऐप है और एंड्रॉइड मोबाइल उपयोगकर्ता इसे Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर ओपन कर सर्च ऑप्शन में RESS सर्च करना होगा, इसके बाद उन्हें ऐप इंस्टॉल कर ओपन करना होगा। एप के माध्यम से सुविधाओं का लाभ पप्राप्त करनें के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा | 

आरइएसएस मोबाइल एप मिलनें वाली सुविधाएँ (Features of RESS Mobile App)

इस मोबाइल एप पर मिलनें वाली सुविधाएँ इस प्रकार है-

  • कर्मचारी का पर्सनल, नौकरी और सैलरी से सम्बंधित विवरण की जनकारी |
  • पेस्लिप पीडीएफ में डाउनलोड करनें की सुविधा |
  • वित्तीय वर्ष में मिलनें वाले वेतन का पूरा विवरण |
  • पीएफ अर्थात भविष्य निधि से सम्बंधित जानकारी |
  • एक वित्तीय वर्ष के दौरान एनपीएस की जानकरी |
  • इनकम टैक्स में कटनें वाली धनराशि का विवरण |
  • छुट्टियों अर्थात अवकाश का विवरण (LAP और LAHP) |
  • विभिन्न प्रकार के भत्तों जैसे टीए, एनएचए,ओटी, बाल शिक्षा भत्ता का विवरण आदि |

GNWL, TQWL, PQWL, RLWL, RSWL, RQWL टिकट क्या है

एम्स पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे (How to Register Online AIMS Portal)

  • एम्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.aims.indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा|
  • होम पेज पर राईट साइड में आपको Employee Self Service का आप्शन दिखाई देगा, इस आप्शन पर क्लिक करे|
  • अब आपके सामनें रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको एम्प्लॉयमेंट नंबर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ आदि जानकरी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे |
  • इसके पश्चात एम्पलॉय की जानकारी को पोर्टल में फीड इन्फोर्मेशन के साथ मैच कर वेरीफाई किया जाएगा। जानकारी सही पाए जाने पर आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे आपको लॉग इन करते समय दर्ज करना होगा |
  • इस प्रकार आपकी पोर्टल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

पीएनआर स्टेटस चेक कैसे करे