आक्सीजन सिलेंडर कैसे भरवाएं | चार्ज | Oxygen Cylinder Refill Kaise Kare in Hindi

आक्सीजन सिलेंडर कैसे और कहाँ भरवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत

वर्तमान समय में दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा भारत में कोरोना से संक्रमित होनें वाले लोगो की संख्या सबसे अधिक है|  देश में जैसे-जैसे संक्रमित लोगो का आकड़ा बढ़ता जा रहा है, वैस-वैसे ही अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी होने लगी है। यहाँ तक कि लोगो को अपनी जान बचानें के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं मिल पा रहे है|

जबकि लोग अपनों की जान बचानें के लिए मुंह-मांगी कीमत देने को तैयार है, इसके बावजूद भी ऑक्सीजन सिलेंडर की मारा-मारी चल रही है| ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आक्सीजन सिलेंडर कैसे और कहाँ भरवाएं इसके साथ ही इसकी कीमत के बारें में भी चर्चा करेंगे|   

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद परहेज 

भारत में आक्सीजन सिलेंडर की स्थिति (Oxygen Cylinder Status In India)

देश में इस समय कोरोना से संक्रमित होनें वाले मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है| ऐसे में आक्सीजन की बढ़ती डिमांड एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है| देश में आक्सीजन की कमी से मरनें वाले मरीजों की संख्या में निरन्तर ईजाफा जारी है|  देश में इस तरह की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए सरकार नें ऑक्सीजन का निर्माण करने वाली कंपनियों से उत्पादन बढ़ाने को कहा है, ताकि सभी जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन समय से मिल सके| इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी नें सभी जिम्मेदार अधिकारियों को ऑक्सीजन की सप्लाई बिना रुकावट जारी रखने के निर्देश दिए है|  

कुसुम योजना (Kusum Yojana) क्या है

आक्सीजन सिलेंडर कैसे और कहाँ भरवाएं (How And Where To Fill Oxygen Cylinders)

कोरोना से संक्रमित वाले मरीजों को तब तक जान का खतरा नहीं होता है, जब तक कि संक्रमण उनके फेफड़े तक न पहुँच गया हो, परन्तु जब आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो जाये तो घर में ही ऑक्सीजन सिलिंडर की जरुरत पड़ जाती है। ऐसी आपातकालीन स्थिति में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदनें या भरवानें के लिए आपको काफी जद्दोजहद करना पड़ सकता है|

किसी तरह की गंभीर परिस्थिति में यदि आप ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदना चाहते है, तो आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दो माध्यमों से खरीद सकते है|  भारत में सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ऑक्सीजन केन के कई ब्रांड्स और विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें आप आसानी से आर्डर कर सकते है| लेकिन इनका उपयोग करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना अत्यंत आवश्यक है|   

ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिलंग करवानें के पश्चात इसे पुनः उपयोग में लाया जा सकता है, परन्तु मौके की गंभीरता को देखते हुए इस समय किसी के पास इसे रिफिलंग करवानें का समय नहीं है| हालाँकि दिल्ली जैसे बड़े शहरों में कुछ ऑक्सीजन प्लांटो में लोगो को के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग बिल्कुल मुफ्त की जा रही है|

MP रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत (Price Of Oxygen Cylinder)

इस महामारी के दौरान आक्सीजन सिलेंडर की अचानक इतनी अधिक संख्या में डिमांड बढ़ जानें के कारण इसके दामों में काफी बढ़ोत्तरी देखनें को मिल रही है| हालात इतनें गंभीर हो चुके है, कि लोग एक सिलेंडर के लिए मनचाही कीमत देने को तैयार है, इसके बावजूद भी किसी भी तरह का आक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए लोगो को काफी मशक्कत करनी पद रही है|     

इंडियामार्ट पर लिस्टेड डीलर्स स्वास्तिक सिनर्जी ने 46.7 लीटर के मेडिकल इस्तेमाल के सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की कीमत 7 हजार 500 रुपये जबकि कानपुर के पनकी ऑक्सीजन नें भी इंडियामार्ट पर 10 लीटर के मेडिकल सिलेंडर की कीमत 4 हजार रुपये दिखाई है| अहमदाबाद के मंत्रम एंटरप्राइजेस नें 10 लीटर के मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत 3 हजार 500 रुपये बताई है| वहीँ दिल्ली क्रायोजेनिक प्रोडक्ट्स नें 10 लीटर के सिलेंडर का दाम 6 हजार रुपये दिखाया है|

ई गन्ना एप्प क्या है

अपोलो होमकेयर से ऑक्सीजन सिलेंडर कैसे प्राप्त करे (Get Oxygen Cylinder From Apollo Homecare)

अपोलो होमकेयर आपके पास एक ऐसा विकल्प है, जिसकी सहायता से आप ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) घर बैठे प्राप्त कर सकते है|  इसके लिए आपको आप अपोलो होमकेयर (Apollo Homecare) में कॉल करना होगा और पेशेंट का नाम, मोबाइल नम्बर, शहर के साथ-साथ आपनी ईमेल आईडी देनी होगी|

आपको बता दें, कि अपोलो होमकेयर की यह सुविधा देश के कुछ ही शहरों जैसे हैदराबाद, मैसूरु, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, पुणे, चेन्नई, भुवनेश्वर और बेंगलुरु में उपलब्ध है| इन शहरों में रहनें वाले लोग ऑनलाइन आर्डर कर अपने घरों पर ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवा सकते हैं| 

नीति आयोग (NITI Aayog) क्या है