ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कैसे करे | e-SHRAM Portal eshram.gov.in

देश में मजदूरों की काम दिलानें और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करनें के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनायें लांच की जाती है | ताकि देश के सभी श्रमिक वर्ग के लोगो को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। देश के संगठित (Organized) और असंगठित (Unorganized) क्षेत्र में कार्य करनें वाले मजदूरों को केंद्र सरकार नें बड़ा तोहफा दिया है | सरकार नें इन श्रमिको के लिए ई-श्रम पोर्टल (E-ShramPortal) लॉन्च किया है |

इस स्कीम के अंतर्गत श्रमिको के ई-श्रमिक कार्ड बनाये जायेंगे | दरअसल हमारे देश में कई ऐसे श्रमिक ऐसे होते है, जो योजना के तहत पात्र होनें के बावजूद उसका लाभ प्राप्त करनें से वंचित रह जाते है | ऐसे श्रमिको को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा ई श्रम पोर्टल का शुभारम्भ किया है | ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कैसे करे और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए e-SHRAM Portal eshram.gov.in पर जाकर प्राप्त कर पाएंगे |

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में

योजना का नामई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 | e Shram Card Registration
योजना का प्रकारभारत सरकार
ई श्रम कार्ड कि वेबसाइटhttps://register.eshram.gov.in/
उदेश्यअसंगठित क्षेत्र के श्रमिको का डेटाबेस तैयार करना
लाभार्थीदेश के श्रमिक
लाभपेंशन, आवास, जीवन बिमा, शोचालय और फ्री राशन राशन योजना का लाभ मिलेगा
समन्धित विभागश्रम एव रोजगार मंत्रालय
ई श्रम कार्ड बनाने का तरीकाOnline Registration
ई श्रम कार्ड हेल्पलाइन नंबर14434
ई श्रम कार्ड आवेदन फॉर्म PDFe Shram Card Registration Form

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन

ई श्रम पोर्टल क्या है (e-SHRAM Portal eshram.gov.in)

केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) द्वारा ई-श्रम पोर्टल को 26 अगस्त 2021 को लांच किया गया है | इस पोर्टल की सहायता से भारत के लगभग 35 करोड़ से अधिक मजदूरों का डाटा तैयार किया जाएगा| जिसमें घरेलू कामगारों, श्रमिकों, फुटपाथ पर रेहड़ी पटरी लगानें वाले आदि शामिल होंगे| इस पोर्टल श्रमिकों से सम्बंधित पूरी जानकारी जैसे- श्रमिक का नाम, आवास, शैक्षणिक योग्यता, पारिवारिक जानकारी, कौशल का प्रकार आदि जानकारी अंकित की जाएगी |         

जैसा कि हम सभी जानते है, कि गवर्नमेंट सेक्टर में कार्य करनें वाले कर्मचारियों को अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होते है, जबकि निजी अर्थात प्राइवेट सेक्टर के संगठित क्षेत्र में कार्य करनें वाले श्रमिको को ईपीएफ (EPF) और ईएसआईसी (ESIC) आदि की सुविधा प्राप्त होती है | लेकिन असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करनें वाले मजदूरों जैसे घरो और खेतों में कार्य करनें वाले, गृह निर्माण, ऑटो चालक, सड़को पर कार्य करनें वाले श्रमिकों का कोई निर्धारित रोजगार नहीं है | ऐसे श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड (Labour Card/e-Shram Card) बनाया जायेगा, जिसके माध्यम से उन्हें अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे |

ई श्रमिक कार्ड क्या है (E Shramik Card)

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत मजदूरों को एक 12 अंकों का यूएएन नंबर दिया जायेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा | इस कार्ड में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों से सम्बंधित पूरा डाटा होगा | जिसके माध्यम से सरकार को श्रमिकों के कौशल, शिक्षा की जानकारी प्राप्त होगी | जिसके आधार पर सरकार इन श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए लांच कर उन्हें लाभ पहुचाया जायेगा |

यदि हम वर्तमान समय की बात करे, तो इस श्रमिक कार्ड समय इस कार्ड की सहायता से  कार्ड धारक श्रमिकों को लगभग 15 से अधिक स्कीमों का लाभ दिया जा रहा है | जिसमें सरकार द्वारा अभी और योजनाओं को शामिल करनें की रणनीति बनायीं जा रही है |

ई-श्रम पोर्टल का उद्देश्य (e-Shram PortalObjective)

सरकार द्वारा ई-श्रम पोर्टल को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य घरेलू श्रमिक, प्लेटफार्म श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर आदि सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना है | इस कार्ड की सहयाता से श्रमिकों को उनके कौशल के मुताबिक रोजगार प्रदान करने में भी सहायता प्राप्त होगी। ई-श्रम पोर्टल सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के कार्यान्वयन में सुधार करने के उद्देश्य से भी आरंभ किया गया है। सरकार नें इस पोर्टल के माध्यम से देश के लभग असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

ई-श्रम कार्ड से संबंधित जानकारी (InformationRelated to e-shramCard)

  • असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए ई-श्रमिक कार्ड बनाने का कार्य 26 अगस्त 2021 से निरंतर जारी है |
  • इस कार्ड के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें में सुविधा होगी |
  • इस कार्ड की सहयता से देश के श्रमिको का डाटा सरकार के पास सरलता से एकत्र हो जायेगा |
  • यह कार्ड बनवाने के लिए श्रमिको की किसी प्रकार का कोई शुल्क नही देना होगा |
  • इस श्रमिक कार्ड के माध्यम से कार्डधारक को पीएम सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर किया जायेगा |
  • इस स्कीम के माध्यम से प्राप्त डाटा के आधार पर  सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाएगा।

पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान

ई श्रमिक कार्ड के लाभार्थी (Beneficiaries of E Shramik Card)

  • अखबार विक्रेता (Newspaper Seller)
  • रिक्शा और ऑटो चालक (Rickshaw& Auto Driver)
  • शेयर क्रॉपर (Share Cropper)
  • फिशरमैन (Fisherman)
  • लेबलिंग एंड पैकेजिंग (Labeling& Packaging)
  • बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर (Building & Construction Worker)
  • स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर (Small & Marginal Farmer)
  • एग्रीकल्चरल लेबरर्स (Agricultural Laborers)
  • लेदर वर्कर (Leather Worker)
  • कारपेंटर (Carpenter)
  • मिडवाइफ (Midwife)
  • घरेलू कामगार (Domestic Workers)
  • नाई (Barber)
  • सब्जी एवं फल विक्रेता (Vegetable & Fruit Seller)
  • मनरेगा कामगार (MGNREGA Workers)
  • आशा वर्कर (Asha Worker)

ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु दस्तावेज (Documents for Registration on eShram Portal)

MP रोजगार पंजीयन ऑनलाइन

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और श्रमिक कार्ड कैसे प्राप्त करे (Register on e-shramPortal&ShramikCard)

  • सबसे पहले आपको  ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eshram.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको ई श्रम के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड, ईपीएफओ (EPFO) एवं ईएसआईसी मेंबर स्टेटस दर्ज कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे।
  • मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करसबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर Submit पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
  • अगले पेज में आपको दो ऑप्शन UPDATE PROFILE और DOWNLOAD UAN CARD दिखेंगे। ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए UAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामनें ई-श्रम कार्ड शो हो जायेगा और Download UAN Card लिखा दिखाई देगा। आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आप अपना ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन पीडीएफ़ फाइल मे घर बैठे ही मिनटों मे प्राप्त कर सकते है।

नवीन रोजगार छतरी योजना क्या है