राजस्थान एसएसओ आईडी कैसे बनाएं और SSO Login कैसे करें? जानें

Rajasthan SSO ID Kaise Banaye :- आज के इस लेख  के तहत हम आपको Rajasthan SSO ID से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है। जैसे कि आप सभी को मालूम ही होगा, कि राजस्थान सरकार द्वारा एसएसओ आईडी को बनाने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है। जिसके माध्यम से राज्य का प्रत्येक नागरिक सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ एक पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। जिससे कि नागरिकों को अपनी पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में अधिक सहायता होगी।

rajasthan sso id login

तो चलिए लेख के तहत Rajasthan SSO ID Kaise Banaye से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे= एसएसओ आईडी क्या है, इसमें अकाउंट बनाने के लिए लॉगिन कैसे करें और राजस्थान सरकार द्वारा किन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। हमारा पाठकों से निवेदन ै की वह लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

एसएसओ आईडी (SSO ID) क्या है?

चलिए आप जानते हैं, कि एसएसओ आईडी क्या है। तो दोस्तों यह एक प्रकार का ऑनलाइन अकाउंट होता है। जिसकी मदद से राजस्थान सरकार सिंगल साइन ऑन पोर्टल पर नागरिकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करती है।  नागरिक इस पोर्टल के तहत एसएसओ आईडी अकाउंट बनाकर अपनी पात्रता अनुसार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करता है।

SSO पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा यही है की नागरिकों को अपनी पात्रता अनुसार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी वेबसाइट को खोजने की  जरूरत नहीं पड़ेगी। वह एक पोर्टल के माध्यम से ही विभिन्न वेबसाइट को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। जिससे कि नागरिकों के समय की बचत होगी।

एसएसओ पोर्टल बनाने की आवश्यकता क्यों पड़ी?

जैसे की हम सभी को मालूम भी है,कि इस दौर में विभिन्न प्रकार के कार्य ऑनलाइन के माध्यम से हो रहा है और इस प्रक्रिया से नागरिकों को बहुत आसानी प्राप्त हो रही है। इस वजह से ही हर पढ़ा लिखा व्यक्ति यही चाहता है, कि वह  अपने सारे जरूरी काम घर बैठे ऑनलाइन करें। उससे सरकार के तहत मिलने वाले विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी किसी कार्यालय दफ्तर के चक्कर काटने की कोई जरूरत ना पड़े। अब इस बात को भी ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan SSO ID Kaise Banaye डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

जिसकी मदद से राज्य के सभी नागरिकों को उनकी पात्रता अनुसार आसानी पूर्वक लाभ दिया जाएगा। इस पोर्टल पर से लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को पहले अपना अकाउंट बनाना होगा।  यानी के नागरिकों को न्यू एसएसओ आईडी बनाने की अनुमति दी जाएगी। इस आईडी का इस्तेमाल करते हुए राजस्थान वासी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे आसानी से प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना

एसएसओ आईडी बनाने हेतु दस्तावेज

वह नागरिक जो पोर्टल पर एसएसओ आए अकाउंट बनाना चाहता है। उसे नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • Facebook Login Credentials
  • Google Login Credentials
  • Twitter Login Credentials
  • Udhyog Aadhaar (उधोग के लिए)
  • SIPF ID (सरकारी कर्मचारियों के लिए)
  • BRN नंबर (उधोग के लिए)

नई एसएसओ आईडी बनाने के लिए करें ये काम –

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान एसएसओ आधिकारिक  वेबसाइट पर जाना होगा। उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • जिसमें आपको आधार ईमेल फ़ेसबुक भामाशाह कार्ड नंबर आदि सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी नई आईडी बन जाएगी और आपके अकाउंट की सभी डिटेल्स आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी। जिसकी जांच कर आप संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं।

अकाउंट बनाने के बाद ऐसे करें SSO ID लॉगिन

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान एसएसओ आधिकारिक  वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • । अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • जिसमें आपको यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Login बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।

SSO ID Kaise Dekhe

यदि राज्य का कोई नागरिक एसएसओ आईडी देखना चाहता है।  तो Rajasthan Single Sign On (43) और (42) – Government of Rajasthan पोर्टल पर अपनी आईडी देख सकता है। इसके साथ ही नागरिक मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भामाशाह आईडी जनाधार यूआईडी के द्वारा अपने प्रोफाइल को आसानी पूर्वक बना सकता है। एसएसओ आईडी की सहायता से ही आप राजस्थान सरकार द्वारा आपकी पात्रता के अनुसार चलाए जाने वाले विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ एक पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

कौन बना सकता है एसएसओ आईडी –

यदि पाठक यह सोच रहे हैं,कि कौन-कौन एसएसओ आईडी बना सकता है  पोर्टल पर तो हम उन्हें बताना चाहेंगे कि इस पोर्टल पर सरकारी एवं नागरिक सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। तो राज्य का जो नागरिक पोर्टल की सहायता से योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहता है। वह इस पर अपनी आईडी बना सकता है।

राजस्थान एसएसओ आईडी द्वारा आप इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं –

  • BRSY
  • BSBY
  • CHMS
  • DCEAPP
  • DMRD
  • BPAS (UDH)
  • Artisan Reg (कारीगर पंजीकरण)
  • Attendance MIS (उपस्थिति एमआईएस)
  • Bank correspondence (बैंक पत्राचार)
  • Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड)
  • Business Registration (व्यवसाय पंजीकरण )
  • Digital Visitor Register (डिजिटल आगंतुक रजिस्टर )
  • SSO ID for arms licence (शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन)
  • Drug Control
  • Drug Control Organisation(DCO)
  • EBazaar
  • e-Devasthan
  • EHR
  • EID
  • E-learning
  • Employment (रोजगार)
  • e-sakhi (ई-सखी)
  • GEMS
  • GPS CONSULTANCY
  • GST home portal
  • HSMS
  • TAD
  • HTE
  • IFMS-RajSSP
  • IHMS
  • I start
  • ITI
  • APP
  • E-MITRA (ईमित्र)
  • E-Mitra Report (ईमित्र रिपोर्ट्स )
  • JOB (नौकरी)
  • JOB FAIR (नौकरी मेला )
  • LDMS
  • forest and wildlife (वन और वन्य जीवन )
  • LSG (change of land use ) एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन), आदि।

एसएसओ आईडी हेल्पलाइन नंबर –

यदि नागरिकों को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए एसएसएपोर्टल का लाभ प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ता है। तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं:-

  • Email – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
  • Helpline – 0141-5153-222/5123-717

ऐसे डाउनलोड करें SSO ID Mobile App

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
  • उसके बाद गूगल प्ले स्टोर के सर्च बारे में जाकर एस एस ओ आईडी पोर्टल को सर्च करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर अनेक परिणाम प्रदर्शित हो जाएंगे।
  • इनमें से आप जो एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करदें।
  • जैसे ही आप इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करेंगे। एप्लीकेशन आपकी फोन डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

SSO Id Kaise Banaye Mobile se

  • आपको अपने जिओ फोन या मोबाइल में एसएसओ आईडी बनाने हेतु इंटरनेट ब्राउज़र पर एसएसओ आईडी पोर्टल को सर्च करना होगा।
  • तब आपकी स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित हो जाएंगे। इनमें से आप सब से ऊपर वाले पर  क्लिक कर देंगे।
  • अब आपको मूल पेज को खोलना होगा। जिसकी मदद से आप की वेबसाइट सही से प्रदर्शित होगी।
  • अब नीचे इस स्क्रोल करके सिटिजन रजिस्ट्रेशन खोलें। उसके पश्चात आपको ऊपर दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार एसएसओ आईडी क्रिएट करनी होगी।
  • हम आपको बता दें कि नए रजिस्ट्रेशन के सामने जो जानकारी आप दर्ज करेंगे। उस जानकारी के साथ दूसरा कोई अकाउंट नहीं बना सकते हैं। इस कारण आपको अपनी जानकारी पर सुरक्षित रखना होगा।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल