पीजीटी (PGT) क्या होता है | पीजीटी कैसे बने – योग्यता, सैलरी व फुल फॉर्म

PGT Kya Hai: दोस्तों अगर आप भी अपने जीवन में एक सरल शिक्षक बनना चाहते है तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए अधिक लाभकारी साबित होने वाला है। PGT यह शब्द तो आप सभी ने सुना ही होगा। ज़्यादातर यह देखा जाता है बहुत से ऐसे शिक्षक जो कठिन मेहनत के बाद भी (PGT Teacher) बनने में असफल रह जाते है। आप किस प्रकार पीजीटी शिक्षक बन सकते है इसकी सही जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल द्वारा प्रदान करने जा रहे है। कृपया आप हमारे साथ इस आर्टिकल के माध्यम से अंत तक बने रहे।

Teacher Kaise Bane

पीजीटी की फुल फॉर्म क्या है- PGT Full Form In Hindi

हम आपको बता दें कि PGT का फुल फॉर्म Post Graduate Teacher (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) होता है। इसे हिंदी में स्नातकोत्तर शिक्षक कहते हैं।

पीजीटी (PGT) क्या होता है

यहाँ हम आपको बता देते है कि हिंदी भाषा में पीजीटी का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक होता है सरकारी स्कूल में कक्षा 12वीं तक के बच्चों पढ़ाने के लिए (PGT) बनना आवश्यक होता है। जब कोई व्यक्ति बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा सम्पूर्ण कर लेता है तो उस व्यक्ति ने पीजीटी पूरा कर लिया है। किसी भी सरकारी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कक्षा 12वी तक के छात्रों को PGT कम्पलीट करने वाला व्यक्ति हीपढ़ा सकता है। इसी बात को नज़र में रखते हुए सरकार द्वारा पीजीटी (PGT) परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके पश्चात् सही तरीके से इस परीक्षा की तैयारी करके आप पीजीटी बन सकते है।

पीजीटी (PGT) के लिए योग्यता (पात्रता)

  • सबसे पहले उम्मीदवार को भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट और B.ed पास होना आवश्यक है।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन में आपको अच्छे अंकों के साथ पास होना जरूरी हैं।
  • आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

पीजीटी बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीएड की डिग्री
  • कक्षा 10वी और 12वी की मार्कशीट
  • विद्यालय का चरित्र प्रमाण पत्र
  • स्नातक की डिग्री
  • स्नातक की अंक तालिका
  • उच्च स्नातक की डिग्री
  • उच्च स्नातक की अंक तालिका
  • बीएड की अंक तालिका आदि।

शिक्षा मित्र कैसे बने

पीजीटी (PGT) की चयन प्रक्रिया

दोस्तों PGT बनने के लिए हमे 4 स्टेप की चयन प्रक्रिया को पूरा करना होता है जिसका सभी जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको नीचे की और स्क्रॉल करना होगा।

1 – Written Exam

  • General English.
  • General Knowledge.
  • General Hindi.
  • Reasoning.
  • Computer Literacy.
  • Pedagogy.
  • Subject Concerned ( जैसे – Chemistry, Economics, English, Physics, Math, History, Geography, Biology, Commerce and Computer Science.
  • Hindi etc.

2 – Interview

पहले चरण के बाद आवेदनकर्ता से सवालों के जवाब पूछकर उसका एक इंटरव्यू लिया जाता है इस Interview में General Knowledge से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह इंटरव्यू कठिन होता है इसमें आपके बात करने, उठने बैठने और चलने के तरीकों पर भी ध्यान दिया जाता है।

3 – Special Qualification Weight age

यदि उम्मीदवार के पास कोई Special Qualification जैसे – Doctorate Degree, M.Ed., National Level Sports Participation, etc. होती है तो इसकी मदद से उसको सामान्य व्यक्ति के मुक़ाबले अधिक महत्व दिया जाता है जिसके बाद उसके चयन होने की उम्मीद बढ़ जाती है।

4 – Document Verification

उम्मीदवार द्वारा जो भी दस्तावेज़ की जानकारी पीजीटी एग्जाम का फॉर्म भरते समय दर्ज की जाती है उसका अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन किया जाता है सभी डिटेल सही होने के बाद आवेदक का PGT exam में सिलेक्शन हो जाता है।

शिक्षक दिवस (Teachers Day) क्या है?

पीजीटी (PGT) अध्यापक की सैलरी

यहाँ अगर हम बात करे एक सफल पीजीटी अध्यापक की सैलरी की तो विभिन्न राज्यों में PGT Teacher की अलग – अलग सैलरी होती है। परन्तु उद्धरण के तौर पर हम आपको बताते चले कि एक PGT Teacher की salary 47000 से 60000 रूपये प्रतिमाह होती है और बढ़ते अनुभव के साथ आपकी तंख्वा में भी इज़ाफ़ा होता रहेगा।

पीजीटी (PGT) अध्यापक कैसे बनें

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
  • इसके अलावा आपको एक उच्च अध्यापक बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
  • ग्रेजुएशन डिग्री या बीएड कम्पलीट करने के पश्चात् उम्मीदवार को M.Phil या इसके अलावा कोई भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना आवश्यक होता है।
  • जो भी संस्थान अपने यहाँ अध्यापकों को नौकरी के पद पर रखते थे इसके दौरान उनका टेस्ट लेने के लिए उनको एक सामान्य शिक्षक के रूप में काम करना होता है।
  • अब आपको अपने राज्य में होने वाली PGT परीक्षा को पास करना होगा इस परीक्षा में आपको रिटेन परीक्षा और इंटरव्यू देना होता है।
  • इस सबके बाद आपका चयन होने पर आप एक Post Graduate Teacher (PGT) अध्यापक कहलाए जाएंगे इसके पश्चात आप अपनी योग्यता के आधार पर  किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।

पीजीटी (PGT) का सिलेबस

General Knowledge

Culture
Sports
General Polity
History Related to State
Scientific Research
Economic Scene
Indian Constitution
Current Events
Geography
History

Quantitative Aptitude

Interests
Pipes
Average
Streams
Distance
Problem and Ages
Cisterns
Work
Time
Boats
Profit and Loss
Simplification
Percentages
Data Interpretation

English Language

Grammar
Fill in the Blanks
Sentence Rearrangement
Articles
Verbs
Adverb
Phrases
Error Connection
Verb Agreement
Idioms
Antonyms
Unseen Passages
Vocabulary
Comprehension
Synonyms
Tenses

योगा अध्यापक कैसे बने