निक्षय पोषण योजना 2023 : ऑनलाइन आवेदन |  Poshan Yojana Scheme in Hindi,

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने टीबी ग्रस्त लोगो को सहायता प्रदान करने के लिए निक्षय पोषण योजना 2023 का आंरभ किया है | इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के टीबी ग्रसित लोगो को अपना इलाज कराने हेतु 500 रूपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है | हमारे देश में रोजाना हज़ारो की संख्या में लोग टीवी की बीमारी से ग्रसित हो जाते है, तथा वर्ष में मरने वाले लोगो की संख्या भी लाखो में है | जिस वजह से यह एक गंभीर बीमारी भी है |

वह व्यक्ति जो इस बीमारी से ग्रसित होते है, उन्हें इलाज के साथ पर्याप्त मात्रा में पोषक आहार भी चाहिए होता है | किन्तु कुछ लोग ऐसे होते है, जो आर्थिक तंगी के चलते उचित मात्रा में पोषक आहार नहीं ले पाते है, और न ही अपना इलाज करा पाने में सक्षम होते है | ऐसे ही लोगो को ध्यान में रखते हुए इस निक्षय पोषण योजना 2023 की शुरुआत की गयी है | इस लेख में आपको निक्षय पोषण योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Poshan Yojana Scheme in Hindi) तथा निक्षय पोषण योजना चेक स्टेटस की जानकारी दी गई है | निक्षय पोषण योजना 2023 योजना क्या है, तथा योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, योग्यता के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है |

UP Viklang Pension Scheme Online Registration

निक्षय पोषण योजना 2023 (Nikshay Nutrition Scheme)

टीबी जैसी गंभीर बीमारी का इलाज स्वास्थ विभाग के पास उपलब्ध है, किन्तु बीमारी के इलाज के समय मरीज को दवाइयों के साथ-साथ उचित पोषक युक्त आहार का सेवन करना भी जरूरी होता है | यदि बीमार व्यक्ति उपचार के दौरान पोषक युक्त भोजन का सेवन नहीं करता है, तो उसे अधिक समय में बीमारी से लाभ मिलता है, किन्तु कई परिस्थितियों में इस आहार भोजन के अभाव में व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है | इसी वजह से केंद्र सरकार ने Nikshay Poshan Yojana 2023 योजना का आरम्भ किया है | ताकि टीबी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों को सहायता प्रदान कर भारत से इस बीमारी को जड़ से ख़त्म किया जा सके | इसके साथ ही टीबी से मरने वालो की संख्या भी घटने लगेगी | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए टीबी ग्रस्त व्यक्ति स्वास्थ केंद्रों पर जाकर अपना पंजीकरण व् नामांकन करवा सकते है |

निक्षय पोषण योजना 2023 के मुख्य तथ्य(Nikshay Nutrition Scheme Key Facts)

योजना का नामनिक्षय पोषण योजना 2023
आरम्भकेंद्र सरकार द्वारा
योजना की घोषणापीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से
लाभार्थीदेश के टीबी से ग्रसित लोग
उद्देश्यटीबी इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना
विभागस्वास्थ एवं कल्याण विभाग
आवेदन प्रकारऑनलाइन
Official Websitehttps://nikshay.in/

निक्षय पोषण योजना 2023 का उद्देश्य (Nikshay Nutrition Scheme Objective)

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरम्भ की गयी Nikshay Nutrition Scheme 2023 का मुख्य उद्देश्य टीबी की बीमारी से लोगो का सफल उपचार करना और उसे जड़ से ख़त्म करना है | डॉक्टर्स का कहना है, कि टीबी के मरीज को सही उपचार के साथ-साथ अच्छा भोजन भी मिलना बहुत जरूरी होता है | सही मात्रा में पोषक आहार प्राप्त कर मरीज के स्वास्थ में तेजी से सुधार होता है, और वह टीबी की बीमारी से जल्द से जल्द छुटकारा भी पा लेता है | इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार निक्षय पोषण योजना 2023 योजना के तहत टीबी के मरीजों को प्रतिमाह 500 रूपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है | इस सहायता राशि को मरीज के टीबी रोग से मुक्त होने तक प्रदान किया जायेगा |

टीबी के मरीजों को सहायता राशि का भुगतान निम्न श्रेणी के आधार पर मान्य

मरीजों की श्रेणीपहली प्रोत्साहन राशिदूसरी प्रोत्साहन राशितीसरी प्रोत्साहन राशि
नये मरीजकोनामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन पश्चात् 2माह  के लिएफॉलो – अप एग्जामिनेशन पश्चात् 6माह के लिए
औपचारिक रूप से रोगी के ईलाज के दोराननामांकन के साथआईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन पश्चात्3माह  के लिएईलाज के पश्चात् 5माह  के लिए
टीबी पीड़ित व्यक्ति कोनामांकन के साथफॉलो – अप एग्जामिनेशन पश्चात्2माह के लिएक्लिनिकल एग्जामिनेशन पश्चात्4माह के लिए

निक्षय पोषण योजना 2023 के लाभ (Nikshay Nutrition Scheme Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत देश के तक़रीबन 13 लाख से अधिक टीबी मरीजों को लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • केंद्र सरकार अपने संबंधित विभाग के माध्यम से योजना में आवेदन करने वाले मरीजों का डाटा संरक्षित करेगी |
  • योजना में अभी तक 13 लाख मरीजों का आवेदन हो चुका है |
  • निक्षय पोषण योजना 2023 में टीबी रोगियों को सहायता राशि की पेशकश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पूर्ण की जाएगी |
  • यह सहायता राशि लाभार्थी के सीधा बैंक खाते में वितरित की जाती है, ऐसे में यदि आवेदक का बैंक खाता है, तो वह किसी अन्य व्यक्ति का खाता लगाकर भी सहायता राशि को प्राप्त कर सकता है | इसके लिए बस उसे स्वयं प्रमाणित सहमति पत्र देना होता है |
  • नया मरीज या औपचारिक मरीज को 2 माह पश्चात अतिरिक्त इलाज व थेरेपी के लिए 1000 रूपए प्रदान किये जायेंगे | इसका अर्थ यह है, कि उन्हें प्रति माह 500 रूपए मिलेंगे |

निक्षय योजना के अंतर्गत लाभ सर्जन

  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को केवल तभी लाभ प्रदान किया जाएगा जब डीटीओ द्वारा यूजर आईडेंटिफाइड एस यूनीक का स्टेटस अपलोड किया जाएगा।
  • लाभार्थी को नोटिफिकेशन के समय 1000 की राशि प्रदान की जाएगी।
  • ₹1000 की राशि प्राप्त होने के पश्चात टीवी के ट्रीटमेंट के 56 दिन बाद ₹500 की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी।
  • लाभ की राशि का वितरण 167 दिनों के पश्चात बंद कर दिया जाएगा।
  • यदि लाभार्थी का ट्रीटमेंट 167 दिन के बाद भी चल रहा है तो इस संबंध में विभाग को जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • ट्राईबल एरिया में रहने वाले नागरिकों को ट्रांसपोर्ट सपोर्ट के रूप में ₹750 की राशि भी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत उपचार समर्थक को ₹1000 से लेकर ₹5000 तक की राशि भी प्रदान की जाएगी।

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

  • लाभार्थियों को अपने बैंक खाता विवरण जमा करना होगा।
  • बैंक खाता विवरण दर्ज करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई भी विवरण दर्ज करने में गलती ना हो।
  • लाभार्थी द्वारा पासबुक की फोटो कॉपी जमा करनी होगी।
  • यदि लाभार्थी अपने किसी रिश्तेदार के खाते में लाभ की राशि प्राप्त करना चाहता है तो इस संबंध में लाभार्थी को एक डिक्लेरेशन दर्ज करना होगा।
  • लाभार्थी द्वारा आधार नंबर जमा करना भी अनिवार्य है।

हेल्थ स्टाफ का दायित्व

  • रोगियों का नामांकन करना।
  • पोर्टल पर रोगी के इलाज की जानकारी समय पर अपडेट करना।
  • यदि रोगी के पास आधार नहीं है तो आधार नामांकन की सुविधा प्रदान करना।
  • यदि रोगी के पास बैंक खाता नहीं है तो बैंक खाता खोलने में सुविधा प्रदान करना।
  • योजना के बारे में जागरूकता फैलाना।
  • रोगी के आधार कार्ड एवं बैंक खाता विवरण का रिकॉर्ड एकत्र करना।
  • यदि रोगी को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया जाता है तो रोगी के संपर्क विवरण का अध्ययन करना।

निक्षय पोषण योजना 2023 में आवेदन हेतु पात्रता (Nikshay Nutrition Scheme Registration Eligibility)

  • योजना में केवल देश के टीबी मरीज ही आवेदन कर सकते है |
  • देश के वह मरीज जिन्होंने योजना के आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन किया है,उन्हें ही इसका लाभ प्राप्त होगा |
  • टीबी ग्रस्त मरीज जो पहले से ही अपना उपचार करवा रहे है, वह भी योजना का लाभ उठा सकते है |

आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)

  • डॉक्टर द्वारा प्रमाणित मेडिकल प्रमाण पत्र |
  • रोगी व्यक्ति को अपना आवेदन पत्र भी जमा करना होता है |
  • बैंक खाता संख्या |

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) क्या है

निक्षय पोषण योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Nikshay Nutrition Scheme Online Registration Process)

यदि आप निक्षय पोषण योजना 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको निम्न निर्देशों का पालन करना होता है, जो कि इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको योजना कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है |
  • आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाते है |
  • यहाँ पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे यदि आप पहले से रेजिस्टर्ड है, तो Login पर क्लिक करे | यदि आप नए आवेदक है, तो आपको New Health Facility Registration के विकल्प पर क्लिक करना होता है |
  • आपके सामने Registration का फॉर्म खुलकर आ जाता है |
  • यहाँ पर आपको फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों जैसे :- नाम, राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, Email आदि को ठीक तरह से भरना होता है |
  • फॉर्म में सभी जानकारियों को ठीक तरह से भरने के पश्चात् नीचे आपको I’m not a robot के बॉक्स पर टिक कर CONTINUE के बटन पर क्लिक करना होता है |
  • इसके बाद आपके सामने आपके लिए जारी किया गया एक यूनिक आईडी कोड आ जाता है, जिसे आपको सुरक्षित रखना होता है |
  • इस तरह से आपका पंजीकरण सफल हो जाता है |
  • इसके बाद आप login करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के होम पर जाकर Login पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको अपना User Name और Password डालकर Login करना होता है |
  • इस तरह से आपके नामांकन की प्रक्रिया सफल हो जाती है |

निक्षय पोषण योजना 2023 में लॉगिन कैसे करे (Nikshay Poshan Yojana Login Process)

  • सर्वप्रथम आपको योजना के आधिकारिक पॉर्टल पर जाना होता है |
  • आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुलकर आ जाता है |
  • इसमें आप Loginके बटन पर क्लिक करे |
  • आपके सामने User Nameऔर Password का बॉक्स आ जायेगा |
  • इसमें आप अपने User Nameऔर Password को दर्ज कर Login पर क्लिक करे |
  • इस तरह से आप योजना में लॉगिन कर सकते है |

निक्षय पोषण योजना में आवेदन की स्थिति जांचने की प्रक्रिया (Application Status Check Process)

  • वेबसाइट के Home page पर Login पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आपको User Name और Password का बॉक्स मिलेगा |
  • इस बॉक्स में आप यूजर नाम और पासवर्ड डालकर आगे बढ़े |
  • आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड खुलकर आ जाता है |
  • यहाँ पर आप Check Application Status पर क्लिक करे |
  • आपकी सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

निक्षय पोषण योजना 2023 में लाभार्थी सूची निर्माण की समय रेखा जानकारी(Nikshay Poshan Yojana Beneficiary List Creation)

टीबी मरीज के बैंक खाते की जानकारीउसी दिन
योजना में आधार कार्ड के साथ प्रवेशउसी दिन
अनुवर्ती विवरणउसी दिन
सहायता राशि भुगतान का दिनप्रत्येक माह की 7 वी तारीख को
लाभार्थियों की सूची के अनुमोदन का दिनप्रत्येक माह की 5वी तारीख को
लाभार्थियों की सूची कब जांचेप्रत्येक माह की 3 तारीख को
लाभार्थी सूची तैयार करने की तिथिप्रत्येक माह की पहली तारीख को

सम्पर्क सूत्र:- Helpline Number

यदि आप निक्षय पोषण योजना 2023 से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, या किसी समस्या का समाधान पाना चाहते है, तो आप योजना के लिए जारी किये Toll Free नंबर 1800116666 का प्रयोग कर संबंधित अधिकारी से अपनी समस्या का समाधान पा सकते है |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना