मोबाइल रिचार्ज रिटेलर कैसे बने | Retailer Kaise Bane | एयरटेल रिटेलर | जिओ रिटेल

देश में पहले के समय में ऐसे बहुत ही कम लोग रहते थे, जिनके पास मोबाइल जैसी सुविधा उपलब्ध थी, क्योंकि पहले के समय मोबाइल बहुत ही कम लोगों के पास रहता है, लेकिन अब वर्तमान समय में ऐसे बहुत ही कम लोग बचे हुए, जिनके पास मोबाइल नहीं है | वर्तमान समय में अधिकतर लोगों के पास फोन की सुविधा उपलब्ध हो गई और अब मोबाइल  फोन रखने वाला व्यक्ति 5 मिनट भी फोन के बिना नहीं रह पाता है, क्योंकि अब लोगों के अधिकतर कार्य भी इंटरनेट की सहायता से फोन से ही संपन्न कर लिए जाते है | इसलिए वर्तमान समय में जो लोग फोन की दुकान को चलाने का काम करते है, उनकी अत्याधिक बिक्री होती है, फोन एक ऐसी मशीन है, जिसमें कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है |

इसलिए phone चलाने वाले लोगों के खर्चे बढ़ जाते है, तो वहीं एक मोबाइल फोन की दुकान रखने वाले व्यक्ति की अधिक से अधिक बिक्री हो जाती है | मोबाइल फोन से सम्बंधित दुकान चलाने वाले व्यक्ति को प्रमुख रूप से रिटेलर कहा जाता है | इसलिए यदि आप भी एक मोबाइल रिचार्ज रिटेलर के रूप में कार्य करना चाहते है, तो इस लेख में आपको मोबाइल रिचार्ज रिटेलर कैसे बने | Retailer Kaise Bane | एयरटेल रिटेलर | जिओ रिटेल आदि की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

जिओ स्मार्टफोन कैसे ख़रीदे

 रिटेलर कैसे बने ( How to become a Retailer)?

रिटेलर बनने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले मोबाइल फोन से सम्बंधित एक दुकान खोलनी होती है, जो लोग दुकान की ओपनिंग करते है, वह अपने मन मुताबिक़, किसी एक कम्पनी का चुनाव करके उसी कम्पनी के मोबाइल रिचार्ज, कंपनी के प्लांस के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने और अपनी दुकान में उस कम्पनी के फोन की सुविधा उपलब्ध कराने का काम करते है, जैसे- वर्तमान समय में जियो कम्पनी का अत्याधिक क्रेज है |

इसलिए बहुत से लोग जियो कम्पनी से सम्बंधित दुकान की ओपनिंग करते  है, इसलिए फोन से सम्बंधित दुकान रखकर एक रिटेलर मोबाइल रिचार्ज, फोन का चार्जर, बैटरी फोन को सुरक्षित रखने के लिए फोन टैम्पर, फोन, कंपनी के प्लांस की जानकारी, सिम को डीएक्टिवेट करवाने की सुविधा  आदि सुविधाएं लोगों को प्रदान करने का काम करता है | इसी तरह बहुत से लोग एयरटेल कम्पनी से सम्बंधित दुकान रख लेते है और अपनी उस दुकान में एयरटेल कम्पनी से सम्बंधित सभी जानकारियाँ लोगन तक पहुँचाने का काम करते है | इसलिए आपको भी के एक रिटेलर बनने के लिए जियो या एयरटेल के फोन से सम्बंधित दुकान रखनी होगी, जिसके बाद आप भी के रिटेलर के रूप में विकास करने लगेंगे |

मोबाइल रिचार्ज रिटेलर कैसे बने (How to become a mobile Recharge Retailer )?  

एक मोबाइल रिचार्ज रिटेलर बनने के लिए आपको add money पर क्लिक करना होगा और वहां से आपको 1000 रुपये add कर लेना होगा | आपको यह 1000 रुपये प्रत्येक क रिचार्ज करने पर नहीं ADD करने है, क्योंकि इन्हें केवल शुरुआत मे ही ADD करना होता है | इसके बाद आपको अपने मुताबिक़, 200, 500 रुपये add कर लेने होते है। ऐसा करने से आपको एक बार मे top up limit 100000 प्रदान की जाती है | 

इसके बाद रिचार्ज आइकॉन पर क्लीक करके, जिस ग्राहक का रिचार्ज करना है, उसका फोन नंबर दर्ज कर दें  | फिर आप प्लान सेलेक्ट करके mPin डाल दें | इसके बाद आप  proceed पर क्लिक कर दें | फिर ग्राहक के मोबाइल नंबर पर successfull रिचार्ज का मैसेज पहुंच जाएगा, जिससे उसे रिचार्ज होने की जानकारी प्राप्त हो जायेगी | 

एयरटेल रिटेलर कैसे बने ? ( How to become Airtel Retailer)?

एयरटेल रिटेलर के रूप में काम करने वाले व्यक्ति के पास प्रमुख रूप से मोबाइल से संबंधित एक दुकान होती है, जिसमें वह  एयरटेल कंपनी की सर्विस की जानकारी लोगों को प्रदान करने का काम करता है | इसलिए यदि आपको एयरटेल या अन्य किसी कम्पनी से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप एक रिटेलर के पास जाकर सभी जानकारी बहुत ही आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा एक रिटेलर एयरटेल की सिम को डीएक्टिवेट करने का काम भी करता हैं  और एयरटेल की सिम को पोर्ट भी करता है | इसके साथ ही आपको एक एयरटेल रिटेलर के पास अन्य सभी सुविधाएं भी प्राप्त हो सकती है | इसलिए एक एयरटेल रिटेलर बनना बहुत ही आसान काम होता है, क्योंकि इसके लिए आपको अधिक पढ़ाई करने की भी आवश्यकता नहीं, क्योंकि इसके लिए अभ्यर्थी को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना होता है | 

  • एक सफल एयरटेल रिटेलर बनने के लिए आप  सर्वप्रथम अपने एरिया के Airtel Distributor या फिर Sales Executive Officer से  सम्पर्क  कर लें, क्योंकि प्रत्येक एरिया के एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर अथवा सेल्स एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एक जैसे नहीं होते हैं।  Airtel Distributor या फिर Sales Executive Officer अपने एरिया के मुताबिक़ ही अपनी एयरटेल सर्विस को अवलेबल करवाने के लिए कह सकता है | 
  • इसके बाद एक एयरटेल रिटेलर बनने के लिए आपके पास एक लापू का सिम होना चाहिए, जिसके लिए आपको सबसे पहले एक एयरटेल फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव ऑफिसर या फिर एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर के पास पहुंचकर उससे एक लापू के सिम की मांग करनी होती है, जिसके बाद आपको उसे अपनी दुकान और एयरटेल रिटेलर बनने के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करनी होगी, कि मुझे लापू सिम एक एयरटेल रिटेलर बनने के लिए प्राप्त करना है और मैंने इससे सम्बंधित एक दुकान की ओपनिंग भी कर ली है और मैं लोगों के फ़ोनों का रिचार्ज भी करने लगा हूँ |
  • फिर आपको अपने दुकान के एरिया के विषय में डिस्ट्रीब्यूटर को  पूरी सही-सही जानकारी  प्रदान करनी होगी |
  • इसके बाद यदि  डिस्ट्रीब्यूटर या फिर एयरटेल का सेल्स एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को आपकी जानकारी सही लगी या फिर आप उसे इस कम्पनी के लिए सही कार्यकर्ता लगे, तो वह तुरंत ही आपको एक एयरटेल लापू सिम प्रदान कर देगा | 
  • आपको लापू सिम प्राप्त करने से पहले डिस्ट्रीब्यूटर को अपना आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट प्रदान करने होंगे, जिसके बाद  5 से 10 मिनट के अंतर्गत ही आपके डॉक्यूमेंट और आपकी एलिजिबिलिटी की वेरिफिकेशन कर लेगा और फिर इसके बाद वह आपको एयरटेल लापू सिम प्राप्त करा देगा , जिसे आपको अपने फोन के अंदर डालकर फोन को रीस्टार्ट करना होगा | 
  • फिर कुछ समय पश्चात् ही Airtel Distributor आपके लापू सिम को एक्टिवेट कर देगा | 
  • इसके बाद आपको एयरटेल की तरफ से एक फोन कॉल किया जाएगा, जिसमें आपको काम कैसे करना है, उसकी पूरी जानकारी प्रदान की जायेगी, जिसके बाद आप एयरटेल रिटेलर के रूप में अपना कार्य अच्छे से प्रारम्भ कर सकते है |

एयरटेल रिटेलर के कार्य ( Works of Airtel Retailer)

एयरटेल रिटेलर प्रमुख रूप से एयरटेल कंपनी की सर्विस और प्रोडक्ट को बेचने का कार्य करता है, उदाहरण के तौर पर सिम बेचना, लोगों को एयरटेल कंपनी के प्रोडक्ट की जानकारी प्रदान करना,   उनका फोन रिचार्ज करना, एयरटेल कंपनी के प्लांस की जानकारी देना आदि कार्यों को करना होता है | 

जिओ गिलास क्या है

एयरटेल रिटेलर बनने की योग्यता ( Eligibility to become Airtel Retailer)

  • आपके अंदर नीचे बताई गई योग्यता होनी चाहिए।
  • एयरटेल रिटेलर बनने के लिए आपकी आयु सीमा 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए | 
  • आपका 10 वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है | 
  • आपका अपना स्वयं का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पास हमेशा एक एक्टिव फोन नंबर और ईमेल आईडी बनी होनी आवश्यक है | 
  • आधार कार्ड  |
  • पैन कार्ड  |
  • अपनी स्वयं की दुकान हो | 

जिओ रिटेलर कैसे बने ( How to become Jio Retailer) ?

जिओ रिटेलर बनने के लिए आपके पास इससे सम्बंधित एक  दुकान होनी  चाहिए  और यदि  आप बिना दुकान किये ही एक जिओ रिटेलर बनना चाहते है, तो इसके लिए आपको अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपके पास दुकान का होना  बहुत ही आवश्यक नहीं है, क्योंकि आप बिना दुकान के भी एक जिओ Retailer के रूप कार्य कर सकते है | जिओ कम्पनी से सम्बंधित दुकान किये बिना ही यदि आप एक सफल रिटेलर के रूप में कार्य के इच्छुक है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर एक Jio Pos Lite App को डाउनलोड करना होगा | वैसे तो पहले इस ऐप को लॉन्च नही किया गया है,  लेकिन अब वर्तमान समय में इस ऐप को लॉन्च कर दिया गया है, जिसके माध्यम से आप एक सफल रिटेलर बन सकते है |   

जिओ रिटेलर की कमीशन (Jio Retailer Commission Structure)

  • यदि आप एक रिटेलर बनकर  किसी के जियो नम्बर का रीचार्ज करने की प्रक्रिया को पूरा करते है, तो इसके लिए आपको  तत्काल 6% का कमीशन प्राप्त हो जाएगा | 
  • इसके बाद यदि आप किसी का New Sim Activate करते है, या फिर ग्राहक को जियो प्लेटफॉर्म से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करके उसे इस कम्पनी से जोड़ते है, तो इसके लिए आपको 100 रुपये कमीशन प्राप्त हो जाएगा | 
  • एक रिटेलर का काम करने वाले व्यक्ति को जिओ फ़ोन बेचने की फैसिलिटी की सुविधा भी प्रदान की जाती है | 

जिओ रिटेलर के लिए रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज (Documents for Jio Retailer Registration)

जिओ रिटेलर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ( How to Jio Retailer Registration )

  1. जिओ रिटेलर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर पर जाकर Jio Pos Lite App डाउनलोड करना होगा | 
  2. इसके बाद आपको इस ऐप के अन्दर permission को allow करना होगा , आपको यहाँ पर एक अकाउंट बनाना है।
  3. फिर आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना होगा |
  4. इसके बाद आप अपनी email id और Jio Mobile Number को उसमें दर्ज कर दें | 
  5. फिर आप Generate Otp पर क्लिक कर दें | 
  6. इसके बाद आप Validate otp पर क्लिक कर दें | 
  7. फिर आपको अपने details को verify करने की प्रक्रिया को संपन्न करना होगा | 
  8. इसके बाद आपको अपने work location और Term & Conditions पर क्लिक करके Continue करना होगा | 
  9. फिर आपका एक नया अकाउंट बन जाएगा, जिसके बाद आप अपना id password डालकर Sign in कर लें | 

जिओ गीगा फाइबर क्या है