जिओ गीगा फाइबर (Jio Giga Fiber)
रिलायंस कंपनी की 42वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर कंपनी के प्रमुख मुकेश अम्बानी ने वार्षिक बैठक में जिओ गीगा फाइबर के शुभारम्भ के विषय में बड़ी सूचना दी, डिजिटल बाजार के लिए यह घोषणा एक बड़ी उपलब्धि है | साथ ही इसके अंतर्गत मिलने वाली निशुल्क सुविधाएं, प्लान्स तथा ग्राहक शुल्क के विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराई पहले इसका नाम जीओ गीगा फाइबर रखा गया बाद में कंपनी ने इसका नाम बदलकर जिओ फाइबर कर दिया | यह एक ब्रॉडबैंड है जिससे फिक्स्ड लाइन इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा तथा यह एक सेटअप बॉक्स के रूप में है इसके अंतर्गत ग्राहक को 100 MBPS से लेकर 1 GBPS तक की इंटरनेट की स्पीड प्रदान की जाएगी| जिओ फाइबर की सुविधा को 1600 शहरो तक पहुंचाने की योजना थी जिसके अंतर्गत पिछले साल 500 घरो ने जिओ फाइबर की सुविधा का लाभ लिया है अब रिलायंस कंपनी का उद्देश्य 2 करोड़ घरो तक इस सुविधा को पहुंचाने का है | कंपनी के द्वारा इस सुविधा का नाम जियो होम फोन रखा गया है। इस पृष्ठ पर हम आपको “जिओ गीगा फाइबर क्या है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – प्लान और कस्टमर केयर नम्बर” आदि के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे|
जिओ गीगाफाइबर क्या है?
जिओ गीगा फाइबर एक FTTH पर स्थापित सेवा है जिसका पूरा नाम Fiber To The Home है जिसका मतलब यदि आप इंटरनेट की सेवा लेना चाहते है तो आपके घर में एक केबल दिया जायेगा | अभी तक आप जिस कंपनी के केबल की सुविधा का लाभ ले रहे है वो इतनी स्पीड इंटरनेट सुविधा देने योग्य नहीं होते है अन्य केबल की तुलना में आपको फ़ास्ट कनेक्टिविटी के साथ हाई स्पीड भी मिलेगी, गीगा फाइबर के उपभोक्ताओं को कंपनी 1 GBPS तक की स्पीड प्रदान करने वाला इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराएगी इसके अंतर्गत आपको ऑनलाइन गेमिंग, 4k वीडियोस, स्मार्ट होम, वीडियो कालिंग, मल्टी पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, गीगा टीवी आदि सुविधाओं का लाभ प्रदान करेगी |
जिओ गीगाफाइबर प्लान
जिओ फाइबर के उपभोक्ता के लिए 700 से लेकर 10,000 तक प्लान है , उपभोक्ता सुविधानुसार कोई भी प्लान ले सकता है तथा इन प्लान्स को ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम नाम से अलग-अलग श्रेणीयो में बांटा गया है, जियो फाइबर के सभी प्लान में कुछ सुविधाएं समान है जो इस प्रकार है:-
1. सभी जिओ फाइबर प्लान में इंटरनेट डेटा अनलिमिटेड दिया गया है |
2. वॉइस कॉलिंग अनलिमिटेड करने की सुविधा दी गयी है।
3. सभी प्लान्स में टीवी, वीडियो कॉलिंग या कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है।
4. साथ ही जीरो लेटेंसी गेमिंग की सुविधा भी निशुल्क दी गयी है।
5. डिवाइस सिक्योरिटी की सुविधा भी उपलब्ध है|
6. वीआर एक्सपीरियंस और प्रीमियम कंटेंट की सेवा केवल डायमंड, प्लेटिनम और टाइटेनियम प्लान लेने वाले उपभोक्ताओं को ही प्राप्त होगी|
जिओ फाइबर प्लान 2019
मासिक प्लान | ब्रॉन्ज | सिल्वर | गोल्ड | डायमंड | प्लेटिनम | टाइटेनियम |
कीमत | 699 रुपये | 849 रुपये | 1,299 रुपये | 2,499 रुपये | 3,999 रुपये | 8,499 रुपये |
स्पीड | 100 एमबीपीएस | 100 एमबीपीएस | 250 एमबीपीएस | 500 एमबीपीएस | 1 जीबीपीएस | 1 जीबीपीएस |
एफयूपी | 100 जीबी + 50 जीबी | 200 जीबी + 200 जीबी | 500 जीबी + 250 जीबी | 1250 जीबी + 250 जीबी | 2500 जीबी | 5000 जीबी |
जिओ गीगाफाइबर की निशुल्क सुविधाएं
रिलायंस कंपनी जिओ फाइबर उपभोक्ताओं को कनेक्शन के साथ अनेको फ्री सेवाएं उपलब्ध कराएगी, वेलकम ऑफर के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को 10,000 तक का प्लान लेने पर 5,000 रुपये का जियो होम गेटवे और 6,400 रुपये का जियो 4K सेटअप बॉक्स निशुल्क दिया जायेगा साथ ही जियो सिनेमा, जियो सावन और ओटीटी ऐप्स तीन महीने के लिए उपभोक्ताओं को निशुल्क दिया जायेगा | जियो गीगाफाइबर के साथ दिए गए राउटर के माध्यम से उपभोक्ता देशभर में कहीं भी किसी नेटवर्क पर असीमित निशुल्क कॉल कर सकेंगे, जिसके लिए उपभोक्ता को स्वयं लैंडलाइन इक्विपमेंट खरीद कर राउटर से कनेक्ट करना होगा | इसके आलावा जिओ फाइबर से 6 मोबाइल फ़ोन कनेक्ट करके निशुल्क कालिंग की सेवा का लाभ ले पाएंगे|
जिओ गीगा फाइबर के द्वारा इंटरनैशनल कॉलिंग के लिए खास टैरिफ प्लान जारी किया गया है जिसके माध्यम से उपभोक्ता अन्य कम्पनियो की तुलना में 10 गुना कम दरों पर सस्ती कॉल कर सकेंगे तथा 500 के टैरिफ प्लान के अंतर्गत उपभोक्ता अमेरिका और कनाडा में असीमित कॉल कर सकेंगे| प्रिव्यू ऑफर के उपभोक्ताओं को 2 महीनो के लिए निशुल्क जिओ गीगा फाइबर की सुविधा दी जाएगी साथ ही कनेक्शन लेते समय उपभोक्ता के द्वारा जमा किये गए 2500 रुपये कभी भी वापस ले सकता है तथा इसके साथ सेटअप बॉक्स भी दिया जायेगा | जिससे आप जिओ गीगा फाइबर को जोड़कर टीवी पर नेटफ्लिक्स, अमेजन, जियो सिनेमा आदि अप्स को देखने के साथ ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकेंगे तथा आने वाली नयी फिल्मो का पहला शो देखने के लिए ऑफर दिए जायेंगे जिससे आपको नयी फिल्म देखने के लिए सिनेमाहॉल नहीं जाना पड़ेगा और घर पर ही थियेटर की सुविधा प्राप्त हो सकेगी| इस सेटअप बॉक्स में मल्टी प्लेयर गेमिंग की भी विशेषता है जिससे जोड़कर 4 प्लेयर एक साथ गेम खेल सकेंगे, PUBG तथा अन्य गेम बनाये वाली कंपनियों के साथ जिओ फाइबर का टाईअप हो गया है |
699 रुपये (ब्रोंज प्लान)
- 100 Mbps तक की स्पीड
- अनलिमिटेड डेटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा) 3) फ्री वॉइस कॉलिंग
जिओ गीगा फाइबर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले आपको My Jio App या दिए गए लिंक https://gigafiber.jio.com/registration पर जाना होगा|
2. आपके सामने यह पेज खुल कर आएगा |

3. एक बॉक्स आएगा जिसमे आपको नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी सही-सही भरना होगा|
4. जानकारी भरने के बाद आपके पास OTP (One Time Password) आएगा जिसके बाद आपको पता भरना होगा |
5. इसके बाद आपके पास जिओ कंपनी की ओर से एक ई-मेल और एक मैसेज आएगा |
6. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी के इंजीनियर आगे की कार्यवाही करेंगे।
जिओ गीगा फाइबर इंस्टॉलेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जियो कंपनी का इंजीनियर आप को कॉल करके बताये गए समय पर आपके घर आकर राउटर और कनेक्शन को इंस्टॉल कर देगा, इंस्टॉलेशन होने के दो घंटे के अंदर आपका जियो गीगाफाइबर एक्टिवेट हो जाएगा। इंस्टॉलेशन का कोई शुल्क नहीं देना होगा कंपनी की ओर से ये निशुल्क होता है तथा जिओ गीगा फाइबर के साथ आने वाले राउटर के लिए कंपनी को 2500 रूपये जमा करना होता है सिक्योरिटी के तौर पर बाद में ये रकम उपभोक्ता कभी भी वापस ले सकता है|
जिओ गीगा फाइबर निशुल्क नंबर (Tolfree Number)
जिओ गीगा फाइबर के सहायता नंबर 1800-896-9999 पर कॉल करके आप निशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते है समस्या होने पर या जानकारी के लिए सोमवार से रविवार तक किसी भी दिन 24 घंटे में किसी भी समय आप निशुल्क कॉल कर सकते है|