JioPhone Next Booking Online | जिओ नेक्स्ट फ़ोन बुकिंग Release Date, Price List

रिलायंस जिओ नें आखिर अपना पहला 4G स्मार्टफ़ोन Jio Next को लांच कर दिया है | सबसे खास बात यह है कि इस स्मार्टफ़ोन को जियो और दुनिया की फेमस सर्च इंजन कम्पनी गूगल के साथ मिलकर बनाया गया है | Jio Next Smart phone की बुकिंग 28 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है | यदि आप एक स्मार्टफ़ोन खरीदनें के बारें में सोंच रहे है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि आप यह फ़ोन ईएमआई अर्थात किश्तों में आसानी से खरीद सकते हैं |

हालाँकि फ़ोन खरीदते समय सिर्फ आपको 1,999 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी | अगर आप भी Jio Phone Next खरीदना चाहते हैं, तो यहां इस 4G स्मार्टफ़ोन के बारें में पूरी डिटेल दी जा रही है |  जिओ स्मार्टफोन कैसे ख़रीदे (JIO Smart Phone Booking Online Free) इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही इसके फीचर्स, कीमत और EMI के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

जिओ गिलास क्या है

जियो नेक्स्ट स्मार्ट फोनकैसे ख़रीदे(Jio Next Smart phone Buy Online)

जियो और गूगल की साझेदारी से बनाया गया जियो फोन नेक्स्ट अब अब मार्केट में उपलब्ध है | इस स्मार्टफ़ोन को दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कहा जा रहा है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आप इस स्मार्टफोन Jio Next को आप सिर्फ स्टोर पर ही खरीद सकते है |  सबसे खास बात यह है, कि कंपनी इस फोन को खरीदनें वाले ग्राहकों को शानदार स्कीम ऑफर कर रही है | 

आप इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट या व्हॉट्सऐप पर रजिस्ट्रेशन करनें के पश्चात स्टोर से खरीद सकते है | इस फ़ोन को खरीदते समय ग्राहकों को सिर्फ 1999 रुपये का भुगतान करना होगा और शेष धनराशि 18 से 24 माह की किश्तों में देना होगा | यदि हम इस फ़ोन की कीमत की बात करे, तो कम्पनी के मुताबिक इसकी कीमत 6,499 रुपये है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस फ़ोन को खरीदते समय आपको 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस अलग से देनी होगी |

DAC क्या है

जियो नेक्स्ट स्मार्ट फोन खरीदनें का प्रोसेस (Process to Buy Jio Next Phone)

कोई भी ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइटया व्हॉट्सऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्टोर से खरीद सकते हैं, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-

जियो स्मार्ट फोन ऑफिशियल वेबसाइट ऑनलाइन बुकिंग (JIO Smart Phone Booking Online Free)

  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको अपना नाम अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कर Generate OTP पर क्लिक करे |
  • अब आपके मोबाइल पर जियो नेक्स्ट स्मार्ट फोन खरीदनें के लिए  OTP आएगी | जिसे आप अपने नजदीकी Jio Digital Store में जाकर दिखाए |
  • अपना पेमेंट आप्शन सेलेक्ट करे, इसके कुछ दिनों पश्चात आपको Jio Phone Next 4G Smart Phone मिल जायेगा |

जिओ स्मार्ट फ़ोन व्हाट्सअप बुकिंग (Jio Smart Phone Booking by Whatsapp)

व्हाट्सअप द्वारा इस स्मार्टफ़ोन को बुक करनें के लिए आपको सबसे पहले 7018270182 इस नंबर पर Hi लिखकर मैसेज भेजना है | इसके पश्चात आपके फ़ोन पर कम्पनी की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसे कंफर्म करने के पश्चात आपका फोन बुक हो जाएगा | अब आपको अपने नजदीकी स्टोर पर जाकर मेसेज दिखाकर पेमेंट आप्शन को सेलेक्ट करना होगा | इसके कुछ दिनों बाद ही आपको अपना फ़ोन मिल जायेगा | 

जियो नेक्स्ट स्पेसिफिकेशन्स (Jio Next Specifications)

परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 215
प्रोसेसरQuad Core, 1.3 GHz, Cortex A53
डिस्प्ले 5.45 Inches (13.84 Cm)
स्टोरेज32 GB
कैमरा13 MP
फ्रंट कैमरा8 MP
बैटरी3500 MAh
रैम2 GB
वारंटी1 Year Manufacturer Warranty

जिओ गीगा फाइबर क्या है

जियो नेक्स्ट ईएमआई ऑप्शन (Jio Next EMI Option)

जियो फोन नेक्स्ट खरीदनें के लिए कम्पनी नें ग्राहकों के लिए 4 तरह के प्लान पेश किए हैं। इसमें सबसे कम कीमत का प्लान 300 रुपये प्रतिमाह और सबसे महंगा प्लान 600 रुपये प्रतिमाह का है। इसके साथ ही 501 रुपये का प्रोसिंग फी अलग से देनी होगी | आइए विस्तार से  जानते हैं, इन प्लान के बारे में –

ऑलवेज ऑन प्लान (Always on Plan)

ऑलवेज ऑन प्लान कैटिगरी में 2 तरह के ईएमआई आप्शन दिए गये है | जिसमें में पहला 300 रुपये प्रतिमाह और 350 रुपये प्रतिमाह ग्राहकों को देने होंगे | यदि आप 300 रुपये वाले प्लान लेते है, तो इस प्लान के अंतर्गत आपको 300 रुपये प्रतिमाह की किश्त 24 महीने तक देनी होगी | इस प्लान में आपको कॉलिंग के लिए प्रतिमाह 100 मिनट और 5जीबी डेटा मिलेगा | इसी प्रकार यदि आप 350 रुपये का प्लान लेते है, तो इसमें आपको 18 महीने तक किश्ते देनी होंगी | कम्पनी इस प्लान में भी कॉलिंग के लिए 100 मिनट्स और 5जीबी डेटा ऑफर कर रही है |     

लार्ज प्लान (Large Plan)

लार्ज प्लान कैटिगरी में भी 2 प्रकार के 450 रुपये और 500 रुपये के प्लान ऑफर किये गये है | यदि आप 450 रुपये वाले प्लान लेते है, तो इस प्लान में 24 महीने अर्थात 2 वर्ष तक 450 रुपये प्रतिमाह देने होंगे | यदि आप 500 रुपये वाले प्लान लेना चाहते है, तो इस प्लान के अंतर्गत आपको 18 महीने तक 500 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई देनी होंगी | इन दोनों ही प्लान्स में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा |

एक्सएल प्लान (XL Plan)

एक्सएल प्लानकैटिगरी में कम्पनी नें 500 रुपये और 550 रुपये प्रतिमाह ईएमआई शामिल है| यदि आप 500 रुपये वाले प्लान लेते है, तो आपको 2 वर्ष (24 माह) तक 500 रुपये की ईएमआई देनी होंगी | वहीँ यदि आप 550 रुपये वाला प्लान खरीदते है, तो इसके लिए आपको 18 महीने तक ईएमआई देनी होंगी | इन दोनों ही प्लान्स में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा |    

एक्सएलएक्सएल प्लान (XXL Plan)

XXL प्लान में आपको 550 और 600 रुपये प्रतिमाह ईएमआई का आप्शन दिया गया है | यदि हम 550 रुपये वाले प्लान की बात करे, तो इस प्लान में आपको ईएमआई 24 महीने अर्थात 2 वर्ष तक देनी होंगी | वही 600 रुपये वाले प्लान में आपको 18 महीने तक ईएमआई देनी होंगी | इन दोनों कैटिगरी में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 2.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा |  

UP Free Tablet Yojana