आईपीएल क्या है | IPL Full Form in Hindi | आईपीएल विजेता टीम लिस्ट | IPL में कितनी टीमें है

भारत देश में क्रिकेट का खेल बहुत लोकप्रिय है, आज के समय में वृद्ध, युवा तथा बच्चे आनंद के साथ इस खेल को देखते है, प्रतिवर्ष भारत में आईपीएल का आयोजन बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा किया जाता है| आईपीएल (IPL) क्रिकेट का ही रूप है, जो लोगो के मध्य बहुत रोमांच के साथ देखा जाता है, तथा पसंद भी किया जाता है | आईपीएल एक प्रकार का क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमे सभी देशो के खिलाडी भाग लेते है |

सबसे खास बात यह है कि इसमें सभी टीमें भारत की ही होती है | एक ही टीम में बड़े-बड़े खिलाडी एक साथ खेलते हुए दिखाए जाते है | आईपीएल में 20 ओवर्स होते है, इस कम ओवर के खेल में दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते देखना अत्यंत रोमांचकारी होता है | भारत देश का आईपीएल बहुत प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट होने के कारण भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशो में भी देखा जाता है |

विदेशो में आईपीएल को शार्ट के नाम से जाना जाता है, तथा आईपीएल को IPLT 20 के नाम से भी जाना जाता है, देश के करोड़ों लोग इस क्रिकेट को देखना पसंद करते है | यदि आप भी जानना चाहते है कि आईपीएल क्या है (IPL Full Form in Hindi) तथा आईपीएल विजेता टीम लिस्ट और IPL में कितनी टीमें है इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध कराएंगे|

IPL Schedule in Hindi

आईपीएल (IPL) क्या है?(What is IPL)

आईपीएल एक क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2008 में भारत ने किया था | इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष अप्रैल, मई और जून के महीने में किया जाता है, तथा कुछ परिस्थितियों में इसके कार्यक्रम में बदलाव भी किया जा सकता है | इस प्रतियोगिता में अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी, राष्टीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाडी तथा विदेशी खिलाडी सभी साथ में खेलते है, आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में 20 ओवर के मैच खेले जाते हैं |

एक आईपीएल टीम में4 से अधिक विदेशी खिलाडी एक मैच में नहीं खिलाएं जाते हैं, तथा इस टूर्नामेंट में 8 से 10 टीम हिस्सा लेती है|इसके अलावा टीम मालिक अपनी टीम को मजबूत करने के लिए संसार के अच्छे से अच्छे खिलाड़ियों को एक सीमित बजट में खरीदकर अपनी टीम में शामिल करते है|आईपीएल एक मनोरंजन का टूर्नामेंट है, जिसे लोगो द्वारा मनोरंजन के लिए देखा जाता हैं|

आईपीएल का फुलफॉर्म (IPL Full Form in Hindi)

आईपीएल का फुलफॉर्म  “इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Leauge)” होता है, आईपीएल की स्थापना बीसीसीआई  के द्वारा 2008 में हुई थी, बीसीसीआई का फुलफॉर्म  “Board Of Control For Cricket In India”होता है, तथा BCCI को हिंदी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी कहते है | बीसीसीआई दुनिया का सबसे धनी बोर्ड है | आईपीएल को महाकुम्भ तथा टवेंटी- टवेंटी के नाम से भी जाना जाता है |

आईपीएल का इतिहास (IPL History)

जैसा कि अब आप जान चुके है कि आईपीएल की शुरुआत बीसीसीसाई (BCCI) के द्वारा 2008 में हुई थी | आईपीएल का पहला टूर्नामेंट 2008 में खेला गया था, जिसमे राजस्थान रायल्स टीम फाइनल की विजेता बनी थी | इस लीग की नीव पूर्व कमिशनर ललित मोदी के द्वारा रखी गयी थी, 2012  तक इस टूर्नामेंट को डीएलफ के द्वारा स्पोंसर किया गया बाद में 2013 में पेप्सी ने स्पोंसरशिप को अपने अधीनीकरण कर लिया इसके लिए पेप्सी के द्वारा 72 मिलियन धनराशि का भुकतान किया गया था, फिर 2015 में पेप्सी से स्पोंसरशिप चायनीज़  स्मार्टफोन बनाने वाली वीवो कंपनी ने अपने हाथ में ले लिया जो 2 साल के लिए अनुबंधित है |

आईपीएल टीम संधि के नियम

  • आईपीएल टीम में मैच के दौरान सभी इंटरनेशनल नियम लागू होते है, जिसमें 11 खिलाड़ियों को होना मैच के समय मौका मिलता है |
  • विदेशी खिलाड़ियों को अलग कर अंतिम 11 में खिलाड़ियों को जगह बनानी होती है, जिसमें 4 विदेशी खिलाडी और 7 भारतीय खिलाडियों को खिलाते है |
  • वह 19खिलाडी जिन्होंने प्रथम श्रेणी या लिस्ट A  क्रिकेट खेला है, वही खिलाडी आईपीएल टूर्नामेंट खेल सकते है |

फ्री हिट (Free – Hit) का क्या मतलब है

IPL में कितनी टीमें है(IPL Team List)

क्रम संख्यापूरा नामपूरा नाम
1राजस्थान  रॉयल्स (Rajasthan Royals)RR
2किंग्स  XI    पंजाब (Kings XI Punjab)KXIP
3डेल्ही चार्जेर्स  (Delhi Chargers)DC
4कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)KKR
5मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)MI
6रॉयलचैलेंजर्स बंगलोरे (Royal Challengers Banglore)RCB
7सुनरिसेर्सहैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)SRH
8चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)CSK
9लखनऊ (Lucknow)Lucknow
10अहमदाबाद (Ahmedabad)Ahmedabad

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट

वर्षविजेता टीम का नाम
2008राजस्थान  रॉयल्स (Rajasthan Royals)
2009हैदराबाद डेक्कन चार्जेर्स (Hyderabad Deccan Chargers)
2010चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2011चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2012कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2013मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2014कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
2015मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2016सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
2017मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2018चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
2019मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2020मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
2021चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

सुपर ओवर (Super Over) क्या है