Substitute Impact Player Rule In Hindi | इंपैक्ट प्लेयर’ नियम? टीमें कैसे करेंगी इसका उपयोग

हम सभी जानते है कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) है। जो आये दिन मैच के दौरान कोई न कोई नया रोमांचल नियमो को लांच करती ही रहती है। आपको बता दे कि एक ऐसा ही नियम बीसीसीआई आईपीएल के लिए लेन वाला है। जिसका नाम सब्‍स्‍टीट्यूट इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर रूल (Substitute Impact Player Rule) है। इस नियम के लागू होने के अंतर्गत आईपीएल मैच में 11 की जगह 15 खिलाड़ी मैच खेलने योग्‍य होंगे।आज हम आपको Substitute Impact Player IPl Rule बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Free IPL Live Kaise Dekhe 2023

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम 2023

बीसीसीआई द्वारा बहुत जल्द Impact Player IPl Rule की टेस्टिंग शुरू वाली है। आपको बता दे कि , सबसे पहले नियम की टेस्टिंग घरेलू क्रिकेट में की जाएगी। सबसे पहले यह 11 अक्‍टूबर से शुरू होने वाली टी-20 सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में लागू किया जा सकता है। वर्ष 2023 में आईपीएल बोर्ड ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का आगाज़ किया है, इसके तहत अब टीम में 11 की जगह 15 खिलाडी हिस्सा ले सकेगे जिनमे पन्द्रवा खिलाडी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम को ज्वाइन करेगा, जिसे टीम अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकती है। जानकारी के मुताबिक ऐसा ही एक नियम ऑस्‍ट्रेलिया के टूर्नामेंट बिग बैश लीग में भी एक्‍स फैक्‍टर के नाम से लागू है।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कब हुआ था

BCCI ने एक शोर्ट ट्रायल के रूप में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का Use डोमेस्टिक क्रिकेट सीरीज सैयद मुश्ताक अली टी20 में किया गया था | यह नियम सबसे पहले दिल्ली की टीम ने ईस्तमाल किया था

Substitute Impact Player नियम कैसा होगा

  • इस नियम के अनुसार, टीम के कप्‍तान को टॉस के दौरान अपनी प्‍लेइंग-11 तो बतानी है, लेकिन इसके साथ में 4 उन खिलाडि़यों के नाम भी बताने होंगे जो मैच में सब्स्टिट्यूट होंगे। इन चार खिलाडि़यों में से किसी एक खिलाड़ी को Substitute Impact Player Rule के तहत प्‍लेइंग-11 में शामिल किसी खिलाड़ी से रिप्‍लेस किया जा सकेगा।
  • Substitute Impact Player Rule के तहत जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा, वही आगे मैच खेल सकेगा। प्‍लेइंग-11 से बाहर किया गया खिलाड़ी इसके बाद मैच नहीं खेल पाएगा। उससे फील्डिंग भी नहीं कराई जाएगी। वहीं ब्रेक के समय पर भी उस प्लेयर के उसे नहीं किया जा सकेगा।
  • टीमों को इस नियम का एक लाभ जरूर होगा। दरअसल यदि कोई टीम इस नियम के तहत किसी गेंदबाज को टीम में शामिल करती है तो वह खिलाड़ी अपने पूरे चार ओवर गेंदबाजी कर सकेगा। प्‍लेइंग-11 से बाहर हुए खिलाड़ी ने पहले कितने ओवर गेंदबाजी की थी, इसका उस इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • यहां टीम, कैप्‍टन और प्रबंधन को इस बात का ख़ास ख़याल जरूर रखना ज़रूरी है, क्योकि इस नियम का इस्‍तेमाल करने से पहले उन्‍हें फील्‍ड पर मौजूद अंपायर और चौथे अंपायर को इसकी सूचना देनी होगी।
  • बीसीसीआई के Substitute Impact Player Rule के अनुसार, मैच की दोनों पारियों के दौरान 14वें ओवर से पहले इस नियम का प्रयोग किया जा सकेगा। 14 ओवर के बाद कोई भी टीम नियम का प्रयोग नहीं कर पाएगी।