फ्री हिट (Free – Hit) क्या है | क्रिकेट में फ्री हिट के नियम

क्रिकेट में फ्री हिट (Free – Hit) के नियम की पूरी जानकारी

क्रिकेट का खेल भारत देश के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशो में भी पसंद किया जाता है| राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट का खेल बहुत लोकप्रिय है, युवा वर्ग के मध्य यह खेल बहुत अधिक पसंद किया जाता है क्योकि यह रोमांचक तथा बहुत प्रसिद्ध खेल है, क्रिकेट खेल का प्रारंभ 16वी सताब्दी से हुआ था तथा पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आईसीसी के द्वारा 19वी शताब्दी में आयोजित किया गया था क्रिकेट खेल के जन्मदाता के रूप में इंग्लैंड देश को जाना जाता है|

राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर तीन प्रकार से क्रिकेट खेल का आयोजन होता हैं, पहला टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket), दूसरा एक दिवसीय (One Day Cricket) क्रिकेट मैच तथा तीसरा  20-20 यानि टी टवेंटी (T20) क्रिकेट  मैच| क्रिकेट मैच में बल्लेबाज को आउट करने के लिए कई प्रकार की बॉल का प्रयोग किया जाता है जैसे बोल्ड, कैच, रन आउट, हिट विकेट, LBW आउट आदि| क्रिकेट मैच में नो बाल का भी एक नियम होता है,  जिसके बाद एक बाल और फेकी जाती है जिसे फ्री हिट कहते है यहाँ पर आपको फ्री हिट (Free – Hit) का क्या मतलब है, क्रिकेट में फ्री हिट के नियम की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है |

सुपर ओवर (Super Over) क्या है

क्रिकेट में फ्री हिट के नियम

नो बॉल के बाद जो बॉल बल्लेबाज के लिए फेकी जाती है उसे फ्री हिट (Free – Hit) बॉल कहते है, इस बॉल पर बल्लेबाज को आउट करने का नियम रन आउट ही लागू हो सकता है| गेंदबाज़ के लिए नो बॉल के बाद बल्लेबाज को आउट करने का कोई और नियम नही होता है| लाइन के आगे पैर निकलना हो या निश्चित सीमा से ज्यादा (30 गज) बाहर आना इस नियम के अंतर्गत प्रत्येक प्रकार की नो बॉल मानी जाती है|

1. पहला नियम (First Rule)

बल्लेबाज को फ्री हिट गेंद पर रन आउट के अलावा किसी दूसरे नियम से आउट नहीं किया जा सकता, इसलिए बल्लेबाज फ्रीहिट पर खुलकर खेलने के साथ ही एक बेहतरीन शॉट लगनें की कोशिश करता है, लेकिन यदि बड़ा शॉट ना लगे तो वह दौड़ कर भी रन लेता है तो इसी दौरान फ्री हिट में बल्लेबाज को रन आउट किया जा सकता है । 

2. दूसरा नियम (Second Rule)

बल्लेबाज को फ्री हिट पर आउट करने का दूसरा नियम  Hit the ball twice है | आईसीसी के नियमों के मुताबिक एक बल्लेबाज गेंद को सिर्फ एक बार ही हिट कर सकता है, यदि फ्री हिट वाली गेंद को बल्लेबाज दोबारा हिट करता है अथवा दो बार मारने की कोशिश करता है उसे फ्री हिट पर भी आउट दिया जाएगा । 

3. तीसरा नियम (Third Rule)

बल्लेबाज को फ्री हिट गेंद पर Obstructing the field नियम के अंतर्गत भी आउट करार दिया जा सकता है । इस नियम के मुताबिक यदि बल्लेबाज किसी खिलाड़ी के फील्डिंग करने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करता है, तो उसे आउट करार दे दिया जाएगा ।

डीआरएस (DRS) क्या होता है

फ्री हिट आउट का नियम (Rule of Free Hit Ball)

फ्री हिट बॉल के अंतर्गत तीन तरीके है जिसके द्वारा बल्लेबाज को आउट किया जा सकता है वह इस प्रकार है:-

  • फ्री हिट के द्वारा आउट करने का नियम रन आउट का है यह आउट करने का सबसे अधिक मान्य नियम है| दो अन्य नियम के अंतर्गत बल्लेबाज को डिसमिसल  किया जा सकता है जिससे बल्लेबाज को वापस पवेलियन भेजा जा सकता है|
  • हिट दा बॉल ट्वाइस (Hit The Ball twice) का नियम है, इस नियम के अंतर्गत बल्लेबाज के द्वारा गेंद को केवल एक बार हिट करना होता है यदि बल्लेबाज उसे दुबारा हिट करता है तो उसे आउट माना जाता है|
  • फ्री हिट बॉल के अंतर्गत बल्लेबाज को Obstructing the field नियम के अंतर्गत आउट किया जा सकता है| इस नियम के अनुसार बल्लेबाज के द्वारा क्षेत्ररक्षण में रूकावट उत्पन्न करने की अवस्था में भी आउट कर दिया जाता है|

क्रिकेट में मुख्य रूप से आउट होने के प्रकार (Types Of Out  in Cricket)

1.बोल्ड (Bold) 

जब किसी गेंदबाज द्वारा फेंकी गयी गेंद सीधे स्टंप पर गिरती हैं और बल्लियाँ गिर जाती हैं उसे बोल्ड कहते हैं, और यदि गेंद टकराने पर बल्लियाँ नहीं गिरती है या नहीं हिलती है तो ऐसी स्थिति में बैट्समैन को बोल्ड नहीं मन जाता है |

2.कैच आउट (Catch Out)

यदि किसी बैट्समैन नें गेंद को हवा में मारा और बिना टप्पा खाये उसे फील्डर ने पकड़ लिया तो उसे कैच आउट कहते हैं | 

3.लेग बिफोर विकेट (Leg Before Wicket- LBW)

जब किसी बॉलर द्वारा बॉलिंग के दौरान फेकी गयी बॉल बल्लेबाज के पैर से टकराती हैं लेकिन जब ऐसा लगे की बॉल यदि पैर से ना टकराती तो विकेट पर लग सकती थी उस समय एलबीडबल्यू आउट दिया जाता है |

4.रन आउट (Run Out)

जब बल्लेबाज रन के लिए विकेट के बीच दौड़ते हैं तब अगर बॉल किसी भी फील्डर ने पकड़ ली और बल्लेबाज के विकेट तक पहुँचने से पहले विकेट को हिट कर दिया तब उसे रन आउट माना जाता हैं | 

5.हिट विकेट (Hit Wicket)

बल्लेबाज की गलती से गिरनें वाले विकेट को हिट विकेट कहा जाता है |  

6.गेंद दो बार मारना (Hitting Ball Two Times By Batsma

इस तरह से फ्री – हिट (Free – Hit) बाल के नियम से क्रिकेट में रोमांच और अधिक बढ़ जाता है, और मैच के दौरान इससे उतार – चढ़ाव देखने को मिलता है | इस जानकारी के उपरांत आपको फ्री हिट (Free – Hit) बाल के नियम के बारे में जानने में मदद मिलेगी |

आईपीएल क्या है