क्रिकेट में फ्री हिट (Free – Hit) के नियम की पूरी जानकारी
क्रिकेट का खेल भारत देश के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशो में भी पसंद किया जाता है| राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट का खेल बहुत लोकप्रिय है, युवा वर्ग के मध्य यह खेल बहुत अधिक पसंद किया जाता है क्योकि यह रोमांचक तथा बहुत प्रसिद्ध खेल है, क्रिकेट खेल का प्रारंभ 16वी सताब्दी से हुआ था तथा पहला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आईसीसी के द्वारा 19वी शताब्दी में आयोजित किया गया था क्रिकेट खेल के जन्मदाता के रूप में इंग्लैंड देश को जाना जाता है|

राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर तीन प्रकार से क्रिकेट खेल का आयोजन होता हैं, पहला टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket), दूसरा एक दिवसीय (One Day Cricket) क्रिकेट मैच तथा तीसरा 20-20 यानि टी टवेंटी (T20) क्रिकेट मैच| क्रिकेट मैच में बल्लेबाज को आउट करने के लिए कई प्रकार की बॉल का प्रयोग किया जाता है जैसे बोल्ड, कैच, रन आउट, हिट विकेट, LBW आउट आदि| क्रिकेट मैच में नो बाल का भी एक नियम होता है, जिसके बाद एक बाल और फेकी जाती है जिसे फ्री हिट कहते है यहाँ पर आपको फ्री हिट (Free – Hit) का क्या मतलब है, क्रिकेट में फ्री हिट के नियम की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है |
क्रिकेट में फ्री हिट के नियम
नो बॉल के बाद जो बॉल बल्लेबाज के लिए फेकी जाती है उसे फ्री हिट (Free – Hit) बॉल कहते है, इस बॉल पर बल्लेबाज को आउट करने का नियम रन आउट ही लागू हो सकता है| गेंदबाज़ के लिए नो बॉल के बाद बल्लेबाज को आउट करने का कोई और नियम नही होता है| लाइन के आगे पैर निकलना हो या निश्चित सीमा से ज्यादा (30 गज) बाहर आना इस नियम के अंतर्गत प्रत्येक प्रकार की नो बॉल मानी जाती है|
इसके अलावा इसमें अतरिक्त उछाल नियम के बाहर की बाल या फिर किसी प्लेयर के नियम बाहर लगे फील्ड पर लगा होने पर नो बाल (No – Ball) का नियम लग जाता है, जिसके बाद बैट्समैन को फ्री हिट (Free – Hit) मिलती है | क्रिकेट मैच के अंतर्गत फ्री हिट बॉल का नियम सन 2015 से आईसीसी के द्वारा लागू किया गया इसका प्रयोग अंतराष्ट्रीय एक दिवसीय तथा ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में किया जाता है |जिसके अंतर्गत दोनों टीम में दस-दस खिलाडी थे|
फ्री हिट आउट का नियम (Rule of Free Hit Ball)
फ्री हिट बॉल के अंतर्गत तीन तरीके है जिसके द्वारा बल्लेबाज को आउट किया जा सकता है वह इस प्रकार है:-
- फ्री हिट के द्वारा आउट करने का नियम रन आउट का है यह आउट करने का सबसे अधिक मान्य नियम है| दो अन्य नियम के अंतर्गत बल्लेबाज को डिसमिसल किया जा सकता है जिससे बल्लेबाज को वापस पवेलियन भेजा जा सकता है|
- हिट दा बॉल ट्वाइस (Hit The Ball twice) का नियम है, इस नियम के अंतर्गत बल्लेबाज के द्वारा गेंद को केवल एक बार हिट करना होता है यदि बल्लेबाज उसे दुबारा हिट करता है तो उसे आउट माना जाता है|
- फ्री हिट बॉल के अंतर्गत बल्लेबाज को Obstructing the field नियम के अंतर्गत आउट किया जा सकता है| इस नियम के अनुसार बल्लेबाज के द्वारा क्षेत्ररक्षण में रूकावट उत्पन्न करने की अवस्था में भी आउट कर दिया जाता है|
इस तरह से फ्री – हिट (Free – Hit) बाल के नियम से क्रिकेट में रोमांच और अधिक बढ़ जाता है, और मैच के दौरान इससे उतार – चढ़ाव देखने को मिलता है | इस जानकारी के उपरांत आपको फ्री हिट (Free – Hit) बाल के नियम के बारे में जानने में मदद मिलेगी |
आईपीएल (IPL) लेटेस्ट शेडूएल हिंदी में