जैसे भारत के अन्य राज्यों में भूलेख विवरण को ऑनलाइन देखा जा सकता है वैसे ही भूलेख झारखंड पोर्टल पर भी प्रदेश की जनता अपनी जमीन सम्बंधित सभी जानकारी जैसे खसरा खतौनी भू नक्शा आदि का विवरण ऑनलाइन देख सकती है , इस से पहले किसानो आदि को अपनी जमीन सम्बंधित जानकारी को जानने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे , परन्तु अब ऑनलाइन देखना आसान हो जायेगा |
इस के अलावा आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़कर झारखंड भूलेख खसरा , खतौनी पोर्टल का उद्देश्य , लाभ , पात्रता , महत्वपूर्ण दस्तावेज , विशेषताओं आदि से सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं ।तो अगर आप जानना चाहते है कि यह सब कार्य कैसे होगा एवं कैसे जानकारी प्राप्त की जाएगी तो इस Jharkhand Jharbhoomi Portal 2023 लेख को पूरा पढ़े ।
Jharkhand Jhar Bhoomi Portal 2023
जमीनों से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी घर बैठे देखने के लिए झारखंड राज्य सरकार ने एक पोर्टल का शुभारंभ किया है जिस का लिंक निन्म है ।http://jharbhoomi.jharkhand.gov.in इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोगों को जमीन से सम्बंधित हर जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाया करेगी ।इस Jharkhand Jhar Bhoomi Portal 2023 की शुरुआत झारखंड राज्य सरकार ने जमीनो के रिकॉर्ड को ऑनलाइन एवं कम्प्यूटरीकृत करने के उद्देश्य से की है । आइये आगे जानते हैं कि घर बैठे कैसे झारखंड राज्य की जनता झारभूमि भूलेख को अपने घर पर ही ऑनलाइन देख सकते है
झारखंड भूलेख खसरा खतौनी 2023 झारखंड सरकार द्वारा भूमि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी राज्य की जनता के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराने हेतू झारभूमि पोर्टल को शुरू किया गया है ।राज्य सरकार द्वारा बनाये गए इस पोर्टल की मदद से राज्य का कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि से सम्बंधित पूरा का पूरा ब्यौरा या जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है ।तथा किसी भी व्यक्ति को इस के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही काटने पढेंगे ।इस कार्य को करने के लिए न किसी नागरिक का अधिक समय बर्बाद होगा न किसी नागरिक का पैसा बर्बाद होगा एवं कार्य प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी ।झारखंड सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से Jharkhand Jhar Bhoomi Portal 2023पर सारा रिकॉर्ड कम्यूटरराइज़्ड हो जायेगा तथा भूलेख की प्रतिदिन की गतिविधियों को एक ही पोर्टल में व्यवस्थित किया जा सकेगा ।
Jharkhand Jhar Bhoomi Portal 2023 पोर्टल का उद्देश्य
आज समाज की हर एक चीज़ में डिजिटकरण हो गया है ।यही कारण है कि भारत सरकार से लेकर हर राज्य की सरकारों ने अपने अपने राज्य में हर कार्य के लिए पोर्टल शुरू किए है ।भूमि से सम्बंधित पोर्टल भी अलग अलग राज्य में आ चुके है जैसे यूपी भू नक्शा,उत्तर प्रदेश भू पोर्टल, मध्य प्रदेश भूलेख , मध्य प्रदेश भू नक्शा पोर्टल ।इसी को देखते हुए झारखंड सरकार ने भी झारखंड भू नक्शा , झारखंड भूलेख , शुरू कर दिया है ।सरकार ने इस पोर्टल को अपने राज्य के नागरिकों की सहायता के लिए बनाया है ।
ताकि उनके राज्य के किसानों एवं नागरिकों को कोई समस्या भू संबंधी अभिलेख देखने में या समझने में ना हो इस पोर्टल के माध्यम से राज्य का कोई भी किसान कोई भी नागरिक अपनी भूमि से संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन देख सकता है और मालिकाना हक जता सकता है क्योंकि इस पोर्टल पर हर एक जानकारी बिल्कुल सही दी जाती है ।जब तक झारखंड भूलेख भूलेख पोर्टल की शुरुआत नही हुई थी तब तक राज्य के नागरिकों को जमाबंदी , खसरा , खतौनी , भूमि का नक्शा आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए परवरखाने जाना पड़ता था ओर इस से समय और पैसा दोनों खर्च होते थे ।परन्तु अब झारखंड भूलेख भूलेख पोर्टल के माध्यम से यह कार्य घर बैठे सरलतापूर्वक किया जाने लगा है ।
Jharkhand Jhar Bhoomi Portal 2023के मुख्य तथ्य
- आज अगर ध्यान दिया जाये तो लगभग हर कार्य ऑनलाइन होता जा रहा है इसी तरह अब सरकारी या गैर सरकारी अथवा सरकारी विभाग या कोई भी महत्वपूर्ण योजनाएं तथा सारी सुविधाएँ भी ऑनलाइन हो गई है ।तो इन सभी सुविधाओं आदि को सरकार द्वारा संचालित पोर्टल एवं वेबसाइट इत्यादि के माध्यम से जनता तक पहुचाया जा रहा है ।
- इसी प्रकार भारत की झारखण्ड सरकार द्वारा सभी भूलेख,खाता खतौनी सम्बन्धी सभी जानकारियां भी ऑनलाइन कर दी गई है ।
- कार्य को ऑनलाइन लाने का उद्देश्य इतना है कि आम नागरिकों तक सरकारी जानकारी पहुँच सकें ।
- ताकि इसका उपयोग कोई भी आम नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी सरलता से कर सके।
- सब जानकारी ऑनलाइन होने से आम नागरिकों को पहले की तरह तहसील के बार बार चक्कर नही लगाने पड़ेंगे और जनता को सरकारी तहसील आदि में होने वाले भ्रष्टाचार की समस्या आदि भी कम देखने को मिलेगी ।
पोर्टल से होने वाले लाभ
- झारखंड भूलेख पोर्टल के यूँ तो बहुत से लाभ हैं परन्तु हम जनता को Jhar Bhoomi Portal के कुछ मुख्य लाभो की जानकारी इस लेख में देंगे ।
- झारखण्ड भूमि पोर्टल के माध्यम से अब झारखंड राज्य के नागरिक अपने घर बैठे ही अपने जमीन से सम्बंधित कोई भी जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे ।
- इस से पहले काफी लोगों को अपनी जमीन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पडते थे ।जिससे प्रदेश की जनता के समय और धन दोनो की बर्बादी हुआ करती थी।परन्तु इस पोर्टल के शुरू होने मात्र से नागरिको के समय और धन दोनो की बचत होगी ।
- अब कोई भी किसान इस एक ही पोर्टल से अपने जमीन से सम्बन्धित भूलेख खसरा खतौनी आदि ऑनलाइन ही इस पोर्टल के माध्यम से न केवल देख सकते है बल्कि डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
- इस के पोर्टल के माध्यम से झारखंड भूमि भूलेख में राज्य के नागरिकों द्वारा मालिकाना हक भी जमा किया जा सकता है ।
- राज्य के नागरिक भूमि से सम्बंधित जमाबंदी , खसरा , खतौनी , भूमि का नक्शा आदि इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
- यह पोर्टल लोगो को आत्मनिर्भर व डिजिटल बना रहा है तथा Jharbhoomi online portal के माध्यम से Digital India जैसे Project को बढ़ावा भी मिल रहा है साथ ही प्रदेश की जनता के लिए भी काफी आसानी इस पोर्टल के आने से हो गई है ।
झारभूमि पोर्टल पर रजिस्टर II के रूप में पंजीकरण कैसे करें?
- सबसे पहले आपको झारखंड की वेबसाइट पर जाना होगा।

- वेबसाइट पर आपको अपने बायीं ओर दिए गए विकल्पों में से खाता एवं रजिस्टर -II देखें के के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलेगा।
- यहाँ से आपको ‘रजिस्टर II’‘ के ऑप्शन को चुन लेना है।
- अब आपको अपने जिले ,अंचल नाम ,हल्का नाम ,मेजा नाम ,खाता संख्या ,किस्म जमीन और सुरक्षा कोड दर्ज कर रजिस्टर 2 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप रजिस्टर 2 के रूप में पंजीकरण कर सकेंगे।