भारत के प्रमुख बांध | Bharat ke Pramukh Bandh की सूची इन हिंदी

भारत में बाँध के बिना पानी से सम्बंधित किसी भी बड़े कार्य को करना असंभव होता है, क्योंकि यदि किसान खेतों में कपानी का इस्तेमाल करते है, तो उन्हें अपने खेतों के लिए बाँध लगाना ही पड़ता है | इसी तरह नदियों के जल प्रवाह को रोकने के लिए भी बांध लगाने की आवश्यकता होती है | इसलिए भारत में बांधों का अत्याधिक महत्व होता है |

यदि आपको भारत के प्रमुख बांधों के विषय से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप बांधों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते है, तो इस लेख में आपको भारत के प्रमुख बांधों की सूची (डाउनलोड पीडीएफ) | Indian Dams List in Hindi | भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है ? इसकी पूरी जानकरी प्रदान की जा रही है | 

भारत के प्रमुख नदियां कौन कौन सी हैं 

भारत के प्रमुख बांधों की सूची (डाउनलोड पीडीएफ) ( Indian Dams List in Hindi )

क्र. सं.बांध परियोजनानदी का नामराज्य का नाम
1.टिहरी बांधभागीरथी नदीउत्तराखंड
2.हीराकुंड बांधमहानदीउड़ीसा
3.सरदार सरोवर बांधनर्मदा नदीगुजरात
4.फरक्का बांध परियोजनाहुगली नदीपश्चिम बंगाल
5.उरी बांधझेलम नदीजम्मू कश्मीर
6.दुलहस्ते बांधचिनाब नदीजम्मू कश्मीर
7.सलाल बांध परियोजनाचिनाब नदीजम्मू कश्मीर
8.बगलिहार बांधचिनाब नदीजम्मू कश्मीर
9.रणजीत सागर बांध (थीन बांध)रावी नदीजम्मू-कश्मीर और पंजाब
10.भाखड़ा नांगल बांधसतलज नदीहिमाचल प्रदेश और पंजाब
11.पोंग बांधव्यास नदीहिमाचल प्रदेश
12.नाथपा झाकड़ी बांधसतलज नदीहिमाचल प्रदेश
13.धौलीगंगा बांधधौली गंगा नदीउत्तराखंड
14.रिहंद बांधरिहंद नदीउत्तर प्रदेश
15.रानी लक्ष्मीबाई (राजघाट बांध)बेतवा नदीउत्तर प्रदेश
16.माताटीला बांधबेतवा नदीउत्तर प्रदेश
17.मैथन बांधबराकर नदीझारखंड
18.तिलैया बांधबराकर नदीझारखंड
19.पंचेत बांधदामोदर नदीझारखंड
20.मयूराक्षी बांध परियोजनामयूराक्षी नदीपश्चिम बंगाल
21.बीसलपुर बांधबनास नदीराजस्थान
22.माही बजाज सागरमाही नदीराजस्थान
23.राणा प्रताप सागर बांधचंबल नदीराजस्थान
24.जवाहर सागर बांधचंबल नदीराजस्थान
25.गांधी सागर बांधचंबल नदीमध्य प्रदेश
26.इंदिरा सागर बांधनर्मदा नदीमध्य प्रदेश
27.ओंकारेश्वर बांध परियोजनानर्मदा नदीमध्य प्रदेश
28.उकाई बांधतापी नदीगुजरात
29.काकरापार बांधतापी नदीगुजरात
30.कोयना बांधकोएना नदीमहाराष्ट्र
31.उजनी बांधभीमा नदीमहाराष्ट्र
32.जायकवाडी बांधगोदावरी नदीमहाराष्ट्र
33.कृष्णा राजा सागर बांधकावेरी नदीकर्नाटक
34.शिवसमुद्रम बांध परियोजनाकावेरी नदीकर्नाटक
35.अलमाटी बांधकृष्णा नदीकर्नाटक
36.तुंगभद्रा बांधतुंगभद्रा नदीकर्नाटक
37.नागार्जुन सागर बांधकृष्णा नदीतेलंगाना
38.पोचमपाद बांध (श्रीराम सागर प्रोजेक्ट)गोदावरी नदीतेलंगाना
39.श्रीशैलम बांधकृष्णा नदीआंध्र प्रदेश
40.सोमासिला बांधपेन्नार नदीआंध्र प्रदेश
41.इडुक्की बांधपेरियार नदीकेरल
42.मुल्लापेरियार बांधपेरियार नदीकेरल
43.बनसुरा सागर बांधकाबिनी नदीकेरल
44.मेट्टूर बांधकावेरी नदीतमिल नाडु
45.कल्लनाई बांधकावेरी नदीतमिल नाडु

भारत का सबसे बड़ा बांध (India’s largest dam) 

टिहरी बांध भारत का सबसे बड़े बांध के रूप में प्रचलित है। यह बाँध मुख्य रूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल नामक जिले में स्थित है | इस बाँध की  ऊंचाई 260.5  मीटर है । यह भारत का एक ऐसा बांध है, जो बांधों की अपेक्षा में भारत का सबसे बड़ा बाँध कहा जाता है | टिहरी बांध  को स्वामी रामतीर्थ सागर के नाम से भी जाना जाता है |  

भारत के पर्वतों के नाम सूंची 

भारत के कुछ प्रमुख बाँध (Some major dams of India) 

टिहरी बांध, उत्तराखंड (Tiharee Bandh) 

टिहरी बांध भारत के लिए किसी मिशाल से कम नहीं है, क्योंकि इस बाँध का नाम भारत में सबसे पहले लिया जाता है यह भारत का सबसे बड़ा और ऊँचा बांध है | इस बाँध की उंचाई 260.5 मीटर है । इस बांध का निर्माण करते समय लगभग 1 बिलियन डॉलर की लागत लगाई गई थी । इस बाँध का निर्माण भागीरथी नदी पर करवाया गया है | इसलिए इस बाँध में प्रमुख रूप से 1,000 मेगावाट ( 1,300,000 अश्वशक्ति ) हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी उत्पादन की क्षमता है ।

ऊंचाई260 मीटर
लंबाई575 मीटर
नदीभागीरथी नदी
स्थानउत्तराखंड
स्थापित क्षमता1,000MW
प्रकारअर्थ एंड रॉकफिल

भाखड़ा नांगल बांध ,हिमाचल प्रदेश ( Bhakhada Nangal Bandh ) 

भाखड़ा नांगल बांध भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध कहा जाता है | इस बाँध की उंचाई 226 मीटर है | यह बाँध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सतलज नदी के ऊपर स्थित है और वहीं पर एक दूसरा बांध भी मौजूद है, जो इस बाँध से थोड़ा नीचे स्थित है , जो नांगल बांध से प्रचलित है । इसलिए इन दोनों बांधों के नाम को एक साथ जोड़कर भाखड़ा – नांगल बांध के रूप में प्रचलित कर दिया गया है । इस बाँध को वर्ष 1963 में बनाया गया था, जिसमें लगभग रु 245.28 करोड़ रु की लागत लगाई गई थी । भाखड़ा – नांगल बांध तीन राज्य सरकारों का – राजस्थान , हरियाणा और पंजाब का एक संयुक्त उद्यम के रूप में भी जाना जाता है | 

ऊंचाई226  मीटर
लंबाई520  मीटर
नदीसतलज नदी
स्थानहिमाचल प्रदेश और पंजाब
स्थापित क्षमता1,325 MW
प्रकारठोस गुरुत्वाकर्षण

सरदार सरोवर बांध , गुजरात (Sardar Sarovar Bandh) 

सरदार सरोवर बांध के बारे में भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वी पटेल ने विचार-विमर्श कर चर्चा में लाये थे । इसके बाद 5 अप्रैल , 1961 में पंडित  जवाहरलाल नेहरू ने इस बांध की नींव रखने का फैसला किया था । फिर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने 67 वें जन्मदिन पर सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन करने के लिए कार्यक्रम को आयोजित किया और उद्घाटन को सम्पन्न किया  |

ऊंचाई163 मीटर
लंबाई1,210 मीटर
नदीनर्मदा नदी
स्थानगुजरात
स्थापित क्षमता1,450MW
प्रकारग्रेविटी बांध

हीराकुंड बांध, ओडिशा (Heerakund Bandh) 

यह बांध ओडिशा में स्थित है, जो महानदी नदी पर 60.96 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है । इस बाँध का निर्माण 1957 में  किया गया था, जो लगभग 1.01 बिलियन लागत के साथ तैयार किया गया था |  

ऊंचाई60.96 मीटर
लंबाई25.8 किलोमीटर
नदीमहानदी नदी
स्थानओडिशा
स्थापित क्षमता307.5 MW
प्रकारकम्पोजिट बांध

नागार्जुनसागर बांध , तेलंगाना ( Nagarjunsagar Bandh ) 

नागार्जुनसागर बांध तेलंगाना में स्थित है, जो मुख्य रूप से कृष्णा नदी पर बनाया गया है | इस बाँध को बनाने में   लगभग 1300 करोड़ रुपये की लागत लगी थी | 

ऊंचाई124 मीटर
लंबाई1,450 मीटर
नदीकृष्णा नदी
स्थानतेलंगाना
स्थापित क्षमता816  MW
प्रकारचिनाई बांध

भारत के कितने पड़ोसी देश हैं