राशन कार्ड क्या है | ऑनलाइन आवेदन कैसे करे Ration Card सूची में नाम कैसे देखे,

राशन कार्ड (Ration Card) सूची में नाम देखे

राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जानें वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, जो नागरिक की पहचान और आवासीय पते को प्रमाणित करनें का भी कार्य करता है| राशन कार्ड हर राज्‍य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार अपने नागरिकों को जारी किया जाता है। सामान्‍यत: सरकार राशन कार्ड को मुख्य रूप से गरीबी रेखा से ऊपर (APL), गरीबी रेखा से नीचे BPL और अन्‍त्‍योदय (सबसे गरीब परिवार के लिए) परिवार को जारी करती है।

राशन कार्ड की सहायता से देश के निर्धन नागरिको को बहुत ही कम दामों में खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है| राशन कार्ड क्या है, Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? इसके बारें में यहाँ आपको पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है|

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड क्या है

राशन कार्ड क्या है (What Is Ration Card)

भारत में रहनें वाला प्रत्येक भारतीय नागरिक राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है|  वर्तमान में अलग-अलग राज्य सरकार की तरफ से राशन कार्ड को लेकर अलग-अलग फॉर्म जारी किए जाते हैं। राशन कार्ड की सहायता से भारत के आम नागरिक उचित मूल्‍य में सरकारी राशन की दुकानों से राशन प्राप्त कर सकते है| हालाँकि सभी राज्य सरकार की तरफ से इनकम को लेकर एक सीमा निर्धारित की गई है। निर्धारित सीमा से अधिक आय करने वाले राशन कार्ड पर सब्सिडी वाला राशन नहीं खरीद सकते । 

Stаtе Gоvеrnmеntѕ इन Rаtiоn Cаrdѕ को ख़ास तोर से Abоvе Pоvеrtу Line, Bеlоw Poverty Line और Antуоdауа families को प्रदान करती हैं  जब आप किसी government की service के लिए apply कर रहे हों, तो आप अपने Rаtiоn Cаrd को एक proof оf idеntifiсаtiоn के तोर से प्रदान कर सकते हैं ।  

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं 

राशन कार्ड के प्रकार (Types Of Ration Card)

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) लागू होने से पहले राशन कार्ड 3 कैटेगरी में विभाजित किया गया था, जो कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्‍य सरकार द्वारा जारी किया जाता था।

1.बीपीएल राशन कार्ड (BPL)

 यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किए गए। इस कार्ड का लाभ उठाने वाले परिवारों को 25-35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलता था। बता दें कि इस कार्ड का लाभार्थी वही व्यक्ति बन सकता है, जिसकी आय 27,000 रूपए प्रति वर्ष हो।

2.एपीएल राशन कार्ड (APL)

यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को दिए जाते थे, जिसके अंतर्गत इन परिवारों को 15 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता था।

3.अंत्‍योदक राशन कार्ड (AAY)

अंत्योदय राशन कार्ड गरीब से गरीब परिवारों को जारी किए गए थे। इन परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होता था।

UP Ration Card Status

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत राशन कार्ड दो प्रकार के हैं-

1.प्राथमिकता राशन कार्ड

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले परिवारो को प्राथमिकता वाले राशन कार्ड जारी किये जाते है| सरकार इस कार्ड की श्रेणी में आने वाले सभी घरों के हर सदस्य को 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराती है।

2.अंत्योदय राशन कार्ड (AAY)

ऐसे परिवार जो गरीब से गरीब होते है, उन्हें अंत्योदय राशन कार्ड जारी किया जाता है| इस कार्ड के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार द्वारा 35 किलोग्राम अनाज उपलब्ध कराया जाता है।

Ration Card के use

  • Ration Cards का सबसे महत्वपूर्ण इस्तमाल ये है की आप कोई भी ration depot में subsidized मूल्य में अनाज और दुसरे खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते हैं।
  • Rаtiоn саrd का use आप बहुत से जगहों में अपने identity proof के तोर पर कर सकते हैं।
  • Rаtiоn Cаrd का use आप Pan Card और Passport  vаlidаte करने के लिए कर सकते हैं।
  • Rаtiоn Card की मदद से आप अपने Aadhar Card को validate कर सकते हैं।

उत्तराखंड राशन कार्ड सूची

रंगों के अनुसार कार्ड का विवरण (Description of Cards According to Colors)

1.पीला राशन कार्ड (Yellow Ration Card) पीले रंग का राशन कार्ड अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को दिया जाता है। आर्थिक रूप से यह वर्ग समाज का सबसे अधिक पिछड़ा वर्ग होता है।

2.गुलाबी राशन कार्ड (Pink Ration Card) गुलाबी रंग का राशन कार्ड प्रायः प्राथमिकता या गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले परिवारों को जारी किया जाता है। इस कार्ड के लाभार्थी रियायती दरों पर राशन नहीं खरीद सकते हैं।

3.नीला राशन कार्ड (Blue Ration Card) नीले रंग का राशन कार्ड गैर-प्राथमिकता सब्सिडी या गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) श्रेणी में आने वालें परिवारों को प्राप्त होता है।

4.सफेद राशन कार्ड (White Ration Card) सफेद रंग का राशन कार्ड उन लोगों को जारी किया जाता है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख  रूपए से अधिक होती है। इन लोगों को भोजन या गैस पर कोई सुविधा नहीं मिलती है।

Madhya Pradesh New Ration Card List

राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्‍तावेज (Important Documents)

राशन कार्ड बनवानें हेतु पात्रता (Eligibility For Ration Card)

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है|
  • आवेदनकर्ता के पास किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए|
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • एक परिवार में परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड जारी किया जाता है|
  • 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नाम माता-पिता के राशन कार्ड में शामिल किया जाता है
  • राशन कार्ड में जिन सदस्यों को शामिल किया जा रहा है, उनका परिवार के मुखिया से नजदीकी संबंध होना जरूरी है|
  • परिवार के किसी भी सदस्‍य का उससे पहले से कोई भी राशन कार्ड में नाम नहीं होना चाहिए

Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Online Apply)

  • विभाग की वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको राशन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • फार्म डाउनलोड करने के पश्चात आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक सही-सही भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के साथ साथ आपको ऊपर बताये गए आवश्यक दस्तावेजों को साथ में संलग्न करना होगा।
  • पूरी तरह सही सही भरा हुआ आवेदन फार्म आपको अपने तहसील के खाद्य एवं रसद विभाग में जमा करना होगा।
  • यहां फार्म जमा करने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। और फिर आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

सम्पर्क विवरण (Contact)

आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०,

द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001

टोल फ्री नंबर: 1967

टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150

नोट – पहले आप राशन कार्ड के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करनें की सुविधा थी, परन्तु वर्तमान में प्रदेश सरकार ने यह कार्य जन सुविधा केंद्रों और विभाग के ऑफिशियल केंद्र तक सीमित कर दिया है। इसलिए अब आप अपने आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको अपने किसी नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा।

PM किसान सम्मान निधि योजना

राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखे

  • आवेदन करनें के बाद यदि आप अपना नाम सूची में देखना चाहते है तो इसके लिए यूपी के आधिकारिक पोर्टल,पर जाएं।
  • पोर्टल के होमपेज पर, “महत्वपूर्ण लिंक (NFSA)” अनुभाग के तहत दी गई “एनएफएसए की पात्रता सूची” टैब पर क्लिक करें।
  • पात्र राशन कार्डधारकों की जिलेवार संख्या दिखाई देगी।
  • संबंधित जिले पर चयन करें और क्लिक करें।
  • सभी कस्बों और ब्लॉकों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड विवरण दिखाई देंगे।
  • संबंधित शहर या ब्लॉक का चयन करें।
  • चयनित विकल्प के लिए सभी राशन दुकानदारों के नाम दिखाई देंगे।
  • अपने राशन दुकानदार के नाम पर क्लिक करें।
  • सभी राशन कार्ड धारक की सूची के साथ उनका नाम, राशन कार्ड नं। और अन्य विवरण दिखाई देंगे।
  • संबंधित राशन कार्ड नं पर क्लिक करें।
  • चयनित राशन कार्ड का सारा विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा। उपयोगकर्ता सभी राशन कार्ड धारक की पात्रता के बारे में सभी परिवार के सदस्यों की जानकारी के साथ देख सकते हैं।

Zila Panchayat Election