Madhya Pradesh New Ration Card List 2023 – एमपी राशन कार्ड लिस्ट देखे,

राज्य प्रशासन ने एमपी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन प्रकाशित की है। परिवार पंजीकरण और प्रबंधन प्रणाली, जिसे समग्र पोर्टल के रूप में भी जाना जाता है। यदि आप मध्य प्रदेश के एक स्थायी निवासी हैं जिन्होंने राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और वह अपना नाम लाभार्थी MP Ration Card List 2023 में  देखना चाहते हैं। जैसा कि आप जानते है कि राशन कार्ड के माध्यम से आप कई लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको इस लेख  के माध्यम से मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूची 2023 को डाउनलोड करने, देखने और प्राप्त करने की पृकिर्या बताने जा रहे है।

Ration Card List Madhya Pradesh Online

जानकारीएमपी राशन कार्ड नई लिस्ट (mp ration card list)
माध्यमऑनलाइन (online)
राज्यमध्य प्रदेश (madhya pradesh)
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता विभाग
लाभराशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक
आधिकारिक वेबसाइटrationmitra.nic.in

सुकन्या समृद्धि योजना 

मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूची 2023

मध्य प्रदेश के लोग घर बैठे ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एपीएल/बीपीएल नई राशन कार्ड सूची 2023 में अपना और अपने परिवार का नाम आसानी से देख सकते हैं। इस प्रकार अब उन्हें सूचित करने की आवश्यकता नहीं है। MP Ration Card List 2023 की राज्य सरकार राज्य के उन निवासियों के लिए राशन की दुकानों पर चावल, चीनी, गेहूं, मिट्टी का तेल, दाल आदि सहित खाद्य सामग्री कम कीमतों पर भेजेगी, जिनके नाम मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूची 2023 में दिखाई देंगे। राज्य सरकार द्वारा लोगों को परिवार की वार्षिक आय के आधार पर एपीएल और बीपीएल सूची में वर्गीकृत किया गया है।

MP Ration Card List स्टेटिस्टिक्स

कैटेगरीपरिवारसदस्य
पंजीकृत बीपीएल परिवार/सदस्य966899047316667
सत्यापित बीपीएल परिवार/सदस्य275676113786671
सत्यापन हेतु लंबित बीपीएल परिवार/सदस्य691220933529976
सत्यापन उपरांत बीपीएल परिवार से हटाए परिवार/सदस्य461343

मध्य प्रदेश राशन कार्ड 2023 का उद्देश्य

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राज्य प्रशासन ने मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूची 2023को तीन अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया है। राज्य के उन निवासियों के लिए जो गरीबी रेखा से नीचे हैं, बीपीएल राशन कार्ड जारी किए गए हैं, और जो इससे ऊपर हैं उनके लिए एपीएल राशन कार्ड जारी किए गए हैं। एएवाई राशन कार्ड उन व्यक्तियों के लिए भी उपलब्ध कराया गया है जो वास्तव में निराश्रित हैं। हम आपको इस लेख  के माध्यम से Madhya Pradesh New Ration Card List, APL BPL लिस्ट  को डाउनलोड करने, देखने और प्राप्त करने की पृकिर्या बताने जा रहे है।उनकी आय और आर्थिक स्थिति के आधार पर, मध्य प्रदेश के निवासियों के पास इस राशन कार्ड तक पहुंच होगी। ऑनलाइन आवेदन केवल राज्य के निवासियों से स्वीकार किए जाते हैं जो कम से कम 18 वर्ष के हैं।

MP Ration Card List के लाभ

  • मध्य प्रदेश सरकार ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के माध्यम से नियमित व्यक्तियों और उनके परिवारों को तीन अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड दिए हैं।
  • आप राशन कार्ड के उपयोग से सरकार के कम लागत वाले राशन डिपो में जा सकते हैं।
  • यदि आप राशन कार्ड के लिए बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं और आपके परिवार को आपकी स्कूली शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता है, तो आप इसके माध्यम से छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आप मध्य प्रदेश राशन कार्ड का उपयोग करके आसानी से किसी भी प्रकार का सरकारी रोजगार या सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके, राज्य के निवासी राशन कार्ड प्राप्तकर्ताओं की सूची में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।
  • लाभर्थियो को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
  • राशन कार्ड की सूची 2023 में जिन व्यक्तियों के नाम हैं, उनके लिए हर शहर और कस्बे को गेहूं, चावल, चीनी और मिट्टी के तेल सहित सस्ती खाद्य आपूर्ति प्रदान करेगी।

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • 10वीं की मार्कशीट
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन पत्रिका
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • अधिकारिक परिचय पत्र
  • सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई का पहचान पत्र
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा दिया  विकलांगता का प्रमाण पत्र

Madhya Pradesh Ration Card List 2023 में नाम कैसे देखे?

 इच्छुक लाभार्थी जो MP Ration Card List में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए चरणों का पालन करे :-

  • सबसे पहले आपकप समग्र पोर्टल पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
MP Ration Card List
  • होम पेज पर आपको “बीपीएल / एएवाय रजिस्टर” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट का फॉर्म खुल जायेगा ।
MP Ration Card List
  • आपको इस फॉर्म में डिस्ट्रिक्ट , Local Body , ग्राम पंचायत , कैप्चा कोड आदि सभी जानकारी भरनी होगी ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Go के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने MP Ration Card List खुल जायेगा ।
  • यहां आप अपने परिवार और अपना नाम देख सकते है ।

मध्य प्रदेश पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया क्या है ?

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
MP Ration Card List
  • होम पेज पर आपको सदस्य पंजीकृत करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको  परिवार समग्र आईडी तथा कैप्चा कोड भरGet Family Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने परिवार की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इसके पश्चात आपको Add Member के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां  एक नया फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको Add Member In Family के विकल्प पर क्लिक कर, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको इस OTP को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अब आप को Submit कर बिकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पात्रता पर्ची में अपना नाम जोड़ सकते है।

राशन मित्र पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया क्या है ?

  • सबसे पहले आपको राशन मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा ।
MP Ration Card List
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपनी यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

बीपीएल परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली पर लॉगइन करने की प्रक्रिया क्या है ?

  • सबसे पहले आपको राशन मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा ।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपनी यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

Contact Us

  • ईमेल करें:- mdcmsssm@gmail.com
  • पता :-सामाजिक न्‍याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
  • फोन :- 0755- 2558391
  • फेक्स 2552665