UP Ration Card 2023, Online Apply|यूपी राशन कैसे ऑनलाइन करें|

हमारे देश की जनता को सरकार की ओर से अनेकों सुविधाएं प्रदान की जाती है, जिसके माध्यम से वह अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करते है | इसी तरह लोगों को खाने की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए सरकार द्वारा लोगों को राशन की सुविधा भी प्रदान की जाती है, जिसमें लोगों को गेंहूं, चावल, दाल, चना आदि खाद्य पदर्थ उपलब्ध कराए जाते है,लेकिन सरकार की ओर से कम पैसों में प्रदान किये जाने वाले इस राशन को प्राप्त करने के लिए लोगों  के पास उनका राशन कार्ड होना अत्याधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य का कोई भी नागरिक राशन कार्ड के बिना राशन नहीं प्राप्त कर सकता है | सरकार की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए बीपीएल कार्ड की भी सुविधा दी गई है, जिसमें गरीब परिवारों को राशन प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक छूट प्रदान की जाती है, और वहीं आम नागरिक के लिए राशन कार्ड की सुविधा प्रदान की गई, जिसमें आम जनता को कम दामो में राशन प्रदान किया जाएगा | 

UP Ration Card List

इसलिए यदि आप भी सरकार की ओर से कम दाम में प्रदान किया जाने वाले राशन को प्राप्त करना चाहते है और अभी तक आपका राशन कार्ड भी नहीं बना हुआ है, तो आपको इस लेख में यूपी राशन कार्ड कैसे ऑनलाइन करें? | 2023 में राशन कार्ड कब से बनेंगे | जरूरी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन फॉर्म भरने से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है, जिसे पढ़कर आप भी अपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है | 

राशन कार्ड क्या है

2023 में राशन कार्ड कब से बनेंगे ( When will the ration card be made in 2023 ) ? 

वर्ष 2023 में राशन कार्ड बनवाने के लिए आप किसी भी समय अप्लाई कर सकते है | इससे पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता था,लेकिन अब ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब आपको अपना राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन फार्म भरना पड़ेगा, जिसके बाद आपका राशन कार्ड आपके पास होगा | ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी निर्धारित तिथि तय  नहीं की गई | इसलिए आप  कभी भी किसी भी समय राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अपना एक नया राशन कार्ड बनवा सकते है | इसके आलावा यदि आप ऑफलाइन प्रक्रिया से भी अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है, तो इसके  ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन प्रक्रिया जारी रखी गई |  

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Important document To get new Ration card ) 

Highlights Uttar Pradesh APL/BPL Ration Card 2023

आर्टिकल प्रकारयूपी राशन कार्ड लिस्ट
डिपार्टमेंटखाद्य एवं रसद विभाग उत्तरप्रदेश
लाभसबके लिए राशन का प्रबंध
उद्देश्यकम दाम में राशन उपलब्ध करना
आवेदन की शुरुआतपुरे वर्ष  
आखिरी तारीखकोई सीमा नहीं
आधिकारिक वेबसाइट http://fcs.up.gov.in
राशन कार्ड रजिस्ट्रेशनअपने नजदीकी सी.एस.सी. सेण्टर में

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड क्या है

राशन कार्ड के प्रकार ( Types of ration card ) 

गरीब परिवार के लोगों को प्रमुख रूप से तीन प्रकार के कार्ड उपलब्ध कराए गये है, जिससे वह सरकार की ओर से प्रदान किया जाने वाले राशन को प्राप्त कर सकते है | 

एपीएल राशन कार्ड 

यह राशन कार्ड राज्य के  गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों के लिए उपलब्ध कराया गया है |  इसलिए जिन परिवारों के पास एपीएल राशन कार्ड प्राप्त रहेगा | वह लोग  प्रतिमाह 15 किलो राशन सरकार की तरफ से प्राप्त कर सकते है | 

बीपीएल राशन कार्ड 

यह राशन कार्ड राज्य के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए जारी किया गया है,  जिससे वह सरकार की ओर से प्रदान किये जाने वाले राशन को प्राप्त कर सके और अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सके , क्योंकि जिन परिवारों के पास बीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध है वह सरकार द्वारा प्रतिमाह 25 किलो राशन प्राप्त कर सकता है |

एएवाय राशन कार्ड 

एएवाय राशन कार्ड  गरीबी रेखा से भी नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए उपलब्ध कराए गए है, क्योंकि इस कार्ड पर गरीब परिवारों को सबसे अधिक राशन प्रदान किया जाता है | इसलिए जिन परिवारों के पास  एएवाय राशन कार्ड  उपलब्ध है वह परिवार प्रतिमाह  35 किलो राशन सरकार की तरफ से प्राप्त कर सकते है | 

यूपी राशन कार्ड- सांख्यिकी ( Up ration card Statistics ) 

नीचे दिए गए राज्य में राशन कार्ड की संख्या की जाँच करें-

  • कुल एनएफएसए कार्ड- 34102564
  • लाभार्थी- 149963629
  • कुल PHH कार्ड- 30007971
  • लाभार्थी- 133678317
  • कुल AAY कार्ड- 4094593
  • लाभार्थी- 16285312

यूपी राशन कार्ड कैसे ऑनलाइन करें ( Up online ration card ) ?

  • यूपी राशन कार्ड योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को सबसे पहले यूपी राशन कार्ड योजना 2023 के लिए सभी पात्रता मापदंड की जांच करनी होगी |  
  • इसके बाद आपको यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 करने के लिए क्षेत्रीय जन सेवा केंद्र में जाना होगा | 
  • फिर आपको अपने सभी दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होता है, क्योंकि आपको अपने दस्तावेजों को जन सेवा केंद्र के एजेंट के पास जमा करना होगा | 
  • इसके बाद आपका सी एस सी एजेंट दस्तावेज़ों के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर दिया जाएगा | 
  • फिर आपका आवेदन फॉर्म उत्तर प्रदेश के  खाद्य विभाग में भेजा जाएगा | 
  • इसके बाद खाद्य विभाग कार्यालय के अधिकारी द्वारा सभी आपके द्वारा जमा किये गये  दस्तावेज़ों तथा आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और फिर बाद में आपका आवेदन विभाग द्वारा प्रदान कर दिया जाएगा |
  • फिर आपके पास आवेदन पत्र होने के बाद आपका नाम यूपी राशन  कार्ड लाभार्थी सूची 2023 में शामिल कर दिया जाएगा |
  • इसके बाद आप अपने राशन कार्ड के मुताबिक, प्रतिमाह राशन प्राप्त कर सकते है |

fcs.up.gov.in राशन कार्ड डाटा

कुल अंत्योदय कार्ड4091279
कुल अंत्योदय लाभार्थी12837114
कुल पात्र घरेलू कार्ड31710750
कुल पात्र पात्र घरेलू लाभार्थी125983531

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ( How to add new member name in ration card ) ?

यदि आप अपने राशन कार्ड में अपने किसी नये सदस्य का नाम जोड़ना चाहते है, तो आप यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी कर सकते है, और अपने राशन कार्ड में किसी भी सदस्य का नाम ऐड कर सकते है | इसके अलावा यदि आप अपने राशन कार्ड से किसी भी व्यक्ति का नाम खारिज करवाना चाहते है, तो आप राशन कार्ड से किसी का भी नाम ऑनलाइन प्रक्रिया से भी खारिज करवा सकते है लेकिन आपके राशन कार्ड में जितने अधिक सदस्यों के नाम शामिल होंगे आपको उतना ही अधिक राशन प्राप्त होगा |   

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ ( To add name important documents in ration card ) 

नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए ( To add newborn baby name ) 

परिवार वधु का नाम जोड़ने के लिए ( To add family bride name) 

  • शादी का प्रमाण पत्र |
  • पति का मूल राशन कार्ड |
  • माता पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र |
  • आधार कार्ड |

ऑनलाइन नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े ( How to online add new member name  ) 

  • अपने राशन कार्ड में किसी भी नए सदस्य का नाम शामिल करने के लिए आप सबसे पहले खाद्य और आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएँ |
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा |  
  • इस होम पर यदि आपका फॉर्म पहले से ही सबमिट है, तो इसके लिए आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर दें |
  • फिर आपको परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने वाला एक विकल्प दिखाई देगा | 
  • इसके बाद आप इस विकल्प पर क्लिक कर दें |
  • फिर आपके  सामने आपका आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा, जिसमें आप आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को विधिपूर्वक भर दें | 
  • इसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज़ों को भी अपलोड कर दें |
  • फिर आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें |
  • इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी | 

उचित मूल्य की दुकान (सरकारी राशन) के लिए आवेदन कैसे करे