यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023, UP Free Laptop Yojana रजिस्ट्रेशन फॉर्म & स्टेटस

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए हमेशा से ही सफल प्रयास करती आयी है | शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ोतरी हो इसके लिए ऐसी ही एक योजना का आरम्भ राज्य सरकार द्वारा किया गया है | राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा UP Free Laptop Yojana का आरम्भ किया गया है | इस योजना में राज्य के 10वी और 12वी पास विद्यार्थियों को सरकार द्वारा फ्री में लैपटॉप वितरण किये जायेंगे |

UP Free Laptop Yojana

यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के छात्र है, और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म PDF, UP Free Laptop Scheme Online Registration in Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है |

नोट: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही इसके ऑनलाइन आवेदन मांगे जायेंगे, अभी आवेदन शुरू नहीं हुए है|

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना 

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 (UP Free Laptop Scheme)

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए यूपी फ्री लैपटॉप योजना आरम्भ की है | इस योजना में राज्य के मेधावी छात्र व छात्राएं जो दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा फ्री में लैपटॉप वितरण किये जायेंगे | योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है | योजना का संचालन पूर्ण रूप से हो इसके लिए योजना में 1,800 करोड़ रूपए के बजट को निर्धारित किया गया है |

राज्य के वह छात्र जिन्होंने हाल ही में 10वी और 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह UP Free Laptop Yojna 2023 में आवेदन कर सकते है | इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 65% अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है | इसके अतिरिक्त पॉलीटेक्निक और आईटीआई करने वाले छात्र भी इस योजना के लाभार्थी होंगे |

उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 का उद्देश्य (UP Free Laptop Scheme Purpose)

यूपी मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना 2023 को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्रों को प्रोत्साहित करना तथा शिक्षा के स्तर को सुधारना है | योजना के अंतर्गत राज्य को डिजिटलीकरण की और बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं को डिजिटल डिवाइस उपलब्ध कराये जायेंगे | योजना में केवल मेधावी छात्र जो अच्छे अंक प्राप्त करते है, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त लैपटॉप वितरण किये जायेंगे | योजना के माध्यम से छात्र मुफ्त लैपटॉप को प्राप्त कर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे |

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 के महत्वपूर्ण तथ्य
योजना का नामयूपी फ्री लैपटॉप योजना
योजना का आरम्भउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्यशिक्षा के क्षेत्र  को आगे बढ़ाना
विद्यार्थियों को लाभमुफ्त में लैपटॉप
लैपटॉप ब्रांडHP,ACER,DELL
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के विद्यार्थी
आरम्भ वर्ष2023
Official Websitehttp://upcmo.up.nic.in/

UP Kanya Sumangala Yojana क्या है

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 के लाभ (UP Free Laptop Scheme Benefits)

  • योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के दसवीं और बारवीं के उत्तीर्ण छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्राप्त होंगे |
  • राज्य सरकार की इस पहल से शिक्षा का क्षेत्र आगे बढ़ेगा |
  • योजना का संचालन ठीक तरह से हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 1,800 करोड़ रूपए के बजट को निर्धारित किया गया है |
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा |
  • योजना के अंतर्गत फ्री लैपटॉप प्राप्त करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 65% अंक लाना अनिवार्य है |
  • यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 में पॉलीटेक्निक तथा आईटीआई करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकती है |
  • इस मुफ्त लैपटॉप को प्राप्त कर छात्र अपनी शिक्षा को डिजिटल रूप से भी कर सकेंगे |
  • इस योजना द्वारा राज्य के छात्रों को अच्छे अंक लाने के प्रति प्रोत्साहित किया जायेगा |

UP CM Bal Seva Yojana

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 आवेदन की पात्रता (UP Free Laptop Scheme Application Eligibility)

  • योजना में केवल उत्तर प्रदेश के छात्रों को शामिल किया गया है |
  • आवेदक ने गत वर्ष में 10वी या 12वी की परीक्षा अच्छे अंक से उत्तीर्ण की हो |
  • योजना का लाभ पॉलीटेक्निक और आईटीआई के विधार्थी भी प्राप्त कर सकते है |

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (UP Free Laptop Yojna Document Required)

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2023 में आवेदन कैसे करे (UP Free Laptop Yojna Online Registration)

  • सबसे पहले आपको योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल कर आ जायेगा |
  • इस होम पेज में आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना वाले टैब में Apply Now के लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा |
  • यह आपका पंजीकरण फॉर्म होगा |
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी जैसे :- नाम, पता, पिता का नाम, उम्र, मार्कशीट से सम्बंधित जानकारी को भरना होगा |
  • इसके बाद सभी सम्बंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को संलग्न करना होगा |
  • इसके बाद आपको नीचे दिए ‘सबमिट बटन’ पर क्लिक करना होगा |
  • फॉर्म के सबमिट हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन रिफरेंस नंबर मिल जायेगा |
  • इसके साथ ही आपको यूजर आईडी और पासवर्ड भी मिल जायेगा |
  • एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर,यूजर आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित तरह से रख ले |
  • इस तरह से आप यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन कर सकते है |

स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) क्या है

UP Free Laptop Yojana ऑनलाइन आवेदन करने की जिलेवार सूची

जिले का नाम डायरेक्ट लिंक
 आगराक्लिक करें
 अलीगढ़क्लिक करें
 अंबेडकर नगरक्लिक करें
 अमेठीक्लिक करें
 अमरोहाक्लिक करें
 औरैयाक्लिक करें
 आजमगढ़क्लिक करें
 बागपतक्लिक करें
 बहराइचक्लिक करें
 बलियाक्लिक करें
 बलरामपुरक्लिक करें
 बांदाक्लिक करें
 बाराबंकीक्लिक करें
 बरेलीक्लिक करें
 बस्तीक्लिक करें
 बहादोहीक्लिक करें
 बिजनौरक्लिक करें
 बदायूंक्लिक करें
 बुलंदशहरक्लिक करें
 चंदौलीक्लिक करें
 चित्रकूटक्लिक करें
 देवरियाक्लिक करें
 एटाक्लिक करें
 इटावाक्लिक करें
 फैजाबादक्लिक करें
 फर्रुखाबादक्लिक करें
 फतेहपुरक्लिक करें
 फिरोजाबादक्लिक करें
 गौतम बुध नगरक्लिक करें
 गाजियाबादक्लिक करें
 गाजीपुरक्लिक करें
 गोंडाक्लिक करें
 गोरखपुरक्लिक करें
 हमीरपुरक्लिक करें
 हापुरक्लिक करें
 हरदोईक्लिक करें
 हाथरसक्लिक करें
 जलाऊंक्लिक करें
 जौनपुरक्लिक करें
 झांसीक्लिक करें
 कन्नौजक्लिक करें
 कानपुर देहातक्लिक करें
 कानपुर नगरक्लिक करें
 काशीराम नगरक्लिक करें
 कौशांबीक्लिक करें
 कुशीनगरक्लिक करें
 लखीमपुर खीरी क्लिक करें
 ललितपुर क्लिक करें
 लखनऊ क्लिक करें
 महाराजगंजक्लिक करें
 महोबाक्लिक करें
 मणिपुरीक्लिक करें
 मथुराक्लिक करें
 माऊक्लिक करें
 मेरठक्लिक करें
 मिर्जापुरक्लिक करें
 मुरादाबादक्लिक करें
 मुजफ्फरनगरक्लिक करें
 पीलीभीतक्लिक करें
 प्रतापगढ़क्लिक करें
 प्रयागराजक्लिक करें
 रायबरेलीक्लिक करें
 रामपुरक्लिक करें
 सहारनपुरक्लिक करें
 संभलक्लिक करें
 संत कबीर नगरक्लिक करें
 शाहजहांपुरक्लिक करें
 शामलीक्लिक करें
 श्रावस्तीक्लिक करें
 सिद्धार्थनगरक्लिक करें
 सीतापुरक्लिक करें
 सोनभद्रआक्लिक करें
 सुल्तानपुरक्लिक करें
 उन्नावक्लिक करें
 वाराणसीक्लिक करें