मदर्स डे क्यों मनाते हैं | Mothers Day Quotes in Hindi |

दुनिया में रहने वाले हर एक बच्चे के जीवन में उसकी माँ का एक अलग ही रिश्ता होता है, क्योंकि कहा जाता है, कि कभी भी कोई भी बच्चा अपनी माँ कर्ज नहीं चुका सकता है, वैसे तो ये बात सत्य भी है, क्योंकि जो एक माँ अपने बच्चे के लिए कर सकती है, वह  कभी भी कोई और नहीं कर सकता है | इसलिए देश में रहने वाले हर एक बच्चे के लिए उसकी माँ सबसे ख़ास होती है और ऐसा होना भी चाहिए, क्योंकि माँ अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया से अकेले ही लड़ सकती है | 

इसलिए माँ को अधिक सम्मान और इज्जत देने के लिए प्रत्येक वर्ष मदर्स डे मनाया जाता है, कहा जाए तो मदर्स डे भी एक त्यौहार की ही तरह मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन देश के अधिकतर बच्चे अपने मां के साथ समय बीताने और उन्हें ढेर सारी खुशियाँ प्रदान करने के लिए अनेको प्रबंध करते है | इसलिए यदि आप भी अपनी माँ के लिए मदर्स डे का दिन ख़ास बनाना चाहते है, तो आप इस पोस्ट में मदर्स डे (Mothers Day) से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपनी मां के लिए यह दिन ख़ास बना सकते है | 

भैया दूज (Bhai Dooj) क्या है 

मदर्स डे क्यों मनाते है (Why celebrate Mother’s day ) ?

माना जाता है कि, मदर्स का प्रारम्भ मुख्य रूप से अमेरिका की एना जार्विस नाम की महिला  द्वारा किया गया था | एना जार्विस अमेरिका की एक ऐसी महिला थी, जो अपनी माँ से दूर हो जाने के कारण किसी से शादी नहीं की | फिर जब एना जार्विस की मां का निधन हो गया था, तो वह अपनी माँ के दूर चल जाने पर बेहद दुखी और परेशान रहने लगी थी | इसके बाद एना ने अपनी मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे जैसे खास दिन की शुरुआत कर दी । वहीं, मदर्स डे के इस ख़ास दिन को ईसाई समुदाय के लोग वर्जिन मेरी के नाम से बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाते हैं। इसके अलावा यूरोप और ब्रिटेन में भी मदर्स डे को अच्छे से सेलीब्रेट किया जाता है | 

मदर्स डे कब मनाया जाता है  (When is mother’s day celebrated ) ?

मदर्स डे प्रत्येक वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है | देश के अधिकतर बच्चे इस दिन को बहुत ही ख़ास तरीक से सेलीब्रेट करते है और इस दिन अपनी माँ के साथ समय गुजारते का प्रयास करते है | मदर्स डे की ख़ास बात यह है कि यह रविवार के दिन मनाया जाता है | इस दिन अधिकतर लोग छुट्टी पर रहते है और अपनी माँ के साथ कुछ ख़ास पल गुजारते है |

वैसे तो मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका की एना जार्विस ने की थी, लेकिन अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को एक लॉ पास करते हुए आदेश जारी किया था, कि हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन के फैसले के बाद से ही अमेरिका, भारत यूरोप, ब्रिटेन के साथ-साथ और भी कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है |

Mothers Day का इतिहास

मदर्स डे की शुरुआत 20 वीं शताब्दी में एक अमेरिकी व्यक्ति एना जार्विस ने की थी, जो संयोग से कभी मां नहीं बन पाई। 1864 में जन्मी, वह 12 साल की थी, जब उसने अपनी मां एन मैरी जार्विस को प्रार्थना करते हुए सुनी की उसे उम्मीद है कि जीवन के हर क्षेत्र में मानवता की सेवा करने वाली माताओं को पहचानने के लिए कोई न कोई स्मरण दिवस शुरू करेगी।

वह उस प्रार्थना को नहीं भूली। एन मैरी की प्रार्थना मातृत्व के बारे में कोई उदासीन भावना नहीं थी। यह उनकी सामाजिक और शांति सक्रियता और सामुदायिक कार्यों में निहित था। उसने वेस्ट वर्जीनिया में चर्चों में मदर्स डे वर्क क्लबों का गठन किया था, जहाँ वह रहती थी।

अमेरिकी गृहयुद्ध (1861-65) के बाद, उन्होंने अलग-अलग राजनीतिक मान्यताओं के सैनिकों और नागरिकों को एक साथ लाने के लिए मदर्स फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया। यह शांति और दोस्ती को बढ़ावा देने के लिए कई वर्षों के लिए एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया।

1907 में, एन मैरी की मृत्यु के दो साल बाद, उनकी बेटी एना ने अब चालीसवें वर्ष में अमेरिका में मदर्स डे की स्थापना के लिए एक आक्रामक अभियान शुरू किया।

कुछ ही वर्षों में उन्हें सफलता मिला और 1914 में यह अमेरिका में आधिकारिक अवकाश बन गया। माताओं को सम्मानित करने वाले मौजूदा समारोहों को फिट करने के लिए तारीख बदल दी। उदाहरण के लिए, यूनाइटेड किंगडम में मदरिंग संडे लेंट का चौथा रविवार (ईस्टर से पहले 40 दिन की अवधि) है।

1872 में, जब अन्ना केवल आठ साल के थे, एक और अमेरिकी ने पहले ही मदर्स डे की पैरवी की थी। वह कवि, लेखक, संपादक और राजनीतिक कार्यकर्ता जूलिया वार्ड होवे थे, जिन्होंने पूछा कि 2 जून को मातृ दिवस के रूप में मनाया जाए। उनके प्रयास असफल रहे, लेकिन 1870 में लिखी गई उनकी “Appeal to womanhood throughout the world”, आंशिक रूप से अमेरिका के लंबे और खूनी गृहयुद्ध की प्रतिक्रिया के रूप में, “मातृ दिवस उद्घोषणा” के रूप में जाना जाने लगा।

1908 में वापस, अन्ना जार्विस नाम की एक महिला ने अपनी मां के लिए 1905 में ग्राफ्टेन, वेस्ट वर्जीनिया (जहां अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस तीर्थयात्रा आयोजित की थी) में अपनी मां के लिए एक स्मारक का आयोजन किया था।

इस दिन को छुट्टी का दिन बनाने के अनुरोध को शुरू में इनकार कर दिया गया था, लेकिन जार्विस के प्रयासों के कारण, 1911 तक, सभी अमेरिकी राज्यों ने छुट्टी का पालन करना शुरू कर दिया। अमेरिकी राजनेता और वकील वुडरो विल्सन ने 1941 में माताओं को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मई के महीने में दूसरे रविवार को घोषित एक घोषणा पर हस्ताक्षर किए।

इसलिए, मातृत्व को सलाम करने के लिए, समाज में माताओं के प्रभाव को बढ़ाने के लिए, बच्चों को मातृत्व बंधन बढ़ाने आदि के लिए मातृ दिवस मनाया जाता है।

मदर्स डे कब है(When is mother’s day ) ?

इस बार वर्ष 2023 में मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है |मई महीने की शुरुआत होते ही लोगों को मदर्स डे के दिन का बेसब्री से इन्तजार रहता है, क्योंकि वर्तमान समय में लोग मदर्स डे के दिन को बेहद खास बनाकर अपनी माँ को कई उपहारों से सम्मान प्रदान करते है, तो वहीं, बहुत से बच्चे अपनी के लिए कविताएँ लिखकर सुनाते है और माँ के इस ख़ास दिन को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते है | अब मदर्स डे  शहर, गाँव, कसबे सभी जगहों पर अच्छे से मनाया जाने लगा है |  

Mother’s Day का महत्व

एक माँ सिर्फ एक महिला माता-पिता नहीं होती है जो नौ महीने तक अपने गर्भ में पल रहे बच्चे का गर्भ धारण करती है, बल्कि वह भी जो अपने जीवन के अनुभव को अपने बच्चे के भविष्य को सुन्न करने में लगा देती है। मां वह है जो अपने बच्चे की देखभाल करने में अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बलिदान करती है।

मां के लिए कुछ सुविचार (Some thoughts for mother ) 

माँ वह होती है, जो अपने बच्चे को कभी भी तकलीफ में नहीं देख सकती है, मां वह होती है, जो स्वयं भूखी रह सकती है, लेकिन अपने बच्चों को भूखा नहीं रहने देती है, माँ वह होती है, जो बच्चे के दर्द पर स्वयं रो पड़ती है, माँ वह होती है, जो पूरी रात गीले में लेटकर बच्चे को सूखे में सुलाती है, माँ आसामान का वह अनमोल तारा है, जो घर को रोशन करती है और अपने बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी पूरा ख्याल रखती है | इसलिए कहा जाता है, कि माँ की तुलना कभी किसी से नही की जा सकती है | 

दिवाली (Diwali) क्या है

मदर्स डे कोट्स (Mothers Day Quotes in Hindi)

माँ वह एक शब्द है, जो अपने बच्चे का कभी भी बुरा नहीं सोच सकती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है, कि बच्चे अपनी मां की इज्जत करना कम कर देते है | इसलिए कभी भी किसी भी बच्चे को अपनी माँ के लिए बुरा करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिये , क्योंकि कहा जाता है, कि ऐसा करने वाले बच्चों को भगवान भी स्वीकार नही करते है | इसलिए देश के हर एक बच्चे को अपनी मां को सम्मान देना चाहिए |  पढ़िए मां के लिए कुछ स्पेशल कोट्स, (mothers day quotes in hindi) जिसे आप मदर्स डे (mother’s day) के मौके पर अपनी मां को सुना सकते है | 

  • सूना-सूना सा मुझे घर लगता है, मां नहीं होती, मुझे डर लगता है। Happy Mothers Day!
  • किसी की दिल तोड़ना आज तक नहीं आया मुझे, प्यार करना जो अपनी मां से सीखा है मैंने। हैप्पी मदर्स डे …
  • एक मां सब की जगह ले सकती है लेकिन एक माँ की जगह कोई नहीं ले सकता। Happy Mothers Day!
  • हमारी तकदीर में एक भी गम ना होता अगर तकदीर लिखने का हक हमारी मां को दिया होता । हैप्पी मदर्स डे …
  • मां सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए, मां एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए। Happy Mothers Day!
  • रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है, वो मां ही है, जो धूप में भी छांव जैसी है। Happy Mothers Day!
  • ‘मां’  तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो, खुश मुझसे ‘खुदा’ क्या होगा। हैप्पी मदर्स डे …
  • मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है, सब मेरी मां की बदौलत है। Happy Mothers Day!
  • खुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे, मां तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे … हैप्पी मदर्स डे …
  • प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी माँ गुज़र जाती है  
  • मां के लिए क्या शेर लिखूं, मां ने मुझे खुद शेर बनाया है…! Happy Mothers Day!
  • आज लाखों रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने, जो मां स्कूल जाते वक्त देती थी। हैप्पी मदर्स डे …
  • मैं तो अभी भी छोटा ही हूं, मेरी मां मूझे कभी बड़ा होने ही नहीं देती !!!!! हैप्पी मदर्स डे …
  • वह मां ही है, जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है। Happy Mothers Day!

बेटी द्वारा माँ पर सुविचार (Mothers Day Quotes in Hindi from Daughter)

  • तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान….हैप्पी मदर्स डे
  • रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां….हैप्पी मदर्स डे
  • हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी ना ममता में कभी मिलावट देखी. Happy Mothers Day
  • मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान…हैप्पी मदर्स डे
  • मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है, मां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

मदर्स डे कोट्स सास के लिए (Mothers Day Quotes in Hindi for Mother in Law)

  • जन्नत का हमें पता नहीं, हम तो माँ के चरणों को ही जन्नत कहते हैं।….Happy Mothers Day
  • मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं, ये मेरी माँ की ही दुआ है जो हमेशा मेरे साथ रहती है।……हैप्पी मदर्स डे
  • मेरे चेहरे पर जो ये मुस्कराहट है, मेरी माँ की बदौलत है।….Happy Mothers Day
  • मार ही डालती दुनिया की ये परेशानियां मुझे अब तक, जो मेरी माँ का आशीर्वाद मेरे सर पर नहीं होता। Happy Mothers Day
  • चाहे कितनी भी थकान क्यों न हो, मैंने माँ को कभी आराम करते नहीं देखा।… 

विक्रम संवत क्या है