अक्सर बीमार होनें पर हम इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाते है और डॉक्टर हमारी समस्याओं के अनुसार लगभग 5 से 7 दिन की दवा लिखते है | कई बार ऐसा होता है, हम एक या दो खुराक दवा लेने पर पूर्णतया स्वस्थ हो जाते है | ऐसे में शेष बची दवाएं घर में ऐसे ही रखी रह जाती है | दरअसल हम यह सोंचते है, कि आगे फिर कभी ऐसी समस्या होगी, तो यह बची हुई दवा काम आएगी | कभी-कभी घर में अन्य सदस्यों को उसी तरह की समस्या होती है, तो हम सोंचते है, कि घर में रखी हुई दवा उन्हें दे दी जाएँ |

वहीं, एक तरफ हम यह भी सोंचते है, कि बीमारी के लक्षण तो लगभग मिलते है पर यह दवा उन्हें नुकसान न कर जाये | ऐसे में हमारे मन में यह प्रश्न आ जाता है, कि घर में रखी हुई दवा आखिर किस-किस बीमारी के लिए है? इसकी जानकारी नही है | आखिर कौन सी दवा किस काम आती है ? List of All Medicine Tablet & Use in Hindi & Eng, इसकी जानकारी के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे है, जिसे फॉलो करके किसी भी दवा से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
कौन सी दवा किस काम आती है (What kind of Medicine Works?)
- नागरिक को सबसे पहले दवाई के बारे में अच्छी जानकारी हो।
- अगर आप किसी प्रकार का ऑनलाइन कुछ सर्च करते हो तो घर बैठे ही आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
- ऑनलाइन सर्च करने पर डॉक्टर की फीस भी बचती है।
- हमें जानकारी हो जाती है कि कौन से रोग के लिए कौन सी दवा मददगार है।
- आप जान जाते हैं कि किस दवा से आप जल्दी ठीक हो सकते हैं।
वेबसाइट की सहायता से (With the Help of Website)
- कौन सी दवा किस काम आती है, इसकी जानकारी के लिए आप अपने ब्राउज़र में www.दवा.net लिखकर सर्च करे |
- आपके सामनें होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको सर्च बॉक्स में उस दवा का नाम लिखना होगा, जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते है |

- दवा का नाम लिखकर सर्च पर क्लिक करे । अब आपके सामने कई सारे परिणाम आ चुके होंगे।

- इन दवाओं में से आप जिस दवा का नाम पता करना है उस पर क्लिक करें।

- अब एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ दवा से सम्बंधित सारी जानकारी जैसे- दवा का प्रयोग, विवरण, साइड इफ़ेक्ट के साथ-साथ सावधानियां आदि आप इस पेज पर देख सकते हैं।

फार्मासिस्ट (Pharmacist) कैसे बने
मोबाइल एप के माध्यम से (Through Mobile App)
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
- सर्च बॉक्स में Medicine Enquiry लिखकर सर्च करें।
- अब आपके सामनें कई सारे एप शो होनें लगेंगे, इनमें से आपको सबसे ऊपर दिख रहे Medicine Inquiry – Health care पर क्लिक करना होगा|

- अब आपके सामनें एक नया पेज खुलेगा, जिसमें एप से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गयी होंगी |
- अब आपको इनस्टॉल पर क्लिक करना होगा, एप डाउनलोड होनें के बाद इसे ओपन करे |
- अब आपके सामनें एप का होम पेज ओपन होगा, जिसमें अनेक प्रकार की दवाओं के बारें में जानकारी शामिल होंगी ।
- यहाँ आपको ऊपर की ओर सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको बॉक्स में उस दवा का नाम लिखना होगा, जिसके बारें में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते है |
- दवा का नाम लिखकर सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामनें दवा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकरी आपके सामने आ चुकी होगी।
- इनमें से जिस दवा के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में दवा के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां दी गयी होगी।
- इस प्रकार आप इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते है, कि कौन सी दवा किस बीमारी के लिए उपयुक्त रहेगी।
डॉक्टर या चिकित्सक के पास विजिट कर (Go to the Doctor)
कौन सी दवा किस काम आती है? इस बात की जानकारी के लिए चिकित्सक के पास जाना सबसे अच्छा आप्शन है | चाहे तो आप अपने किसी जान-पहचान के डाक्टर से इस बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा आप उस चिकित्सक के पास भी जा सकते है, जिस डॉक्टर नें वह दवाई लिखी थी | लेकिन इस बात का ध्यान रखे, कि जब भी आप डॉक्टर के पास जाएँ, तो आप अपने साथ एक नोट-पैड अवश्य लेते जाएँ | ताकि जब डॉक्टर दवा के बारें में बताएं, कि यह दवा किस काम आती है और इस दवा को और किन-किन बिमारियों में यूज़ किया जा सकता है | इस बात को आप अपने पैड में नोट कर ले, क्योंकि अधिकतर ऐसा होता है, कि कुछ दिनों के बाद लोग दोबारा से दवा की जानकारी के बारे में भूल जाते है, कि यह दवा किस काम आती है |
ई-बुक के माध्यम से (Via E-book)
आज का युग इन्टरनेट युग है और आज किसी भी चीज के बारें में जानकारी प्राप्त करना कोई बड़ी बात नही है | इन्टरनेट की सहायता से आप बस कुछ ही मिनटों में किसी भी चीज के बारें में जानकारी प्राप्त कर सकते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अमेजन (Amazon) पर एक ई-बुक, जिसका नाम ‘कौन सी दवा किस काम आती है’ उपलब्ध है | इस बुक में अनेक प्रकार की बिमारियों और उनके लिए दवाओं से सम्बंधित पूरी जानकारी दी गयी है | आप इस बुक की सहायता से इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते है, कि कौन सी दवा किस काम आती है | सबसे खास बात यह है, कि इस बुक को आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है| आप इस लिंक पर क्लिक कर बुक को डाउनलोड कर सकते है |
मेडिकल स्टोर पर विजिट कर (Visit the Medical Store)
मेडिकल स्टोर संचालक या वहां दवा देने वाले लोगो को दवाएं बेचने के साथ ही उन्हें दवाओं से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है | यदि आपके पास समय का अभाव है और आप दवा से सम्बंधित छोटी-मोटी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा आप्शन है | लेकिन यदि आप दवा के बारें में विधिवत रूप से जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो चिकित्सक अर्थात डॉक्टर के पास जाना सबसे अच्छा आप्शन होता है |
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) क्या होता है