शेयर मार्केट क्या है (What is Share Market) कैसे सीखे जानिए हिंदी में

अपने शेयर बाजार का नाम तो सुना ही होगा।  आपको शेयर बाजार के बारे में ही बताएंगे। शेयर बाजार को ‘स्टॉकमार्केट‘ भी कहा जाता है। शेयर बाजार हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ने वाला काफी आकर्षक तत्व है। वैसे हम आपको बताए की सभी लोग स्टॉक मार्किट को समझना और सीखना बहुत मुश्किल है लेकिन हम आपको बताए की शेयर मार्किट को सीखना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है। इसलिए आज हम आपको stock market  क्या है,और ShareMarket में Investment आदि शेयर बाजार से सम्बंधित सभी महतवपूर्ण  जानकारी आपको अवश्य देंगे। इसलिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Shop Opening Invitation Card In Hindi

Share Market Kya Hai

 स्टॉक मार्किट का प्रतिपादन वर्ष 1875 में किया गया है। Share Market ही एक ऐसी मार्किट  है ”जहाँ किसी भी  कंपनियों के शेयर्स को खरीदा और बेचा जा सकता  हैं”।जहां कोई कंपनी अपनी कंपनी के शेयर  सामान्य जनता के लिए शुरू करता है। जिसमे कंपनी में कोई भी व्यक्ति अपने शेयर खरीद सकते है। और जो कंपनी के शेयर खरीदेगा वो व्यक्ति कंपनी का अपने शेयर के हिसाब से कंपनी में हिस्सेदार बन जाता है।  किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब है आपका उस कंपनी में पार्टनर बन जाना। यदि  उस कंपनी की ग्रोथ और उसका मुनाफा आपका मुनाफा होता है। और यदि इस कंपनी को नुक्सान होता है तो आपको आपके हिस्से की बराबर नुक्सान भी होगा।

शेयर बाजार कैसे समझें?

शेयर बाजार एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहाँ से लोग कम समय में करोड़ों रूपए कमा सकते हैं। अगर आप शेयर मार्केट कैसे काम करता है, समझते हैं और उसके अनुसार काम करने का अनुभव रखते हैं तो आपका ये सफर बहुत ही रोमांचक और मुनाफ़ा देने वाला हो सकता है। Share Market को बेहतर तरीके से समझने के  लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से समझें,जो निम्नलिखित है।

  •  आपको शेयर बाजार पर खुद ही टी.वी. चैनल्स, यूट्यूब चैनल्स के साथ साथ ऑनलाइन रिसर्च करें।
  • इन्वेस्टमेंट करते समय  आप अपने शहर की सभी अच्छी कंपनीज़ पर ध्यान रखे।
  •  शेयर बाजार को सीखने के बाद ही आप अपना पैसे इन्वेस्ट करे।
  •  लॉन्ग टर्म गोल्स पर फोकस रखें।

 Share Market  में Investment कैसे करें

स्टॉक मार्किट में इन्वेस्मेंट आप  ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह  से कर सकते हैं| Invest करने के लिए आपको एक Stock Broker की आवश्यकता होती है| क्योंकि Share Market में Invest करने के लिए आप Direct प्रवेश नहीं कर सकते।Share Market में आपको बहुत से Broker मिल जाते हैं।  लिस्टेड शेयरों में Investment करने के लिए डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों  ही आपके बैंक खाते से जुड़े होने चाहिए। डीमैट अकाउंट में शेयरों के अलावा आप म्यूचुअल फंड, गोल्ड बॉन्ड, गवर्नमेंट सिक्योरिटी और इंश्योरेंस भी प्लान कर सकते हैं। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट चुनना होगा।क्योंकि Invester ही आपको शेयर मार्केट तक पहुंचने में आपकी मदद करता है।

शेयर बाजार में करियर और स्कोप

सभी फ़ील्ड्स की तरह शेयर मार्केट में भी कोर्सिज़ करने के बाद आप किसी भी कंपनी में आराम से नौकरी प्राप्त कर सकते है।  जिसके लिए आपको  उसमें आने वाले जॉब प्रोफाइल्स की जानकारी और उसमें सम्मिलित कार्य के विषय में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। करियर और स्कोप की बात की जाए तो मार्केट के बारे में सटीक ज्ञान और आपकी स्किल्स आपको इस फील्ड में अलग ही ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती  हैं। Share Market के  जानने के बाद आपको उसमे  नियमित ग्रोथ और एक्सपीरियंस की भी आवश्यकता होती है जिसके लिए प्रैक्टिकल एक्सपोज़र काफी फायदेमंद साबित हो सकते है।

विश्व के प्रमुख शेयर बाज़ार

नीचे विश्व के प्रमुख शेयर बाज़ार जो निम्नलिखित है

  • Bombay Stock Exchange (BSE)
  • National Stock Exchange (NSE)
  • NASDAQ
  • Tokyo Stock Exchange (TSE)
  • London Stock Exchange (LSE)
  • Shanghai Stock Exchange (SSE)
  • Hongkong Stock Exchange (HSE)

Share Marketing के लिए Institute Courses

InstituteCourses
NCE अकादमी-NCFM Certification
-NCFM Foundation Courses
-NCFM Intermediate Modules
-NCFM Advanced Modules
-NSE Academy’s Certified Market Professional (NCMP) Proficiency Certificate
BSE अकादमी-Certificate Program on Risk Management
-Certificate Program on Stock Market
-Certificate Program on Technical Analysis
-Certificate Program on Bond Market
-Certificate Program on Equity Research
-Certificate Program on Investment Banking
Nifty ट्रेनिंग अकादमी-Diploma in Technical Analysis Course/Stock Market Beginners Course
-Intraday Trading Course
-Advanced Technical Analysis Course
-Pure Profit Course with Software
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनैंशियल मैनेजमेंट(NIFM)-PG Diploma in Management (Financial Management)
-Fellow Programme in Management (FPM)
-PG Diploma in Research Analyst
-NIFM Certification Preparation Module
-NIFM Certified Smart Investor
-NIFM Certified Technical Analyst
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सेक्योरिटीज़ मार्केट (NISM) सर्टिफिकेशनNational Series I: Currency Derivatives Certification Examination
National Series II A: Registrars and Transfer Agents (Corporate) Certification Examination
National Series II B: Registrars and Transfer Agents (Mutual Fund) Certification Examination
National Series III A: Securities Intermediaries Compliance (Non-Fund) Certification Examination
National Series III B: Issuers Compliance Certification Examination
National Series IV: Interest Rates Derivatives Certification Examination

शेयर मार्केट को समझने के लिए बेस्ट किताबें

किताब का नामयहाँ से खरीदें
टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान – गाइड टू टेक्निकलयहाँ से खरीदें
शेयर मार्किट गाइड (PB) पेपरबैकयहाँ से खरीदें
इंट्राडे ट्रेडिंग गाइडयहाँ से खरीदें

शेयर बाज़ार से जुड़े अहम टर्म्स

  • Broker
  • Mutual Fund
  • IPO
  • Demat Account
  • Trading Account
  • Bull
  • Bear
  • Sensex
  • Nifty