जब हम कोई नई दुकान खोलते है, तो हमे उस दुकान का शुभारम्भ करने के लिए दुकान का उद्घाटन करते है। तो उद्घाटन के लिए हमारे द्वारा अपने रिश्तेदारों और कई दोस्त और मिलने झुलने वालो को आमंत्रित किया जाता है। तो हम जब किसी को अपने घर पर या अपने किसी दुकान के उद्घाटन या और भी किसी इवेंट पर बुलाते है, तो हमे पहले इनविटेशन कार्ड देना होता है। और यही invitation कार्ड लोगो को दूकान के बारे में जानकारी और बहुत ही ख़ुशी और नम्रता के साथ बुलावा भी देता है तो आज हम आपको Invitation card कैसे लिखते है यही बताने जा रहे है जिससे आप इसको उत्साह पूर्ण लिख सकते है और लोगो को आमंत्रित कर सकते है तो यदि आप भी किसी दुकान का उद्घाटन कर रहे है तो आपको पता होना चाहिए, की shop opening invitation किस प्रकार लिखा जाता है। इसलिए आज हम आपको दुकान खोलने के लिए invitation card के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें
Shop Opening Invitation Card क्या है
जब हम कोई दूकान खोलकर किसी नये बिज़नस शुरू करने से पहले ऑफिस का उद्घाटन विधिपूर्वक पूजा आदि करके की जाती है। इस अवसर पर होने वाला समारोह को उद्घाटन-समारोह (Opening ceremony) कहते है। जिसमे हमारे जानते हुए लोग , रिश्तेदार , दोस्त आदि को आमंत्रित करना होता है जिसके लिए हमको invitation कार्ड बनवाने पड़ते है और उन्ही को देखकर लोग आपके इवेंट पर आते है उस कार्ड में आपकी दूकान की जानकारियां होती है जैसे आपकी दुकान का Address क्या है। और उसी के साथ साथ आपको जिनको कार्ड देना होता है उनके लिए निमंत्रण होता है और यही सब देखकर आपके सभी मेहमान आपके function पर मौजूद हो जाता है।

दुकान खोलने या उसके उद्द्घाटन के लिए निमंत्रण पत्र लिखने का तरीका
चलिए जानते है कीShop Opening invitaion कार्ड कैसे लिखते है निम्निलिखित सन्देश प्रदर्शित करने जा रहे है जिनको देखकर और सीखकर आप निमंत्रण पत्र लिख सकते है
Shop Opening invitation Card Demo 1
प्रिय (उस व्यक्ति का नाम जिन्हें आप सन्देश भेज रहे है)
हमारे नए प्रतिष्ठान “अपनी दूकान का नाम लिखे”शुभारम्भ के शुभ अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित है|
पता – (उद्घाटन का पता जहा उद्घाटन है)
दिनाक – (जिस दिनाक की उद्घाटन है)
समय – (जिस समय उद्घाटन होगा)
आपका आकांक्षी
(यहा अपना नाम लिखे)
फोन- **********
Shop Opening invitation Card Demo-2
प्रिय (उस व्यक्ति का नाम जिन्हें आप सन्देश भेज रहे है)
बहुत ही ख़ुशी के साथ आपको सूचित कर रहा हूँ कि हमारे नए शोरूम “शोरुम का नाम” का शुभारम्भ होने जा रहा है|
जिसमे आप उद्घाटन के शुभ अवसर पर स्सदर आमंत्रित है|
पता – (उद्घाटन का पता जहा उद्घाटन है)
दिनाक – (जिस दिनाक की उद्घाटन है)
समय – (जिस समय उद्घाटन होगा)
निवेदक
(अपना नाम लिखे)
फोन- *********
Conclusion
उम्मीद है की आपको हमारे आर्टिकल समझ आया होगा। हमने आपको शॉप ओपनिंग इनविटेशन कार्ड कैसे दे, इस विषय में पूरी जानकारी दी है। आपको द्वारा दी गई जानकारी ज़रूर पसंद आएगी।