Griha Pravesh Invitation Card: गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश

जब हम नया घर खरीदते है, या अपना नया मकान बनाते है तो हम सोचते है की हमारा नव भवन निर्माण पूरा हो गया है और अब हमे अपने नए मकान में विधि पूर्वक पूजा करवानी चाहिए। और इसी बहाने सभी परिवार वालो और दोस्तों अर्थात सभी रिश्तेदारों को नए घर में आमंत्रित कर एक छोटा सा कार्यक्रम करे। जिसको हम ‘गृह प्रवेश‘ के नाम से जानते हैं। गृह प्रवेश में खुशियां बांटने के लिए लोगों को बुलाया जाता है जिसके लिए हमें इनविटेशन कार्ड की जरूरत होती है। तो आज हम आपको बताएंगे कि Grih Pravesh Invitation Card कैसे लिखे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Ghar Ka Kaam Jaldi Kaise Kare

Griha Pravesh Invitation Card

नये बनाये या खरीदे हुए मकान में विधिपूर्वक पूजा आदि करने के बाद, बाल-बच्चों सहित उसमें प्रवेश करना ‘गृह-प्रवेश’ कहलाता है। इस अवसर पर होने वाला समारोह को गृह-प्रीतिभोज या घर-भोज कहते है। गृह प्रवेश के समारोह में अपने दोस्त रिश्तेदारों को Griha Pravesh Invitation Card दिया जाता है जिससे लोग आ सके और गृह प्रवेश विधि पूजा में शामिल हो सके। आज हम आपको Griha Pravesh Invitation Card का डेमो दिखने जा रहे है। जिससे आप आसानी से किसी को भी अपने गृह परिवेश पर इन्वाइट कर सकते है।

गृह प्रवेश इनविटेशन कार्ड का फॉर्मेट

  • इनविटेशन संदेश लिखते समय आप इस बात को एकदम Clear लिखे कि यह Invitation Card घर प्रवेश के लिए है|
  • अपने संदेश में मुख्य जानकारी जैसे दिनांक, समय, स्थान और अगर आपने गृह प्रवेश पूजा के बाद लंच या डिनर पार्टी का आयोजन किया है तो इस बारे में जरूर लिखें|
  • अपने मेहमानों को अपने नए घर का रास्ता बताने के लिए अपने इनविटेशन कार्ड में नक्शा या रास्ता भी दिखाएं|

प्रधानमंत्री आवास योजना

गृह प्रवेश हेतु निमंत्रण संदेश पत्र

आज हम आपको घर में प्रवेश के समय अथवा उद्घाटन के समय लोगों को बुलाने के लिए Invitation Card पत्र कैसे लिखते हैं उसका Demo दिखाने जा रहे हैं।

Griha Pravesh – Sample 1

प्रिय मोहन कुमार जी,

आज बहुत हर्ष के साथ आपको बता रहा हूं कि पिछले 2 दिनों से मकान बनकर तैयार हो चुका है और अब हम लोग से परिवार उसमें शिफ्ट होने जा रहे हैं जिसके लिए घर पर ही ग्रह पूजा का आयोजन किया गया है इस आयोजन में प्रीतिभोज भी शामिल है|

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप सपरिवार पधार कर हमें नए घर में समृद्धि सुख और शांति के लिए आशीर्वाद दें|

आकांक्षी संजू कुमार और समस्त परिवार

दिनांक

पता

फोन नंबर———–,

Griha Pravesh Invitation Card – Sample 2

प्रिय मामा जी,

मेरे द्वारा लिए गए नए घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आपका सपरिवार के साथ मंगल चरणों के आगमन पर हम बहुत ज्यादा खुश होंगे और विधि पूजा में आपकी उपस्थिति से हमें एक उर्जा भी मिलेगी।

आकांक्षी:संदीप दीक्षित और समस्त परिवार।

दिनांक:18.08.2024

पता:S 16/95 अमनपुरी कॉलोनी,पहाड़िया,वाराणसी

समय: सायं 6 बजे

कृपया करके सपरिवार पधार कर हमें आशीर्वाद दें।

फ़ोन – ———

Griha Pravesh Invitation Card In English – Sample 3

Dear Manoj ji,

I am informing with great pleasure that we are shifting to our new house. On this occasion, there will be Pooja in the evening and then dinner.

Therefore, you are cordially invited on the auspicious occasion of housewarming ceremony. Make our family worthless with your presence.

Date: 18.02.2024

Address: Road no.5, Ashiyana Nagar, Patna

Time: 6 PM

Regards,

Amit Kumar and family.)

Ghar Baithe Online Job Kaise Kare

गृह प्रवेश आमंत्रण कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

  • आप गृह प्रवेश के लिए अपने निमंत्रण कार्ड में एक पर्सनल टच जोड़ना चाहते हैं तो आप बैकग्राउंड में अपने नए घर की एक तस्वीर लगा सकते हैं यदि आप गृह प्रवेश समारोह के लिए इनफॉर्मल निमंत्रण कार्ड बना रहे हैं तो आप परिवारिक फोटो का भी उपयोग कर सकते हैं|
  • आमंत्रण कार्ड को ओर अधिक संबंधित बनाने के लिए और अपने मेहमानों को एक झलक देने के लिए आप वही कलर कॉन्बिनेशन चुने, जो आपने अपने घर में उपयोग किया है|
  • पढ़े जाने योग्य फोंट का प्रयोग करें बहुत अधिक स्टाइलिश फोंट का उपयोग ना करें जिससे समझने में मुश्किल हो|
  • यदि आप एक कस्टमाइज गृह प्रवेश ग्रहणी आमंत्रण कार्ड बना रहे हैं तो आप बहुत अधिक प्रभाव या फिल्टर ना जोड़ें|

घर में दिल कैसे लगाए