एंटी भू माफिया पोर्टल | ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे | Check Complain Status

जमीन से सम्बंधित विवादों के बारें में बात करे, तो हमारे देश के न्यायालयों सबसे अधिक मामले इसी से सम्बंधित दर्ज है | इसका मुख्य कारण भू माफियाओं द्वारा लोगो की जमीनों पर अवैध रूप से कब्ज़ा करना है | पिछले कुछ समय से बड़े-बड़े भू माफियाओं द्वारा लोगो की जमीनें, दुकानें यहाँ तक कि सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्ज़ा करनें से सम्बंधित मामलो में भारी वृद्धि देखनें को मिली है |

दरअसल इन माफियाओं की पंहुच उच्च स्तर के अधिकारियों तक होती है, जिसके कारण एक आम व्यक्ति द्वारा की गयी शिकायत का कोई प्रभाव नहीं होता है | इस प्रकार के बढ़ते मामलों को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एंटी भू माफिया पोर्टल की शुरुआत की गयी है | इस पोर्टल के माध्यम से राज्य नागरिक अपनी जमीन पर अवैध कब्ज़े की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते है | एंटी भू माफिया पोर्टल क्या है इसके लिए ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे इसके बाद अपनी Check Complain Status हिंदी में देखें |

उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले है

एंटी भू माफिया पोर्टल यूपी के बारे में जानकारी

पोर्टल का नामएंटी भू माफिया पोर्टल यूपी
इसके द्वारा शुरू की गयी हैउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्यभूमि के अवैध तरीके से किये गए कब्ज़े से जुडी शिकायतों का समाधान 
ऑफिसियल वेबसाइटjansunwai.up.nic.in

एंटी भू माफिया पोर्टल क्या है (Anti Land Mafia Portal)

एंटी भू माफिया पोर्टल की शुरुआत 8 मई 2017 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी थी | सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों की जमीनों को भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराना है |  दरअसल पिछले कुछ वर्षों में भूमि से विवाद ग्रस्त मामलों में काफी वृद्धि हुई है, यहाँ तक कि लोगो द्वारा शिकायत करनें के बावजूद सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाता है | ऐसे में  आम आदमी कुछ नहीं कर पाता और न ही अपनी भूमि को उनके कब्ज़े से छुड़वा पाता है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार नें इस ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया है |

राज्य सरकार की इस अनोखी पहल से अब उत्तर प्रदेश के नागरिक अपनी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर एंटी भू माफिया पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते है | इसके साथ ही आप वीडियो बनाकर भी अपलोड कर सकते है | इस पोर्टल पर नागरिकों द्वारा शिकायत दर्ज करनें के पश्चात तहसील, मंडल स्तर पर अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान किया जायेगा | सरकार द्वारा इसके लिए प्रत्येक तहसील और मंडल स्तर पर एंटी भू माफिया फ़ोर्स को गठित किया गया है ताकि राज्य के नागरिकों की समस्या का निवारण तत्काल रूप से किया जा सके |  

एंटी भू माफिया पोर्टल का उद्देश्य (Purpose of Anti Land Mafia Portal)

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा भू माफिया पोर्टल शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध शिकायतों का त्वरित निस्तारण करनें के साथ ही कार्रवाई को गुणवत्तापूर्ण बनाये रखना है | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गये आदेशो के मुताबिक, सरकारी व निजी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही को सुनिश्चित करनें के लिए उच्च अधिकारियों को विशेष रूप से लगाया गया है। यहाँ तक कि यदि विवादों के निस्तारण में यदि कोई सरकारी कर्मचारी भू-माफियाओं की तरफ से पक्ष-पात करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनें का आदेश जारी किया गया है |

एंटी भू माफिया पोर्टल से लाभ (Benefit from Anti Land Mafia Portal)

  • उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी नागरिक एंटी भू माफिया पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर कर सकता है | 
  • इस पोर्टल के संचालन से राज्य के नागरिकों को अब शिकायत करनें हेतु किसी सरकारी कार्यालय जानें की आवश्यकता नही होगी, वह घर बैठे अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है |
  • नागरिकों द्वारा पोर्टल पर शिकायत करनें के कुछ समय बाद ही समस्या समाधान हेतु कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी |   
  • आप अपनी जमीन से सम्बंधित शिकायत दर्ज करनें के साथ ही पोर्टल पर माफियाओं द्वारा कब्ज़ा की गयी भूमि का वीडियो भी अपलोड कर सकते है |
  • राज्य सरकार द्वारा भू माफिया टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है, जो 24X7 घंटे आपकी समस्या समाधान हेतु मौजूद रहेंगे |
  • पोर्टल पर शिकायत सुननें और उन्हें दर्ज करनें के लिए सरकार द्वारा 500 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
  • पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनें के उपरांत कर्मचारियों द्वारा शिकायत को संबंधित तहसील व थाने के संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए तत्काल रूप से ट्रांसफर कर दी जाती है |

उत्तर प्रदेश में कितनी तहसील है सूची

एंटी भू माफिया पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे (How to FileComplaint On Anti Land Mafia Portal)

एंटी भू माफिया पोर्टल पर शिकायत दर्ज करनें की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश एंटी भू माफियाकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज खुलेगा, यहाँ आपको शिकायत पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल ओपन होगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल और कैप्चा कोड दर्ज करनें के पश्चात OTP भेजे के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरनें के बाद सबमिट करे लिंकपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने शिकायत पंजीकरण करनें हेतु एक फॉर्म ओपन होगा, जहाँ आपको अपनी शिकायत से सम्बंधित सभी जानकारियां दर्ज करनें के पश्चात सन्दर्भ सुरक्षित करे लिंक पर क्लिक करने होगा।
  • इस प्रकार आपका ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण प्रकिया पूरी हो जाएगी | आपके द्वारा पोर्टल पर की गयी शिकायत का रजिस्ट्रेशन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगा |
  • आपको यह रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित रखना होगा, जो शिकायत की स्थिति की जाँच करनें में काम आयेगा |

बिजली बिल माफ़ी योजना क्या है

पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण की स्थिति कैसे चेक करे (Check Complaint Status on Portal)

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया की Official Website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें शिकायत संख्या, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करे पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें शिकायत की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी | इस प्रकार आप अपनी शिकायत की जाँच कर सकते है |

शिकायत निवारण में अधिक समय लगनें पर क्या करें (What To Do If Grievance Redressal Takes Too Long)

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया की Official Website पर जाना होगा।
  • इस होम पेज पर आपको अनुस्मारक भेजे का आप्शन दिखाई देगा, इस आप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामनें एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको अपनी शिकायत संख्या दर्ज कर खोजे पर क्लिक करना होगा |
  • आपके द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत की स्थिति आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी | आप यहाँ से आप दर्ज शिकायत पर को गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश धान खरीद रजिस्ट्रेशन