12 राशियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में | All 12 Rashi Name in Hindi & English

12 Zodiac Signs in Hindi and English :- दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है हमारे समाज में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मात्र 12 राशियाँ है इस सभी राशियों का अपना अलग – अलग चिन्ह एवं संकेत होता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा इन सभी राशियों के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है इसके साथ ही हम आपको इन नाम 12 राशियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में ज्ञात कराएंगे कृपया आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

12 Zodiac Signs in Hindi and English

क्रम स.
(SL No)
राशी के नाम हिंदी में
(Zodiac Signs in Hindi)
राशी के नाम अंग्रेजी में
(Zodiac Signs in English)
1मेष (Mesh)Aries (एरीज)
2वृषभ (Vrushabh)Taurus (टोरस)
3मिथुन (Mithun)Gemini (जैमिनी)
4कर्क (Kark)Cancer (कैंसर)
5सिंह (Sinh)Leo (लियो)
6कन्या (Kanya)Virgo (वर्गो)
7तुला (Tula)Libra (लिब्रा)
8वृश्चिक (Vrishchik)Scorpius (स्कॉर्पियो)
9धनु (Dhanu)Sagittarius (सगित्तारिउस)
10मकर (Makar)Capricornus (काप्रिकोर्नुस)
11कुंभ (Kumbha)Aquarius (अक़ुअरिएस)
12मीन (Meen)Pisces (पाइसेज)

राशियों के संकेत और चिन्ह (Rashi in hindi and english with Symbol)

क्रम स. (SL No)राशी के नाम (Zodiac Signs)संकेत (Sign)
1मेष – Ariesमेढा
2वृषभ – Taurusबैल
3मिथुन – Geminiयुवा दंपत्ति
4कर्क – Cancerकैकडा
5सिंह – Leoशेर
6कन्या – Virgoकुवारी कन्या
7तुला – Libraतराजू
8वृश्चिक – Scorpiusबिच्छु
9धनु – Sagittariusधनुष, धर्नुधारी
10मकर – Capricornusमगरमच्छ
11कुंभ – Aquariusघड़ा, कलश
12मीन – Piscesमछली

कैसे पता लगाए की मेरा राशी क्या है? (अपनी राशी कैसे जाने?)

अधिकतर यह देखा जाता है कि हम सभी के मन में यह सवाल ज़रूर उठता है की हमारी राशि क्या है जिसका जवाब हमारे पास नहीं होता है। आपके इन्ही सवालों को नज़र में रखते हुए हमने आज का अपना यह आर्टिकल पूरी श्रद्धा के साथ आपके लिए तैयार किया है जिसमें आपको अपनी 12 Zodiac Signs in Hindi and English सभी सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त हो जाएंगे। यहाँ हम आपको बता देते है कि आप दो तरीकों से अपनी राशि जान सकते है जिसमें पहला है आपके नाम का शुरू का अक्षर और दूसरा है आपके जन्म की तिथि एवं दिन।

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड क्या है  

Zodiac Sign by Name Alphabets (Zodiac Sign by Name Letter)

क्रम स. (SL No)राशी के नाम (Zodiac Signs)राशियों के अक्षर (Zodiac Alphabets)
1मेष – Ariesचू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
2वृषभ – Taurusई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
3मिथुन – Geminiका, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
4कर्क – Cancerही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो
5सिंह – Leoमा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
6कन्या – Virgoढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
7तुला – Libraर, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते
8वृश्चिक – Scorpiusतो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू
9धनु – Sagittariusय, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे
10मकर – Capricornusभो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
11कुंभ – Aquariusगू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द
12मीन – Piscesदी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची

12 Zodiac Signs in Hindi by Date of Birth (Rashi Name by Date of Birth)

  • मेष (Aries)- अगर आपके जन्म का दिन 21 मार्च से 19 अप्रैल के मध्य है तो आपकी राशी मेष (Aries) है।
  • वृषभ (Taurus)- अगर आपके जन्म का दिन 20 अप्रैल से 20 मई के मध्य है तो आपकी राशी वृषभ (Taurus) है।
  • मिथुन (Gemini)- अगर आपके जन्म का दिन 21 मई से 21 जून के मध्य है तो आपकी राशी मिथुन (Gemini) है।
  • कर्क (Cancer)- अगर आपके जन्म का दिन 22 जून से 22 जुलाई के मध्य है तो आपकी राशी कर्क (Cancer) है।
  • सिंह (Leo)- अगर आपके जन्म का दिन 23 जुलाई से 22 अगस्त के मध्य है तो आपकी राशी सिंह (Leo) है।
  • कन्या (Virgo)- अगर आपके जन्म का दिन 23 अगस्त से 22 सितंबर के मध्य है तो आपकी राशी कन्या (Virgo) है।
  • तुला (Libra)- अगर आपके जन्म का दिन 23 सितंबर से 23 अक्टूबर के मध्य है तो आपकी राशी तुला (Libra) है।
  • वृश्चिक (Scorpius)- अगर आपके जन्म का दिन 24 अक्टूबर से 22 नवंबर के मध्य है तो आपकी राशी वृश्चिक (Scorpius) है।
  • धनु (Sagittarius)- अगर आपके जन्म का दिन 23 नवंबर से 21 दिसंबर के मध्य है तो आपकी राशी धनु (Sagittarius) है।
  • मकर (Capricornus)- अगर आपके जन्म का दिन 22 दिसंबर से 19 जनवरी के मध्य है तो आपकी राशी मकर (Capricornus) है।
  • कुंभ (Aquarius)- अगर आपके जन्म का दिन 20 जनवरी से 18 फरवरी के मध्य है तो आपकी राशी कुंभ (Aquarius) है।
  • मीन (Pisces)- अगर आपके जन्म का दिन 19 फरवरी से 20 मार्च के मध्य है तो आपकी राशी मीन (Pisces) है।