कैसे बनाए अपना Whatsapp Channel | व्हाट्स एप्प चैनल बनाने की जानें पूरी जानकारी |

Whatsapp Channels Kaise Banaye:- दोस्तों व्हाट्स एप्प के बारें में तो हम सभी बहुत अच्छी तरह से जानते है परंतु आज हम आपको अपने इस लेख के द्वारा Whatsapp से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यहाँ हम आपको बता देते है कि Whatsapp ने हल ही में अपना एक नया फीचर लांच किया है व्हाट्स एप्प चैनल कैसे बनाएं जैसे हम सभी यूट्यूब, टेलीग्राम पर अपना चैनल बना लेते है अब आप उसी प्रकार अपना whatsapp पर भी आसानी से चैनल बना सकते है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Whatsapp Channels क्या है ?

आपके द्वारा whatsapp पर बनाए गए ग्रुप पर आप मात्र 1025 मेम्बर को ही ऐड कर सकते थे लेकिन अब आप अपने Whatsapp Channels पर अनगिनत लोगों को अपने साथ जोड़कर उनके साथ हर समय अपडेट में रह सकते है।

Whatsapp Channel Kaise Banaye -Overview

Name of the Social Media PlatformWhats App
Name of the ArticleWhatsapp Channel Kaise Banaye?
Type of ArticleLatest Update
Who Can Make His / Her Whatsapp Channel?All Whats App Users
Mode of Creating Whatsapp Channel?Online

whatsapp channels Kaise banaye

दोस्तों whatsapp channels बनाने के हेतु सर्वप्रथम आपके पास Whatsapp Business अकाउंट उपस्थित होना अनिवार्य है चूँकि सिंपल व्हाट्स अप्प ऐप्प की मदद से आप केवल चैनल को फोल्लो कर सकेंगे अपना चैनल नहीं बना सकते जबकि Whatsapp Business से आप अपना खुद का चैनल बना सकते है।

एंटी भू माफिया पोर्टल 

Whatsapp चैनल कैसे बनाएं

किस प्रकार आप व्हाट्स एप्प चैनल बना सकते है इसकी जानकारी हम आपको प्रदान करने जा रहे है।

  • सर्वप्रथम आपको Business Whats App Download को अपने मोबाइल की सहायता से Download करना होगा।
  • इसके बाद आपको स्टेटस वाले सेक्शन में Updates का आप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको Channels के सामने + का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • जिसमें पहला ऑप्शन Create Channel एवं दूसरा ऑप्शन Find Channels का होगा।
  • इन दोनों ऑप्शन में से आपको Create Channel में आपको अपने नाम पर बना कर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रक्रियानुसार आप आसानी से अपना Whatsapp चैनल बना सकते है।