कोटेदार (राशन डीलर) कैसे बने | Ration Dealer Kaise Bane |सैलरी ,

हमारे देश में अभी भी कई ऐसे परिवार है, जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहें है, तो इस तरह के परिवारों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई योजनाओं का प्रारम्भ किया गया है, जिसके माध्यम से गरीब परिवारों को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है | इसी तरह सरकार द्वारा लोगों को राशन कार्ड योजना के माध्यम से राशन प्रदान किया जाता है | सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला राशन गरीब परिवारों को प्रतिमाह कोटेदार के जरिये प्रदान किया जाता है | 

Ration Dealer Kaise Bane

कोटेदार बनने के बाद लोगों को प्रतिमाह सरकार की तरफ से सैलरी भी प्रदान की जाती है | इसलिए यदि आप भी गरीब परिवार के लोगों को राशन वितरण करना चाहते है, और एक कोटेदार या राशन डीलर का पद प्राप्त करने की इच्छा रखते है, तो यहाँ पर आपको कोटेदार (राशन डीलर) कैसे बने | Ration Dealer Kaise Bane | सैलरी | योग्यता | आवेदन कैसे करे ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है, जिसे पढ़ने के बाद आप भी एक कोटेदार का पद बहुत ही आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते है | 

यूपी राशन कार्ड कैसे ऑनलाइन करें?

कोटेदार (राशन डीलर) कैसे बने (How to become Ration dealer ) ?

राशन डीलर बनने के लिए आपको अधिक से अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि एक राशन डीलर बनने के लिए आपको केवल 10 वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य होता है और इसके बाद आप अपने ग्राम में भारत सरकार द्वारा राशन धारकों के लिए भेज गये राशन का वितरण करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सपन्न कर लें | इसके बाद यदि आपका नाम लिस्ट में दर्ज कर लिया जाता है, तो आप अपने ग्राम में एक कोटेदार का पद प्राप्त कर सकते है | 

राशन डीलर से सम्बंधित जानकारी (Important information ) 

योजनाराशन डीलर कैसे बने 2023
योजना टाइपभारत सरकार
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nfsa.gov.in/
राशन डीलर कि सैलरी40,000 रूपये प्रतिमाह
राशन डीलर हेतु आवेदन फॉर्मRation Dealer Application Form PDF
अपडेट2023
राशन डीलर शिकायत नंबर0141-2227362

कोटेदार (राशन डीलर) कौन होता है ?

सरकार द्वारा अधिकृत राशन की दुकानों के संचालन हेतु नियुक्त किये जाने व्यक्ति को राशन डीलर (Ration dealer) कहा जाता है। जो भी व्यक्ति राशन डीलर के लिए आवेदन करना चाहता है उसे आवेदन कर दुकान चलाने का लाइसेंस लेना होता है। आवेदक किसी भी ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में सस्ते राशन की गल्ले की दूकान खोल सकता है।

राशन डीलर बनने के लिए पात्रता (Ration Dealer Eligibility)

  • देश में रहने वाले नागरिक ही राशन डीलर बनने के लिए आवेदन कर सकते है | 
  • डीलर बनने वाले नागरिक की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है | 
  • डीलर बनने के लिए नागरिक का 10वीं कक्षा की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है |  
  • डीलर के लिए आवेदन करने  वाले नागरिक के खिलाफ पहले से कोई न्यायालय में अपराध पंजीकृत दर्ज नहीं होना चाहिए | 
  • का ज्ञान रखने वाले नागरिक ही कोटेदार बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है |   
  • Ration Dealer के रूप में सरकार की ओर से भेजे जाने वाले राशन का वितरण करने के लिए आपके पास स्वयं का अपना बैंक खाता होना चाहिए और उस खाते में कम से कम 40 हजार रूपये की राशि पहले से ही होनी आवश्यक है | 
  • राशन डीलर बनने वाले नागरिक के यहाँ कोई सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यत न हो | 

राशन डीलर के लिए दस्तावेज:-(Ration Dealer Document)

  • आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड |
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र |
  • बैंक खाता की पासबुक |
  • आवेदक की पासपोर्ट साईज फोटो |
  • मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो |
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट |
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र |
  • आवेदक का पहचान पत्र |
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र |
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र |
  • आवेदक के नाम पहले से कोई राशन दुकान न होने का आशय का प्रमाण पत्र |
  • आवेदक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत न हो | इससे सम्बंधित शपथ प्रमाण पत्र |

राशन डीलर बनने के लिए योग्यता (Qualification for becoming a Ration dealer ) 

कोटेदार या राशन डीलर बनने के लिए आपको किसी भी विषय के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है, क्योंकि एक 10 वीं पास करने वाला नागरिक ही इस पद के लिए आवेदन कर सकता है | इसके साथ इस पद पर आवेदन करने के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरुरी होता है, क्योंकि इस पद के अंतर्गत कई कार्यों को कम्यूटर के माध्यम से पूरा किया जाता है | 

राशन कार्ड क्या है

राशन डीलर बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Ration Dealer Online Form Apply ) 

  • राशन डीलर बनने के लिए सर्वप्रथम आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर  पहुंच जाएँ | 
  • इसके बाद आपको वेबसाइट खुलने के बाद ग्रामीण व शहरी उचित दुकानदार आवंटन करने के लिए आवेदन पर क्लिक करना होगा | 
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जिसमें आप अपने जिलें का चयन कर लें | 
  • इसके बाद यदि आपके जिलें के अंदर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में उचित दुकान की आवंटन प्रकिया  जारी कर दी गई है, तो  आप  अपने ग्राम के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
  • फिर आप यहाँ पर आवेदन फॉर्म की लिंक पर क्लिक कर दें | 
  • इसके बाद आपको यहाँ पर समस्त दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया को संपन्न करना होगा | 
  • फिर यदि आपको अपने आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने खंड विकास अधिकारी से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है | 

राशन डीलर की सैलरी ( Salary )

वैसे तो, राशन डीलर को कोई फिक्स सैलरी नहीं प्रदान की जाती है, क्योंकि एक राशन डीलर को राज्य सरकार की तरफ से राशन वितरण करने के लिए कमीशन के रूप में सैलरी प्रदान की जाती है | इसलिए सभी राज्यों में राशन डीलर को अलग-अलग कमीशन के तौर पर सैलरी प्रदान की जाती है | वैसे एक कोटेदार प्रतिमाह  35 से 40 हजार रूपये तक सैलरी प्राप्त कर लेता है | 

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड क्या है