यूपी पंचायत चुनाव परिणाम 2023 कैसे देखे | UP Panchayat Election Result

पंचायत चुनाव परिणाम (बीडीसी, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य)

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में पिछले महीने 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को कुल 4 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मत डाले गए थे| उत्तर प्रदेश में इन चार चरणों में ग्राम प्रधान के 58 हजार 194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7 लाख 31 हजार 813, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के लिए 75 हजार 808 और जिला पंचायत सदस्य के 3 हजार 51 पदों के लिए मतदान किये गए।

जिसकी मतगणना 2 मई दिन रविवार सुबह शुरू हो गई और जिसमें निर्वाचित प्रत्याशियों के परिणाम घोषित किये गए | पंचायत चुनाव परिणाम (बीडीसी, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य) कैसे देखे, UP Panchayat Election Result के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है|

वोटों की गिनती कैसे होती है 

ऐसे जारी है मतपत्रों की गणना (Counting Of Ballots)

कोविड जैसी बीमारी के फैलते संक्रमण के बीच गाँव की सरकार बनानें के लिए जनता और प्रत्याशियों में गजब का उत्साह देखनें को मिला है और मतों की गणना जारी है| मतगणना प्रक्रिया के दौरान सबसे पहले मतपेटियों को खोला जाता है| इसके पश्चात रंगों के अनुसार सभी मतपत्रों को लालग-अलग किया जाता है और 50-50 मतपत्रों की गड्डियां बनाकर एक स्थान पर एकत्र की जाती है| इसमें इनमें खारिज मतपत्र अलग किये जाएंगे, जिनकी गिनती सबसे बाद में की जाती है|      

पंचायत चुनाव की वोटिंग कैसे होती है  

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव रिजल्ट कैसे देखे (How To See UP Panchayat Election Results)

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाँव की सरकार बनानें के लिए मतों की गणना रविवार प्रातः 2 मई से जारी है, चूँकि कोविड और अन्य कारणों 2 मई को शुरू होनें वाली मतगणना प्रक्रिया काफी विलंभ से शुरू हुई, जिसके कारण 3 मई को भी मतगणना प्रक्रिया जारी रही | ऐसे में मतदाताओं से लेकर प्रत्याशियों के मन अनेक प्रकार के प्रश्न उठ रहे है| ऐसे में यदि आप भी अपनें क्षेत्र के उम्मीदवार की जीत से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन ही जानकारी प्राप्त कर सकते है|           

आचार संहिता क्या है | नियम

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव रिजल्ट देखनें की प्रक्रिया (Procedure For Viewing UP Panchayat Election Results)

  • यूपी पंचायत इलेक्शन रिजल्ट देखने के लिए इलेक्शन रिजल्ट कीऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामनें राज्य निर्वाचन आयोग की अधिकारिक साइट ओपन होगी, यहाँ दाहिनी तरफ Election Live पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Winner Result List के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको पद का चयन, जनपद का चयन और विकास खंड पर क्लिक कर अपनें क्षेत्र का चयन कर View पर क्लिक करे|

यहां पर आपको जीते हुए प्रत्याशियों को सूची तभी देखनें को मिलेगी, जब उस क्षेत्र की मतगणना के पश्चात फाइनल रिजल्ट आ जाता है और चुनाव आयोग द्वारा वेबसाइट पर   डाटा अपलोड किया जाता है।  

पंचायत चुनाव आरक्षण सूची कैसे देखे 

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2023 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से देखें – यहाँ क्लिक करे