Aadhar Seva Kendra Kaise Khole 2023 | नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले

Aadhar Seva Kendra Kaise Khole :- भारत में आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जो सभी भारतवासियो के लिए बनवाना आवश्यक है। यहां तक कि छोटे बच्चों के लिए भी बाल आधार कार्ड बनाया जाता है। इसलिए पुरे देश में आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक है, कि आधार कार्ड से जुड़े सभी प्रकार के कार्य हेतु पर्याप्त संख्या में आधार सेवा केंद्र खोले जाएँ। जिससे सभी भारतवासी आधार कार्ड से सम्बंधित सभी सेवाओं की सुविधा प्रदान की जाती है। Aadhar Centre Kholne द्वारा आधार सेंटर खोलने के लिए लिस्ट जारी की गई है। आधार कार्ड भारत देश के प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और गिनती बताता है |

ऍनएफसी (NFC) क्या होता है

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना

इसको बनवाने के लिए पिछले 5 वर्षों से मुहिम चला रही है इसलिए सरकार द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए जगह-जगह आधार सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। यदि आप भी आधार सेवा केंद्र खोलना चाहते है, तो हम आपको अपने आर्टिकल की मदद से Aadhar Seva Kendra Kaise Khole 2023 के बारे में सभी जानकारी प्रदान कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Mobile Phone Me Number Block & Unblock Kaise Kare,

Aadhar Seva Kendra Kaise Khole

आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक सेवा है जिसका संचालन आधार कार्ड के संबंध में लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए किया गया है। ये केंद्र आधार कार्ड से संबंधित सभी सेवाओं को प्रदान करते हैं। जैसे- आधार कार्ड बनाना, आधार कार्ड में सुधार करना और आधार संख्या से संबंधित अन्य सेवाएं। ये सेवाएं आधार के साथ-साथ पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और बैंकिंग सेवाओं जैसी अन्य सेवाओं को भी प्रदान कर सकते हैं। यदि आप भी Aadhar Seva Kendra Kaise Khole खोलना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए आपके पास आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

आधार सेवा केंद्र कैसे खोलें 2023 के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम  Aadhar Seva Kendra Kaise Khole
संबंधित संस्था  Unique Identification Authority of India (UIDAI)
लाभार्थी  आधार जन सेवा केंद्र खोलने के इच्छुक नागरिक
साल  2023
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट  https://uidai.gov.in/

Aadhar Service Center के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य

  • नया आधार कार्ड बनवाना
  • फिंगरप्रिंट द्वारा आधार प्रिंट करना
  • आधार कार्ड में संशोधन करना
  • बच्चों के लिए आधार एनरोलमेंट
  • आधार पीवीसी कार्ड बनवाना
  • एनआरआई के लिए आधार एनरोलमेंट
  • आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंटआउट

आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक उपकरण

आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक उपकरण निम्न प्रकार है।

  • लैपटॉप डेस्कटॉप में से कोई भी
  • स्कैनर कैमरा
  • आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट
  • बैंक या अन्य सरकारी क्षेत्र में कार्य करने की अनुमति
  • आधार क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड आईडी और पासवर्ड)
  • आधार कार्ड एनरोलमेंट और करेक्शन मशीन
  • GPS ट्रैकर,
  • आईरिस स्कैनर,
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर,
  • लाइट्स आदि

आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए पात्रता

  • आधार सेवा केंद्र खोलने वाला आवेदक नागरिक कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता के पास CSC सेंटर होना आवश्यक है।
  • डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने के लिए नागरिक के पास जगह होनी चाहिए।
  • आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  • CSC सेंटर से लिए गए मिनी ब्रांच (BC) का कोड होना आवश्यक है।
  • आधार सेंटर खोलने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक उपकरण होने चाहिए जैसे स्केनर लैपटॉप या डेस्कटॉप, प्रिंटर, GPS ट्रैकर, आईरिस स्कैनर और लाइट्स आदि।

आधार एनरोलमेंट सेंटर खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • Computer knowledge degree
  • Nseit certificate
  • Character certificate
  • बैंक विवरण
  • मोबाइल नंबर

Aadhar Seva Kendra Kaise Khole

  • आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले सरकार से लाइसेंस लेना होगा, इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए आपको एक परीक्षा पास करनी होती है।
  • जो भी आधार केंद्र खोलने का इच्छुक है उसको यूआईडीएआई की परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद उसे UIDAI Certificate मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड एवं बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन करना होगा।