जननी सुरक्षा योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कितना पैसा मिलता है | JYS Scheme हेल्पलाइन नंबर

हमारे देश में अभी भी बहुत से ऐसे परिवार है, जो गरीबी रेखा की श्रेणी से भी नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है, देश में इस तरह जीवन यापन करने वाले परिवारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है, क्योंकि उन्हें खाने से लेकर शिशु के जन्म तक की हर तरह की समस्याएं होती है | इसलिए अब नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा कई योजनाओं का प्रारम्भ किया गया है, जिससे गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाली महिलायें अपना और गर्भ में पल रहे अपने बच्चे का पूर्ण रूप से ख्याल रख सके |

इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जननी सुरक्षा योजना का प्रारम्भ किया है | यह योजना महिलाओं के लिए बहुत ही सुरक्षा जनक योजना है, जिसका लाभ उठाकर गर्भवती महिलाएं अपना और अपनी बच्चे का अच्छे से ख्याल रख सकती है | इसलिए यदि आपको भी मोदी जी द्वारा शुरू की गई इस योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप इस लेख जननी सुरक्षा योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कितना पैसा मिलता है | JYS Scheme हेल्पलाइन नंबर आदि | इस तरह की सभी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है | 

फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म ऑनलाइन आवेदन

जननी सुरक्षा योजना 2022 क्या है ( What is Janani Suraksha Yojana )?

नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारम्भ की जाने वाली इस योजना के तहत गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को उनकी डिलीवरी के समय आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, जिससे महिलाओं को अपने बच्चे को जन्म देने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े, क्योंकि जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का किसी अस्पताल या प्रसिक्षित दाई, डॉक्टर व नर्स से निशुल्क प्रसव कराया जायेगा, जिससे मां और बच्चे दोनों को सुरक्षित रखा जा सके | 

इसके साथ इस योजना के तहत बच्चे के जन्म के बाद भी आगे की देखभाल करने के लिए और भी सहायता प्रदान की जायेगी, जिसकी राशि सीधे बच्चे के मां के खाते में भेजी जायेगी | इसलिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का किसी भी बैंक में खाता खुला होना बहुत ही आवश्यक है |   

Janani Suraksha Yojana Apply Online 2022 Highlights

लेखजननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
योजना का नामJanani Suraksha Yojana
साल2022
के द्वारापीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना को शुरू करने की तारीख12 अप्रैल 2005
लाभ लेने वालेदेश की गरीब परिवार की गर्भवती महिला
श्रेणीकेंद्र एवं राज्य सरकारी योजना
उद्देश्यगर्भवती महिलाओ को निशुल्क प्रसव और वित्तीय सहायता देना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन मोड
सहयता राशिग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिला- 1400
शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिला- 1000
आधिकारिक वेबसाइटnhm.gov.in

 

JSY 2022 का उद्देश्य (Objective Janani Suraksha Yojana)

प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई यह योजना का प्रमुख उद्देश्य गरीबी रेखा की श्रेणी के अंतर्गत आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय आर्थिक सहायता प्रदान करना है, क्योंकि आज के समय में भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को वह सुविधा नहीं प्राप्त हो पाती है, जो एक आम महिलाओं को प्रसव के समय प्राप्त होती है | इसलिए गर्भवती महिलाओं की इस तरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस JSY 2022 का प्रारम्भ करते हुए सभी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला किया है, क्योंकि गर्भवती महिलाओं के साथ अक्सर ऐसा हो जाता है, कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्हें या उनके बच्चे को कई समस्याओं को सामना करना पड़ जाता है |

यहाँ तक कि कभी – कभी ऐसा हो जाता है, कि अस्पताल में अच्छे से इलाज न होने की वजह से माँ या बच्चे किसी एक को ही बचाया जा सकता है | इसलिए यदि महिलाओं की आर्थिक स्थिति  में सुधार होगा, तो उन्हें और उनके बच्चे को किसी भी प्रकार की परेशानी नही उठानी पड़ेगी और उन्हें एक नया जीवन प्राप्त होगा |   

जननी सुरक्षा योजना 2022 की पात्रता( Janani Suraksha Yojana Eligibility Criteria)

  • सुरक्षा योजना 2022 में देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओं को शामिल किया जाएगा |
  • योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा की श्रेणी के अंतर्गत आने महिलायें ही उठा सकती है, लेकिन इसके लिए महिलाओं की आयु 19 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है |  
  • योजना का लाभ उठाने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी अस्पतालों या किसी निजी संस्थान में जाकर अपनी डिलीवरी करवानी होती है | 
  • योजनाओं का लाभ महिलायें अपने केवल दो बच्चों के जन्म के समय ही प्राप्त कर सकती है | 

 JSY 2022 के आवश्यक दस्तावेज (j anani Suraksha Yojana Documents Required )

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है

जननी सुरक्षा योजना 2022 की विशेषताएं(Janani Suraksha Yojana Application Form 2022)

  • जननी सुरक्षा योजना 2022 का प्रारम्भ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया है , वैसे तो, इस योजना की शुरुआत मुख्य रूप से बिहार, उड़ीसा, राजस्थान, झारखंड, एमपी, यूपी, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ आदि का विकास करने के लिए की गई है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं के पास एमसीएच कार्ड के साथ-साथ जननी सुरक्षा योजना कार्ड अनिवार्य किया गया है | 
  • इस योजना में प्रमुख रूप से ASHA को मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जायेगी | 
  • आंगनवाड़ी या आशा के चिकित्सकों की मदद लेकर घर पर ही रहकर बच्चे को जन्म देनी वाली महिलाओं को सरकार की ओर से 500 रुपये की राशि प्रदान की जायेगी ।

 जननी सुरक्षा योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Janani Suraksha Yojana Apply Online)

  • जननी सुरक्षा योजना 2022 का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सर्वप्रथम  Ministry of Health and Family Welfare, Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद  आपके सामने एक Application Form PDF Download करने का ऑप्शन दिया जाएगा, जिसपर आपको क्लिक करके फाइल को डाउनलोड करना होगा |
  • फिर आप फॉर्म में पूछी गई पूरी जानकारी जैसे महिला का नाम ,विलेज का नाम ,पता ,आदि विधिपूर्वक भर दें । 
  • इसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म में अपने तैयार किये गये प्रत्येक दस्तावेज़ों को अटैच कर दें |
  • फिर आप अपने आवेदन फॉर्म को आंगनवाड़ी या महिला स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जमा कर दें |
  • इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी | 

जननी सुरक्षा योजना आवेदन के लिए जानकारी Janani Suraksha Yojana Apply information)

  • यदि आपको अपने आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने या न होने के विषय में जानकारी प्राप्त करनी है, तो इसके लिए आप सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | 
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा | 
  • फिर आप आवेदन स्थिति देखे के लिंक पर क्लिक कर दें | 
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपना रेफरेंस नंबर दर्ज कर दें | 
  • फिर आप अंतिम प्रक्रिया पूरी करते हुए सर्च के बटन पर क्लिक कर दें | 
  • इसके बाद आपको आवेदन स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी | 

JYS Scheme हेल्पलाइन नंबर (Janani Suraksha Yojana Helpline Number)

  • इसके लिए सबसे पहले आप जननी सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | 
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खेलेगा | 
  • फिर आप इस पेज पर कांटेक्ट us के लिंक पर क्लिक कर दें | 
  • इसके बाद स्टेट्स/यूटी ऑफिशियल के लिंक पर क्लिक कर दें | 
  • फिर आपके स्क्रीन पर सभी कांटेक्ट नंबर की सूची आ जायेगी | 

महिलाओं को प्राप्त होने वाली राशि  (Salary ) 

  • इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा की श्रेणी के नीचे जीवन गुजारने वाली महिलाओं को किसी भी सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के समय 1400 रुपये की सहायता राशि  प्राप्त होगी और वहीं, उनके साथ सहायता करने वाली आशा को 600 रुपये की सहायता राशि प्राप्त होगी | 
  • जननी सुरक्षा  योजना के तहत शहरी क्षेत्रों की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी होने के पश्चात् 1000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी और वहीं गर्भवती महिलाओं की सहायता करने वाली आशा को 400 रुपये की सहायता राशि प्राप्त होगी |   
CategoryRural AreaTotal AmountUrban AreaTotal Amount
Mother’s PackageAsha’s PackageMother’s PackageAsha’s Package
HPS70060013006004001000
LPS1400600200010004001400

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना क्या है