इन्टरनेट क्या हैं (What is Internet) | इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?- इसका उपयोग, लाभ, विशेषताएं जानिए

दोस्तों आज हम अपने इस विज्ञापन के माध्यम से एक बहुत महत्त्वपूर्ण टॉपिक इंटरनेट (Internet) क्या है? पर चर्चा करने जा रहे है।  इंटरनेट इस शब्द से हम सभी लोग भली – भाति रूप से परिचित है आज के समय में पूरी दुनिया में इंटरनेट का जाल फेला हुआ है। इस इंटरनेट के द्वारा सभी कामों को सरल बना दिया गया है जिससे लोगों के समय अथवा पैसे दोनों की खूब बचत होती है।

यह तो हम सभी जानते है की इंटरनेट हम सभी के लिए कितना लाभकारी है।  लेकिन क्या आप यह जानते है कि इंटरनेट का पूरा नाम क्या है ? इसको इस्तेमाल करने के क्या नुक्सान हो सकते है ? एवं इसकी विशेषताएं क्या है ? यह सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारा यह विज्ञापन अंत तक अवश्य पढ़ना होगा।

Google Kya Hai 

इंटरनेट क्या है – What is Internet in Hindi

1 जनवरी 1983 को Vint Cerf और Bob Kahn के द्वारा इंटरनेट का अविष्कार किया गया था।  आज के समय में इंटरनेट पूरे विश्व के सबसे बड़े नेटवर्क के रूप में काम करता है।  यह इंटरनेशनल नेटवर्किंग का संक्षिप्तकार है। इंटरनेट को हम हिंदी शब्द में ‘अंतरजाल’के नाम से जानते है। इंटरनेट के माध्यम से हम विपरीत देशों में रह रहे अपने परिजनों एवं अन्य लोगों से कोई भी सुचना आसानी से आदान – प्रदान कर सकते है। Internet पूरे वर्ल्ड में डिवाइसों और कंप्यूटरों को www (वर्ल्ड वाइड वेब) के साथ जोड़ने का कार्य करता है। वर्तमानकाल में इंटरनेट सभी लोगों के जीवन का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।  जिसके माध्यम से सभी नागरिक घर बैठे अपने अधिकतर कार्यों को पूरा कर लेते है जैसे :- मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन परीक्षा एवं ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि।

इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?

यहाँ हम आपको बता देना चाहते है कि इंटरनेट का पूरा ‘Interconnected Network (इंटरकनेक्टेड नेटवर्क)’ होता है, जिसको हम सूक्ष्म शब्द में इंटरनेट कहते है। इस इंटरनेट के माध्यम से आप पूरी दुनिया में कही से भी किसी भी चीज़ की जानकारी अपनी भाषा में प्राप्त कर सकते है। यह इंटरनेट किसी भी कंपनी या सरकार का अधीन नहीं होता इसमें विभिन्न सर्वर एक दूसरे से जुड़े होते है जो सभी अलग – अलग कंपनी एवं संस्थाओ के साथ अटैच होकर कार्य करते है। 

Chat GPT Kya Hai 

इंटरनेट के उपयोग

बढ़ते समय के साथ – साथ इंटरनेट का उपयोग भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पहले समय में लोगों को अपने सभी कामों को ऑफलाइन मोड के माध्यम से ख़ुद ही करना पड़ता था। जिसमें उनके समय और पैसे दोनों का खर्च होता है। परन्तु अब इंटरनेट की मदद से सभी कामों को ऑनलाइन द्वारा किया जानें लगा है जिससे अब सभी लोग अपने आधे से ज़्यादा कार्यों को घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से पूरा कर लेते है। जैसे – 

1–  मनोरंजन के लिए

इंटरनेट के द्वारा अब हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपने डिजिटल उपकरण के माध्यम से मनोरंजन से संबंधित चीज़े देख सकते है। जैसे – गेम खेलना, विडिओ देखना, गाने सुन्ना एवं मूवी देखना इत्यादि।

2 – ऑनलाइन शिक्षा के लिए

इंटरनेट के माध्यम से आज के वक़्त में शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति की गई है जिसकी मदद से अब छात्र बिना घर से बाहर जाए अपनी ऑनलाइन क्लास प्राप्त कर सकते है इसके साथ छात्र अपने किसी भी विषय से जुड़े सभी सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते है। इंटरनेट की मदद से छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी करना, प्रोजेक्ट बनाना आदि कार्य करते है।

3 – ऑनलाइन शॉपिंग के लिए

इंटरनेट का उपयोग हम सभी घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए करते है। शॉपिंग के लिए हम कुछ प्रचलित एप्प्स का इस्तेमाल करते है जैसे – Amazon, Flipkart या Meesho आदि।

4– डाटा ट्रान्सफर करने के लिए

यह इंटरनेट पर प्रयुक्त एक नेटवर्क प्रोटोकाल है जिसके माध्यम से हम किसी भी कम्प्यूटर से फाइल (सूचना या डाटा) को इंटरनेट से जुड़े दूसरे कम्प्यूटर तक पहुंचा सकते है। इसके पश्चात् हम एक ही स्थान पर रहकर फ़ाइल को डाउनलोड कर सकते है।

5– रिसर्च के लिए

किसी भी चीज़ की रिसर्च करने के लिए Internet एक बहुत ही बड़ा साधन है जिसमे documents, books, research papers इत्यादि का उपयोग अपने  research के लिए करते है।

6 – चैटिंग के लिए

इंटरनेट की मदद से पूरी दुनिया में कही पर भी रहकर दो लोग आपस में चैटिंग के माध्यम से बातचीत करके अपने विचारों को साझा कर सकते है।

7 – ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए

आज के समय में अधिकतर लोग इन्टरनेट का उपयोग करके घर बैठे youtube और instagram की मदद से ऑनलाइन मोड से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

8 – जॉब की तलाश करने के लिए

इंटरनेट के माध्यम से आज कल ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो लोगों को घर बैठे लगातार जॉब एवं बिज़नेस करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। जिसके चलते आप अपनी इच्छानुसार अपने लिए नौकरी का चयन कर सकते है।

9 – सोशल नेटवर्किंग के लिए

इंटरनेट के द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा लोग Facebook, Instagram, और Twitter की मदद से आपस में जुड़ सकते है जिसको हम सोशल नेटवर्किंग के नाम से जानते है।

10 -.इलेक्ट्रॉनिक अकबारों और मैगजीन्स के लिए

इंटरनेट पर आपको अनेक तरह की news websites की सुविधा प्राप्त हो जाएगी जहा से आप latest-breaking news, weather, और sports की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Hacker Kaise Bane? 

इंटरनेट के लाभ एवं विशेषताएं

  • इंटरनेट के माध्यम से हम अपने डिजिटल उपकरण में मनोरंजन से सम्बंधित कार्यक्रम देख सकते है।
  • इसके इस्तेमाल से हम अपने ज़्यादातर कामों को घर बैठे ही पूरा कर सकते है।
  • इंटरनेट के संचालन से हम सभी के समय एवं पैसो दोनों की बचत होती है।
  • इसके उपयोग से हम सभी अपने लिए एक बेहतर जॉब की तलाश कर सकते है।
  • इसके साथ ही हम सभी घर बैठे अपनी आवश्यकतानुसार ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
  • इंटरनेट के इस्तेमाल से हम अपनी शिक्षा से जुड़ी परेशानी को हल कर सकते है।
  • इसके के जरिये आप किसी के साथ आमने सामने मतलब Video कालिंग कर सकते है।
  • इस पर आप अपना सारा डाटा स्टोर करके रख सकते हो इसमें  और जब चाहो तब वापस डाउनलोड कर सकते हो।

इंटरनेट के नुकसान

जैसा कि आज कल हम सभी देख सकते है जिस तरह तेज़ी से इंटरनेट हम सभी के कामों को आसान करता जा रहा है इसके साथ – साथ लोगों को इसकी लत लग चुकी है। इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करने से हमारा वक़्त बर्बाद होता है एवं किसी के द्वारा फैलाई गई गलत अफवाह भी बहुत जल्द वायरल होकर सब जगह फ़ैल जाती है। जिससे कई बार लोगों को नुकसान उठाना पड़ जाता है। इंटरनेट का गलत उपयोग करके कोई भी हमारे कंप्यूटर से हमारा सारा डाटा चोरी कर सकता है अथवा कोई भी गलत Video (mms) तेज़ी से सब जगह पहुँच जाता है। अंत में हम यही कहेंगे कि यदि Internet के इस्तेमाल हमारा समय बचाने के साथ हमारा वक़्त भी बर्बाद करता है कृपया इसका ध्यानपूर्वक उपयोग करें| 

VPN क्या है