एडवांस सैलरी एप्लीकेशन कैसे लिखे- Advance Salary Letter In Hindi

Advance salary application:- दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए अधिक लाभकारी साबित होने वाला है जो लोग कंपनी में कार्यकर्त्ता होते है। जैसा कि हम सभी जानते है कंपनी में कार्य करने वाले सभी लोगों को पूरे महीनें काम करने के पश्चात् तय वेतन प्रदान किया जाता है जिसका उपयोग करके वह अपना और अपने परिवार का खर्चा चलाते है। परन्तु नौकरी करने वालों के सामने कभी – कभी ऐसी परेशानियां भी आ जाती है जिसके कारण उनको अपनी सैलरी समय से पहले लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे में उनको समय से पहले वेतन प्राप्त करने हेतु अपनी कंपनी या बॉस को एक अनुरोध पत्र के माध्यम से एडवांस सैलरी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है।

तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार हिंदी में एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है इसके लिए आपको हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा।

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

एडवांस सैलरी (Advance Salary) क्या होती है?

कंपनी अथवा संस्थानों में नौकरी पेशा करने वाले व्यक्ति यदि किसी परिस्थिति की वजह से समय से पहले अपना वेतन प्राप्त करना चाहते है उसको हम अग्रिम वेतन ( advance salary) के नाम से जानते है। इस एडवांस सैलरी को लेने के अनेक कारण हो सकते है जैसे – घर में किसी सदस्य का विवाह, किसी बीमार का उपचार एवं शिक्षा से संबंधित आदि हो  सकते है। यह एडवांस सैलरी प्राप्त करने हेतु एक तरह का प्रमाण पत्र अपनी कंपनियों में देना होता है जिसकी मदद से हमे समय से पहले हमारा वेतन प्रदान किया जाता है। Advance salary applicationको देना होता है जिसके माध्यम से ही वक्त से पहले सैलरी प्राप्त होती है।

Advance Salary Application Kaise Likhen?

यहाँ हम आपको एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए कुछ नमूनों की जानकारी प्रदान कर रहे है।

Sample 1 – वित्तीय कठिनाई के समय

सेवा में,

एचआर का नाम

एचआर मैनेजर,

कंपनी का नाम

विषय:- एडवांस सैलरी के लिए अनुरोध से संबंध में।

महोदय,

          सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं (व्यक्ति का नाम) सुरेश जो कि आपकी कंपनी में कार्य करता हूं इस पत्र के माध्यम से में यह विनती करना चाहता हुँ कि आप मुझे 1 महीने का वेतन एडवांस में देने का कष्ट करें। चूँकि इस समय मुझको अधिक कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते मुझे अग्रिम वेतन की आवश्यकता है। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मुझे xxxxxxx$ सैलरी एडवांस में प्रदान करें, इस एडवांस सैलरी के लिए आप मेरी सैलरी में से प्रतिमाह xxxx/- की कटौती कर सकते हैं।

अतः आपके द्वारा दिए गए सुझाव के दिशा निर्देश का पालन करने में मुझे प्रसन्ता होगी जिसके लिए में आपकी सदैव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद!

आपका आभारी,

व्यक्ति का नाम

कंपनी का नाम

संपर्क नंबर

स्थान का नाम

दिनांक

Sample 2 – मेडिकल इलाज के लिए एडवांस सैलरी का अनुरोध पत्र

सेवा में,

एचआर का नाम

एचआर मैनेजर,

कंपनी का नाम

विषय:- एडवांस सैलरी के लिए अनुरोध से संबंध में।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि पिछले कुछ समय से (व्यक्ति का नाम) की तबियत सही नहीं है जिसके चलते उनका उपचार कराने हेतु मुझे अग्रिम वेतन की आवश्यकता है। इलाज कराने के लिए मेरे पास पैसे की थोड़ी परेशानी पड़ रही है मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मुझे xxxxx/- कि सैलरी प्रदान करेंगे। इसके पश्चात् आप मेरे महीने के वेतन में से xxxx/- की कटौती कर सकते हैं।

अतः आपके द्वारा दिया गया वेतन मेरी इस कठिनाई में अधिक मददगार साबित होगा।

धन्यवाद!

आपका आभारी,

व्यक्ति का नाम

कंपनी का नाम

संपर्क नंबर

स्थान का नाम

दिनांक

Sample 3 – एडवांस एलटी का रिक्वेस्ट (मैरिज/ शादी के लिए)

सेवा में,

एचआर का नाम

एचआर मैनेजर,

कंपनी का नाम

विषय:- एडवांस सैलरी के लिए अनुरोध से संबंध में।

महोदय,

मैं (व्यक्ति का नाम) आपकी कंपनी में कार्यरत हूं मैं अपने इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हु कि घर में मेरी छोटी बहन की शादी की तिथि तय हो गई है। जिसके कारण मेरे घर के खर्चो में बढ़ोत्तरी हो गई है पैसे की कमी की वजह से मुझे अग्रिम वेतन की आवश्यकता पड़ रही है। मेरा आप से अनुरोध है कि आप इस कठिन वक़्त में मेरा साथ देते हुए मुझे  xxxxx/- वेतन अदा करें। इस वेतन की भरपाई आप मेरे प्रतिमाह मिलने वाले वेतन से कर सकते है।

अतः में आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

आपका आभारी,

व्यक्ति का नाम

कंपनी का नाम

संपर्क नंबर

स्थान का नाम

दिनांक

इस तरह से आप अपनी आवश्यकतानुसार हिंदी में Advance salary application लिख कर अपनी कंपनी में दे सकते है। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद|

Pending Salary Request Letter In Hindi