Pending Salary Request Letter In Hindi- लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

यदि आप निजी कार्यालय या संस्था में काम करते हैं और आपकी सैलरी समय पर नहीं मिल पाती है और आपको पैसों की काफी आवश्यकता होती है। तो इसके लिए अक्सर हम Pending Salary Request Letter लिखते हैं। ताकि प्रबंधक द्वारा हमारा लेटर स्वीकार किया जाए और उस पर जल्द से जल्द कार्य किया जाए। ताकि हमें हमारी रुकी हुई सैलरी जल्द से जल्द मिल जाए और हम अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। अब सवाल आता है की लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे, तो आपको लेटर लिखना नहीं आता है। तो कोई बात नहीं उसके लिए हमने आपको नीचे कुछ उदाहरण दिए हैं। जिनको पढ़कर आप आसानी से अपने रुकी हुई वेतन के लिए एप्लीकेशन लेटर लिख सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते है।

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Pending Salary Request Letter

हमने आपको नीचे ऐसे उद्धरण दिए है। जिनके माध्यम से आप आसानी से लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है। आपको लेटर लिखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातो को ध्यान में रखते है। तो आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है।

रुकी हुई सैलरी (लंबित वेतन) के लिए एप्लीकेशन

यदि आप किसी कार्यालय में काम करते हैं और आपका वेतन आपको नहीं मिल पा रहा है। तो उसकी कई कारण हो सकते हैं , परंतु अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब है और आपके पैसों की जरूरत है। जिसके लिए आपको वेतन चाहिए। तो आप पेंडिंग सैलरी रिक्वेस्ट आसानी पूर्वक लिख सकते हैं। जिसके लिए नीचे उदाहरण दिए गए हैं।  जो किस प्रकार हैं:-

Pending Salary Request Letter in Hindi -1

सेवा मे,

प्रधानाचार्य जी

गिरजा प्रसाद कन्या महाविद्यालय

गोपालपुर,नारिया

हाथरस

विषयः लंबित वेतन हेतु प्रार्थना पत्र

महाश्य जी ,

सविनय निवेदन करती हूँ की मैं आपके कॉलेज में पिछले 3 वर्षों से हिंदी के अध्यापक के तौर पर कार्यरत हूं और तब से मेरा वेतन हमेशा की तरह व्यवस्थित तौर पर मुझे प्रदान कर दिया जाता था। परंतु पिछले 2 महीने से मैं यह देख रही हूं की मेरा वेतन लंबित है। जिससे मुझे घर चलाने में काफी दिक्कत हो रही है।

ऐसी स्थिति में आप श्रीमान जी से मैं अनुरोध करता हूं कि मेरे लंबित वेतन को बहाल किया जाए जिससे मेरी स्थिति सुधर सके।

आपका आकांक्षी

माधुरी पाल

पद:हिंदी अध्यापक

गिरजा प्रसाद कन्या महाविद्यालय

गोपालपुर,नारिया

हाथरस

दिनांक:2/07/2024

लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन डेमो- 2

सेवा मे,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक

जिला:गाजीपुर

उत्तर प्रदेश पुलिस

विषयः रुके वेतन को शुरू करवाने के संबंध में प्राथना पत्र

महोदय,

मैं पुनीत देसाई आपके थाना कोतवाली सैदपुर के भीतरी पुलिस चौकी पर हेड कांस्टेबिल के पद पर पोस्टेड हूं और मैं अपना काम बहुत ही लगन और ईमानदारी से करता आ रहा हूं और मेरे क्षेत्र में मेरे द्वारा कभी भी कोई दिक्कत नहीं हुई है।  किसी गलत सूचना के द्वारा मुझे लाइन हाजिर कर दिया गया तथा मेरे वेतन को भी रोक दिया गया है। जिस के संबंध में मैंने गत दिनों आपको एक प्रार्थना पत्र लिखकर दिया था, किंतु उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे रुके वेतन के कारण मैं अपने घर पैसे नहीं भेज पा रहा और ना ही मेरा खर्चा चल पा रहा है।

इस समय मुझे और मेरे परिवार वालो को अपना खर्चा पूरा करने में काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में आप श्रीमान जी से मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरे ऊपर की गई कार्यवाही को शीघ्र ही खत्म करके मेरे रुके हुए वेतन को बहाल किया जाए। जिससे मैं अपनी स्थिति को सुधार सकूं।

अतः प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा!

आपका विश्वासपात्र

पुनीत देसाई

पद:हेड कांस्टेबल

जिला:गाजीपुर

उत्तर प्रदेश पुलिस

दिनांक:4/06 /2024

Pending Salary Request Letter in Hindi–3

सेवा मे,

कार्यालय निरीक्षक

ऍम टी स्टील प्राईवेट लिमिटेड

मैहर,मध्य प्रदेश

विषयःगत कुछ माह का वेतन जारी करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय जी,

विनर्म अनुरोध है की आपकी कंपनी में पिछले 8 सालों से कार्यरत हूं और प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में मुझे मेरा वेतनमान प्रदान कर दिया जाता था, किंतु गत कुछ माह से मेरा वेतन रुका हुआ है। जिससे परिवार में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और आपको बताते चलें कि यही मेरे आय का स्रोत भी है और अपने घर के खर्चे को चलाने में मैं अब असमर्थ साबित हो रहा हूं।

अतः आप श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरा वेतन जारी करने हेतु करवाई करें तथा मेरे गत माह के वेतन को निर्गत करने की भी कृपा करें प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा।

आपका आकांक्षी

गौरव कुमार 

पद:सुपरवाइजर

ऍम टी स्टील प्राईवेट लिमिटेड

मैहर,मध्य प्रदेश

दिनांक:19/07/2024

एडवांस सैलरी एप्लीकेशन कैसे लिखे