Dream 11 Kya Hai | ड्रीम11 से जुड़ी पूरी जानकारी जानिए हिंदी में

Dream 11 Kya Hai आप सभी ने टेलीविजन देखते हुए Dream11 का विज्ञापन जो महेंद्र सिंह धोनी देते है, ज़रूर देखा होगा। लेकिन आप सोचते होंगे की Dream11 क्या है और Dream11 कैसे खेलें। और आपके दिमाग में ड्रीम 11 से सम्बंधित बहुत से प्रश्न आ रहे होंगे। ड्रीम 11 खेलने और जीतने के लिए आप अपनी Dream11 Team बनायें।” पर पहले आपको Dream11 के नियम और  Dream11 Kya Hai, Kaise Khelte Hain जान लेना बहुत ज़रूरी है। तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम आपको अपने इस आर्टिकल की मदद से हम आपको Dream11 की सभी सम्पूर्ण जानकारी आपको प्रदान कराएंगे। इसलिए आप हमारे Dream 11 Kya Hai आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

JIO Cinema Par Live IPL Free Kaise Dekhe

Dream11 Kya Hai

Dream11 एक यूनिकॉर्न भारतीय Fantasy Gaming एप्लीकेशन है। जिसमें आप क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल के आगामी मैचों के लिए खेलने वाली दोनों टीमों को मिलाकर अपनी एक टीम बना सकते हैं और जीतने पर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको मैच खेलने के लिए स्टेडियम में जाने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि आप अपने फ़ोन में ड्रीम 11 एप्प  के ज़रिये आसानी से देख सकते है। Dream11 सबसे फेमस क्रिकेट फंतासी गेम के लिए है, आप अपने क्रिकेट नॉलेज के आधार पर मात्र 49 रूपये एंट्री फीस पर Dream11 में आने वाले क्रिकेट मैचों के लिए एक टीम बना सकते हैं और अगर आपकी रैंक नंबर एक आती है तो 1 करोड़ रूपये जीत सकते हैं।

Dream11 Kaha Ka App Hai

ड्रीम एप्प एक बहुत पुरानी एप्प है। लेकिन ये 2017 – 18 में Popular होना शुरू हुआ। इस गेम की स्थापना वर्ष 2008 में हर्ष जैन (Harsh Jain) और भाविश शेठ (Bhavit Sheth) ने की थी। साल 2015 में Dream11 के केवल 1 मिलियन यूजर थे लेकिन साल 2018 में बढ़कर यह संख्या 45 मिलियन पहुँच गयी। इसके बाद से साल 2020 में Dream11 ने IPL को स्पोंसर भी किया। परन्तु आज Dream11 के 15 करोड़ से भी अधिक यूजर हैं, और हर दिन कई लोग Dream11 पर करोडपति भी बनते हैं।

क्या Dream11 कानूनी है

Dream11 भारत में एक लीगल एप्लीकेशन है. यह भारत में सभी केंद्रीय और राज्य कानूनों का पालन करने के लिए बहुत सावधानी बरतता है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि इसके यूजर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। Dream11 का विज्ञापन  महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, रिषभ पन्त आदि क्रिकेट स्टार करते है। Dream11 ने साल 2018 में महेंद्र सिंह धोनी को अपना Brand Ambassador भी बनाया था।

भारत में किस राज्य में Dream11 प्रतिबंधित है

Dream11 एक कानूनी ऐप है लेकिन भारत के कई राज्यों में इसे राज्य सरकार के द्वारा बैन किया गया है. Dream11 को बैन करने वाले राज्यों में असम, सिक्किम, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।

आईपीएल क्या है 

Conclusion

यदि आप क्रिकेट मैच देखने और खेलने के शौकीन है, और साथ ही हमेशा क्रिकेट की दुनिया से Update रहते है। तो आप अपनी Dream11 Team बनाकर लाखों रुपये कमा सकते है। उम्मीद है कि आपको Dream11 Kya Hai से जुडी सभी सम्बंधित सभी जानकारी आपकी समझ में आ गई होगी।