तेलंगाना के मुख्यमंत्री की सूची | Telangana Chief Ministers (CM) List PDF in Hindi| तेलंगाना की स्थापना कब हुई ?

तेलंगाना भारत देश का एक ऐसा राज्य है, जिसकी शुरुआत अभी कुछ समय पहले ही गई थी | इससे पहले यह राज्य  भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य से अलग होकर बना हुआ था और जिसे पहले भारत के 29वें  राज्य के रूप में जाना जाता है |  इसके  बाद  तेलंगाना को  आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाने का फैसला किया गया था | वैसे तो ‘ तेलंगाना ‘ शब्द का अर्थ है – ‘तेलुगूभाषियों की भूमि होता है | 

तेलंगाना जैसे बड़े शहर का निर्माण करने के लिए 5 दिसम्बर 2013 को मन्त्रिसमूह(मंत्रिसमूह) द्वारा प्रारूप तैयार किया गया और फिर इसके बाद विधेयक को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान करते हुए 18 फ़रवरी 2014 को तेलंगाना विधेयक लोक सभा से पारित कर दिया गया और इसके साथ ही दो दिन गुजर जाने के तुरंत बाद ही तेलंगाना को राज्य सभा से भी मंजूरी प्रदान कर दी गयी थी |  इसके तुरंत बाद ही राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की प्रक्रिया संपन्न होते ही  तेलंगाना औपचारिक तौर पर भारत का 29वाँ राज्य घोषित कर दिया गया था |  इसलिए यदि आप तेलंगाना के मुख्यमंत्री के विषय में जानना चाहते है, तो इस लेख में आपको तेलंगाना के मुख्यमंत्री की सूची | Telangana CM of Minister | तेलंगाना के सबसे पहले मुख्यमंत्री का नाम के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है, तो आइये जानते तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों के सूची के विषय में –

हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की सूची |

 Info About Chief Ministers of Telangana in Hindi

वर्तमान मुख्यमंत्रीकल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव
राजनीतिक दलतेलंगाना राष्ट्र समिति
शपथ ग्रहण की तिथि02 जून 2014
प्रथम मुख्यमंत्रीकल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव

तेलंगाना की स्थापना कब हुई (When was Telangana Established ) ? 

तेलंगाना को एक अलग राज्य बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेकों प्रयास किये गये, जिसके बाद कई  वर्षों के प्रयास  और आंदोलन करने के पश्चात्  2  जून 20 14 को एक नए राज्य का निर्माण कर दिया गया था, उस नए राज्य का नाम तेलंगाना रखा गया था |  इससे पहले वह  हैदराबाद और मराठवाडा का एक हिस्सा था और 17 सितंबर 1948 को भारत संघ में इस हिस्से का विलय कर लिया गया था, लेकिन अनेकों प्रयासों के पश्चात् इसे तेलांगना के नाम से स्थापित कर दिया गया था |

जब तेलंगाना राज्य का गठन किया गया था, तो उस समय तेलंगाना में आंध्र प्रदेश के 23 ज़िलों में से 10 ज़िले शामिल किये गये थे जैसे- हैदराबाद, अदिलाबाद, खम्मम, करीमनगर, महबूबनगर, मेडक, नलगोंडा, निजामाबाद, रंगारेड्डी और वारंगल। इसके बाद तेलंगाना ने अक्तूबर 2016 में  इन 10 ज़िलो का पुनः गठन किया और फिर इनमें से 21 नये ज़िले का निर्माण किया गया, जिसके बाद राज्य में कुल ज़िलों को मिलाकर इनकी संख्या 31 पहुंच गई थी | इसके बाद 17 फरवरी 2019 को फिर से 2 नए  जिलों का निर्माण किया गया | इसलिए अब राज्य में जिलों की संख्या इस प्रकार से है –

  1. अदिलाबाद
  2. भद्राद्री कोठागुडम
  3. हैदराबाद
  4. जगित्याल
  5. जनगाँव
  6. जयशंकर भूपलपल्ली
  7. जोगुलाम्बा गद्वाल
  8. कामारेड्डी
  9. करीमनगर
  10. खम्मम
  11. कोमाराम भीम आसिफ़ाबाद
  12. महबूबाबाद
  13. महबूबनगर
  14. मंचेरियल
  15. मेडक
  16. मेडचल
  17. नगरकरनूल
  18. नलगोंडा
  19. निर्मल
  20. निज़ामाबाद
  21. पेद्दापल्ली
  22. राजन्ना सिरसिल्ला
  23. रंगारेड्डी
  24. संगारेड्डी
  25. सिद्दिपेट
  26. सूर्यापेट
  27. विकाराबाद
  28. वानपर्ति
  29. वारंगल (ग्रामीण)
  30. वारंगल (शहरी)
  31. यदाद्री भुवनगरी

बिहार के मुख्यमंत्री की सूची

तेलंगाना के सबसे पहले मुख्यमंत्री का नाम ( First Chief Minister name of Telngana ) 

तेलंगाना के सबसे पहले मुख्यमंत्री का नाम श्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव था | जब 2 जून 2014 को राज्य का गठन किया गया था, तो उसके बाद तेलंगाना राज्य के सबसे पहले मुख्यमंत्री के रूप में कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव को चुना गया था | चंद्रशेखर राव का जन्म 17 फरवरी 1954 स्थानसिद्धिपेटा, तेलंगाना में हुआ था | 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telngana) 

श्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव (Shree Kalvakuntala Chandrashekhar Rao) 

श्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव का जन्म 17 फरवरी 1954 स्थानसिद्धिपेटा, तेलंगाना में हुआ था | उनके पिता का नाम  राघवार राव और माता का नाम वेंकटम्मा है और उनकी पत्नी का नाम शोभा है | राव जी के पास एक पुत्र और पुत्री है |


तेलंगाना के मुख्यमंत्री की सूची ( Telangana CM of Minister )

क्रम स. नामकब से कब तक दल[a]कार्यकाल
1.श्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव 2 जून 201413 दिसंबर 2018तेलंगानाराष्ट्र समिति4 वर्ष 6 महीने 11 दिन
2.कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव13 दिसंबर 2018वर्तमानतेलंगानाराष्ट्र समिति1310 दिन

असम के मुख्यमंत्रियों की सूची