Half Day Leave Application in Hindi – आधे दिन का अवकाश प्रार्थना पत्र

Half Day Leave Application in Hindi दोस्तों यदि आप किसी भी कंपनी या ऑफिस में जॉब करते हैं या फिर स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हैं और आप अपनी जॉब पर या पढ़ाई करने गए हुए हैं और किसी कारणवश आपको अपने काम या पढ़ाई को छोड़कर बीच में घर जाना पड़ता है तो आप अपनी ऑफिस में या स्कूल में बिना कारण बताएं घर वापस नहीं जा सकते हैं.

इसके लिए आपको आधे दिन का अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखना होता है यह प्रार्थना पत्र अगर आप स्कूल या कॉलेज में है तो प्रधानाचार्य को लिखा जाता है| और अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपको अपने प्रबंधक के नाम से यह प्रार्थना पत्र लिखना होगा लेकिन अब सवाल यह आता है कि अगर आपसे यह प्रार्थना पत्र लिखना नहीं आता है तो आप चिंता ना करें क्योंकि आज हम आपको Half Day Leave Application in Hindi लिखने के बारे में सरल भाषा में जानकारियां प्रदान करेंगे.

Passport Size Photo Kaise Banaye

Half Day Leave Application in Hindi

अक्सर हमें ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है जब हमें अपने ऑफिस, कॉलेज या स्कूल से अचानक जाना होता है। इसके लिए हमें आधे दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना पड़ता है, क्योंकि हम बिना पहले बताए वहाँ नहीं जा सकते। इस प्रार्थना पत्र के जरिए हम अपने प्रबंधक या प्रधानाचार्य को सूचित करते हैं।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि हमें अपनी स्थिति को सही और स्पष्ट ढंग से प्रस्तुत करना चाहिए ताकि आगे जाने वाले व्यक्ति को तुरंत हमारी छुट्टी दी जा सके।

Twitter Kya Hai 

Half Day Leave Application in Hindi Demo-1

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

कॉलेज का नाम

पता

दिनांक

विषय– परीक्षा के लिए आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन

आदरणीय महोदय/ महोदया

अत्यंत सम्मान के साथ में आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरा नाम पंकज कुमार है और मैं 08/10/2019 को मेरी केमिस्ट्री की परीक्षा है जिसके लिए मुझे दो घंटे की छुट्टी की आवश्यकता होगी| इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया आप मेरे इस प्रार्थना पत्र को 08/10/2019 को आधे दिन के लिए वास्तविक और स्वीकृत अवकाश के रूप में अवकाश के रूप में मानें|

मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा|

आपका आज्ञाकारी छात्र

पंकज कुमार

हस्ताक्षर

संपर्क विवरण

दिनांक

यूपी फैमिली आईडीई रजिस्ट्रेशन

Half Day Leave Application in Hindi Demo-2

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

एचडीएफसी बैंक

गोराबाजार, गाज़ीपुर

महोदय,

सविनय निवेदन है इस प्रकार है कि मैं रोहन कुमार आपके बैंक का कैशियर के पद पर कार्यरत कर्मचारी हूं और मैं अपने समय पर और अनुशासन के साथ बैंक में रहता हूं हालांकि मैं आपको बताना चाहता हूं कि अभी फोन के माध्यम से मुझे मालूम हुआ कि मेरे पिताजी की तबीयत अचानक खराब हो गई है| और ऐसे में उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने वाला कोई नहीं है और मैं उनका इकलौता बैठा हूं जो उनकी देखभाल करता हूं और उनकी तबीयत अचानक खराब होने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टर के यहां ले जाना जरूरी है|

आप श्रीमान जी से मैं अनुरोध करता हूं कि मुझे आधे दिन की छुट्टी देने की कृपा करें| जिससे मैं अपने पिताजी को डॉक्टर के यहां ले जाकर उनका इलाज कर सकूं ऐसे में प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा|

धन्यवाद

आपका शुभचिंतक

रोहन कुमार

पद कैशियर

पता महाराजगंज

मोबाइल नंबर- 78XXXXX89

दिनांक

हस्ताक्षर

FASTag Kya Hai 

Half Day Leave Application in Hindi Demo-3

सेवा में,

प्रबंधक महोदय

पूर्वांचल विद्युत

आपूर्ति विभाग

कोनिया, वाराणसी

महाशय,

में रवि कुमार आपके विभाग में ऑपरेटर के पद पर तैनात हो और पिछले 20 वर्षों से मैं इस कार्य को बहुत ईमानदारी के साथ कर रहा हूं और मैं हमेशा कार्यालय समय पर आता हूं| लेकिन आज अचानक से मेरे सर में बहुत तेज दर्द हुआ और बाद में पता चला कि मुझे 105 डिग्री बुखार है| इस कारण से मैं कार्यालय में ठीक प्रकार से कार्य भी नहीं कर पा रहा हूं और मुझे अभी डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता है|

अतः आप श्रीमान जी से विनम्रता पूर्वक अनुरोध है कि मुझे आधे दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें जिससे मैं खुद को डॉक्टर को दिखा सकूं| और स्वस्थ होकर पुन: समय पर कार्यालय आ सकूं|

ऐसे में प्रति आपका सदेव आभारी रहेगा|

धन्यवाद

आपका विश्वासी

रवि कुमार

पद ऑपरेटर

मोबाइल नंबर95XXXXXX23

दिनांक

हस्ताक्षर

Baal jhadna Kaise Roke 

FAQs

क्या आधे दिन का अवकाश दिया जाता है?

यदि स्थिति गंभीर हो या फिर अवकाश लेने वाले की तबीयत खराब हो तो ऐसे में प्रबंधक या प्रधानाचार्य के माध्यम से आधे दिन के अवकाश देने की छोटे प्रदान की जाती है।

एक साल में कितनी आकस्मिक छुट्टी ली जा सकती है?

एक साल में 14 दिन से अधिक की आकस्मिक छुट्टी ली जा सकती है।

1 साल में कितने हाफ पे लीव है?

वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को सेवा के प्रत्येक वर्ष पूरा होने पर 20 दिन का आधा वेतन अवकाश दिया जाता है। यह छुट्टी प्रतिवर्ष जनवरी (10 दिन) और जुलाई (10 दिन) में जमा की जाती है।

अवकाश कितने प्रकार के होते हैं?

अवकाश के कई प्रकार होते हैं, जैसे कि विशेषाधिकार अवकाश, आकस्मिक अवकाश, प्रतिपूरक अवकाश, बचे हुए छुट्टी को आगे वर्ष ले जाने वाला अवकाश, और समिति अवकाश।