बिजनेस मैन किसे कहते है | Businessman Kaise Bane in Hindi

देश –दुनिया में ऐसे बहुत से लोग मौजूद है, जिन्हें दूसरों के अंडर में रहकर काम करना नहीं पसंद होता है, क्योंकि उनका मानना होता है, कि यदि वह दूसरों के अंतर्गत रहकर काम करते है, तो उनकी इज्जत कम हो जायेगी, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, हमे दूसरों के अंडर में भी रहकर कोई अच्छी नौकरी करनी चाहिए है और वहीं यदि आपको एक बिजनेस मैन बनना है, तो इसके लिए आप अपने स्वयं के बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते है |

देश में ऐसे बहुत लोग है, जो अपना स्वयं का बिजनेस चलाते है और सफल भी होते है | एक बिजनेस मैन बनना अपने में बहुत बड़ी बात होती है | इसलिए यदि आप भी एक बिजनेस मैन बनकर अपने स्वयं के बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है, तो आपको  इस लेख में बिजनेस मैन किसे कहते है | Business man Kaise Bane in Hindi | बिजनेस मैन की क्वालिटी से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची

बिजनेस मैन किसे कहते है (Who is a business man)?

बिजनेस मैन वह व्यक्ति होता है, जो दूसरी कम्पनी में नौकरी नहीं करते हुए स्वयं के बिजनेस की शुरुआत करता है और एक सफल बिजनेस मैन बनने के लिए कठिन से कठिन परिश्रम करते हुए अपने बिजनेस को उंचाई तक पहुँचाने का हौसला रखता है | एक बिजनेस मैन बनने वाले व्यक्ति को अपने बिजनेस से सम्बंधित किसी भी फैसले को जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि उनके एक फैसले से उनका बिजनेस में स्वयं का नुकसान हो सकता है | इसलिए एक बिजनेस मैन को बहुत ही धैर्य और सरलता पूर्वक से काम करना चाहिए | 

 बिजनेस मैन कैसे बने ((How to become a businessman )?

एक सफल बिजनेस मैन बनने के लिए व्यक्ति को अधिक से अधिक मेहनत करनी होती है | इसके साथ उसे अपने बिजनेस से सम्बंधित हर कार्य को को पूरी सिद्दत के साथ करना पड़ता है और एक बिजनेस करने वाले व्यक्ति को अपने काम के प्रति आत्मनिर्भर रहना चाहिए, उसके अन्दर गंभीरता होनी चाहिए | इसके अलावा आप नीचे दिए गये इन सुझावों के माध्यम से एक सफल बिजनेस मैन बन सकते है |    

बिजनेस के लिए जगह तय कर लें (Fix a place for business)

एक बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को बिजनेस करने के लिए किसी स्थान का प्रबंध करना होता है, जहाँ पर उसका बिजनेस अत्याधिक उंचाई तक पहुंच सके | इसलिए बिजनेस करने से पहले व्यक्ति को  बिजनेस करने के लिए किसी बेहतरीन जगह को अपनी निगरानी में रखना चाहिए, जिसके लिए एक बिजनेस मैन को पहले से ही बिजनेस के लिए जगह तय कर लेनी होती है |  

बिजनेस करने की योजना पहले से बनाये (Make a business plan in advance)

आप किसी भी बिजनेस की ओपनिंग करने के से पहले बिजनेस से सम्बंधित हर चीज की योजना बना लें, कि आपको किस बिजनेस की अच्छे जानकारी प्राप्त है, आपको कौन से बिजनेस की शुरुआत करनी चाहिए, आप कौन सा बिजनेस कर सकते है, आपको कौन सा बिजनेस करने से फायदा मिलेगा | इस तरह की कई योजनायें पहले से बनाकर रखने से आपको बिजनेस की शुरुआत करते समय किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |  इसलिए आपको किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले उससे सम्बंधित हर तरह की योजना पहले से ही बना लेनी चाहिए | ऐसा करने से आपको बिजनेस में बहुत जल्द मुनाफा दिखाई देने लगेगा | 

LIC एजेंट कैसे बने

कार्य के प्रति रूचि रखें (Be interested in work)

यदि आप किसी भी कार्य के प्रति अपनी रूचि नहीं रखेंगे ,तो आप किसी भी कार्य को संपन्न करने में सफलता नहीं प्राप्त कर सकते है | इसी तरह किसी भी बिजनेस की शुरुआत कर लेने के बाद यदि आप उस बिजनेस को मन से नहीं कर रहें है, तो आपको कभी न कभी घाटे का सौदा भी करना पड़ सकता है | इसलिए कोई भी बिजनेस करने के लिए हमे अपने काम के प्रति रूचि दिखानी होती है , जिससे हमे अपने काम में किसी भी प्रकार के घाटे का सामना नहीं करना पड़े | 

प्लानिंग बनाते रहे (Keep planning ) 

यदि आपने किसी बिजनेस की शुरुआत कर दी है, तो आपको उसमें और अधिक बढ़ोत्तरी करने के लिए बिजनेस से सम्बंधित प्लानिंग करनी चाहिए कि, अभी बिजनेस में ऐसी कौन चीज शामिल की जाए, जिससे बिजनेस में और अधिक बढ़ोत्तरी हो | एक अच्छा  बिजनेस चलाने के लिए आपको इस तरह की प्लानिंग बनाते रहना चाहिए | 

ग्राहकों को टारगेट करे ( Target customer) 

जब किसी बिजनेस की शुरुआत करते है, तो उस बिजनेस में मुनाफे के लिए आपको कस्टमर की आवश्कता भी पड़ती है, क्योंकि जब तक आपके बिजनेस से कस्टमर का आना-जाना नहीं होगा, तब तक आप एक सफल और बड़े बिजनेस मैन नहीं बन सकते है | इसलिए आप अपने बिजनेस में तरक्की करने के लिए अपने बिजनेस से अपने कस्टमरों को जोड़कर रखने का प्रयास करें | 

 बिजनेसमैन बनने के लिए गुण (Qualities to be a Businessman)

  • एक सफल बिजनेस मैन को अपने काम के प्रति अत्याधिक रूचि होनी चाहिए, क्योंकि जब तक आप किसी भी बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं लेंगे तब तक आप किसी कार्य को पूरा नहीं कर सकते है |    
  • एक सफलता पूर्वक बिजनेस चलाने के लिए आपके अंदर नम्रता होनी चाहिए, क्योंकि नम्रता से आप किसी भी कस्टमर को अपनी और आकर्षित कर सकते है, और अपने बिजनेस को उंचाई तक पहुंचा सकते है |   
  • एक सफल बिजनेस मैन को बिजनेस की शुरुआत कर लेने के बाद सदैव भविष्य के ही बारे में विचार – विमर्श करना चाहिए | 
  • ऐसा कोई भी बिजनेस नहीं होता ही, जिसमें लोगों को घाटे का सामना न करना पड़े | इसलिए एक बिजनेसमैन के अंदर अपने बिजनेस के घाटे को सहन करने की क्षमता होनी चाहिए | 
  • एक बिजनेसमैन को कारोबारियों के साथ हमेशा व्यवहार बनाकर रखा चाहिए | इसके साथ ही  बिजनेस करने वाले व्यक्ति अंदर कार्य करने का एक अलग उत्साह होना चाहिए | 

 बिजनेसमैन की सैलरी (Businessman Salary)

एक बिजनेस मैन बनने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई बंधी सैलरी नहीं प्राप्त होती है | एक बिजनेस करने वाले व्यक्ति को उनके बिजनेस में हो रहे मुनाफे के मुताबिक़, एक अच्छी रकम प्राप्त होती है, | यदि व्यक्ति का एक बड़ा बिजनेस है, तो वह एक बड़ी रकम का हकदार होता है और वहीं यदि कोई व्यक्ति छोटे कारोबार से शुरुआत करता है, तो उसे धीरे – धीरे अच्छी रकम प्राप्त होती है |  

बिजनेसमैन कौन कौन से क्षेत्रों में काम करते हैं?

  • Finance
  • E-commerce
  • Transportation
  • Education
  • Food
  • Petroleum
  • Textiles
  • Natural resources
  • Petrochemicals
  • Real Estate
  • Banking
  • Technology
  • Services
  • Retail
  • Manufacturing
  • Sales
  • Telecoms
  • Media
  • Television
  • Entertainment
  • Music
  • Software,