Ayushman Card In Hindi | आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, दस्तावेज & आवेदन प्रक्रिया जाने

भारत सरकार ने देश के नागरिको के लिए सबसे बड़ी स्वास्थ बीमा योजना का संचालन किया है | इस योजना को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरम्भ किया जा रहा है | यह एक बीमा योजना है, जिसे Ayushman Card कैसे बनवाएं या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते है | इस योजना को विस्तृत रूप देने के लिए देश के लगभग सभी राज्यों में इस बीमा योजना को पहुंचाया जायेगा |

देश के तक़रीबन 50 करोड़ लोगो को इस योजना का लाभ पहुंचाया जायेगा | इस पोस्ट में आपको आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं इसके बारे में बताया जा रहा है | Ayushman Card कैसे बनवाएं का ऑनलाइन आवेदन, आवेदन के लिए पात्रता, क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसकी भी जानकारी दी जा रही है |

राशन कार्ड क्या है

आयुष्मान भारत योजना क्या है (Ayushman Bharat Scheme)

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरम्भ की गई इस योजना के तहत देश के गरीब नागरिको को स्वास्थ संबंधित बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है | इस योजना के तहत देश का कोई भी गरीब परिवार एक वर्ष में 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज आसानी से करवा सकेगा | Ayushman Card Kaise Banaye Online के तहत अनेक प्रकार की गंभीर बीमारिया जैसे :- किडनी रोग, हृदय रोग, घुटना प्रत्यारोपण, लीवर, कैंसर, डायबिटीज, दिल की बीमारी एवं सर्जरी जैसी बीमारियों का इलाज कराया जा सकेगा | आयुष्मान योजना का कार्ड प्राप्त हो जाने के बाद लाभार्थी किसी भी सरकारी या रजिस्टर्ड प्राइवेट हॉस्पिटल से मुफ्त इलाज करा सकेंगे |

आयुष्मान भारत योजना का संचालन प्रभावी ढंग से हो इसके लिए केंद्र सरकार देश के नागरिको को गोल्डन कार्ड उपलब्ध करा रही है, जिससे देश के नागरिको को योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी तरह की समस्या न हो |

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना

आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड क्या है (Ayushman Bharat Yojana Golden Card)

केंद्र सरकार द्वारा भारत में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ बीमा योजना का आरम्भ किया गया है | आयुष्मान भारत योजना में देश के तक़रीबन 10 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचाया जायेगा | इसके अतिरिक्त देश के तक़रीबन 50 करोड़ नागरिक इस योजना के लाभार्थी होंगे | योजना की पात्रता रखने वाले नागरिक अपना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे |

इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड तैयार किये जा रहे है, जिससे लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी तरह की समस्या नही होगी | इस गोल्डन कार्ड में उस लाभार्थी नागरिक की सम्पूर्ण जानकारी मौजूद होती है | इस कार्ड का इस्तेमाल कर देश का कोई भी नागरिक किसी भी रजिस्टर्ड सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज करवा सकेगा |

आयुष्मान भारत योजना 2022 के मुख्य तथ्य
योजना का नामAyushman Card In Hindi
योजना का आरम्भकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के गरीब नागरिक 
योजना का उद्देश्य5 लाख का मुफ्त इलाज
Official Websitehttps://mera.pmjay.gov.in

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का उद्देश्य (Ayushman Bharat Golden Card Purpose)

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीबी रेखा के नीचे के गुजर-बसर करने वाले परिवारों को आर्थिक मदद के तौर 5 लाख रूपए का स्वास्थ बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है | हमारे देश में ऐसे व्यक्तियो की संख्या बहुत अधिक है, जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित जरूर होते है, किन्तु वह अपनी बीमारी का इलाज करा पाने में सक्षम नहीं होते है |

गरीब परिवार से संबंध रखने वाले ऐसे लोगो की समस्याओं को देखते हुए ही भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना 2021 का आरम्भ किया गया है | इस योजना के माध्यम से देश के गरीब नागरिको को उनके इलाज के लिए 5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है | इस योजना से देश के तक़रीबन 10 करोड़ गरीब परिवारों को लाभवंतित किया जा रहा है |

PM किसान सम्मान निधि योजना

आयुष्मान भारत योजना कार्ड में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Application in Ayushman Bharat Scheme Card Documents Required)

आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड कैसे बनवाये (Ayushman Bharat Scheme Golden Card)

आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड को बनवाने के लिए कुछ चीजों की जानकारी होना आवश्यक है, आवेदन करने की जानकारी इस प्रकार है:-  

जनसेवा केंद्र द्वारा

  • आप जन सेवा केंद्र में जाकर अपने नाम को आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में देख ले |
  • यदि आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में पाया जाता है, तो आपको गोल्डन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा |
  • इसके बाद आपको संबंधित दस्तावेज जैसे :- राशन कार्ड, आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि जानकारी को जन एजेंट को दे |
  • इन दस्तावेजों के आधार पर ही एजेंट आपका पंजीकरण कर पंजीकरण की आईडी को प्राप्त कर आपको दे देगा |
  • इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड 10 से 15 दिन डाउनलोड के लिए तैयार हो जायेगा |
  • गोल्डन कार्ड को बनवाने में आपको जन सेवा केंद्र के एजेंट को 30 रूपए का शुल्क देना होता है |

कुसुम योजना (Kusum Yojana) क्या है

पंजीकृत सरकारी और निजी हॉस्पिटलों के द्वारा

  • इसके लिए आपको अपने जरूरी दस्तावेजों जैसे, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पंजीकृत मोबाइल नंबर को लेकर पास के रजिस्टर्ड सरकारी या निजी अस्पताल में जाना होता है |
  • वहां पर आपके नाम को जन आरोग्य की सूची में देखा जायेगा |
  • सूची में नाम होने पर उस संस्थान द्वारा आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा |

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 2022 डाउनलोड प्रक्रिया (Ayushman Bharat Golden Card Download Process)

  • आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड को जन सेवा केंद्र और डीएम कार्यालय द्वारा प्रिंट कराया जा सकता है, किन्तु गोल्डन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने उस एजेंट के पास जाना होगा जहाँ से आपने कार्ड के लिए अप्लाई किया है | इसके अलावा आप बताये गए तरीको का इस्तेमाल कर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |
  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत की क्लाउड वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर जाना होता है| आपके सामने क्लाउड वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे |
  • आपके सामने लॉगिन का पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस Login पेज में आपको Email ID और Password डालकर Sign IN करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जायेगा |
  • इस पेज में आपको आधार नंबर डाल कर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको अंगूठे का निशान लगा कर वेरीफाई करना होगा |
  • थंब वेरिफिकेशन के बाद आप एक नए पेज में पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में आपको अप्रूवड बेनिफिशियरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने जारी हुए गोल्डन कार्ड की सूची आ जाएगी |
  • इस सूची में आपको अपना नाम देखकर उसके आगे दिए गए कन्फर्म प्रिंट पर क्लिक करना होगा |
  • कन्फर्म प्रिंट पर क्लिक करने के पश्चात् आप जन सेवा केंद्र वेलेट पर पुनः पहुंच जायेंगे |
  • इसके बाद आपको CSC वेलेट में पासवर्ड और वेलेट पिन डालना होगा |
  • आप होम पेज पर पहुंच जायेंगे |
  • जिसके बाद आपको आवेदक के नाम के सामने डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक कर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर ले |

आधार कार्ड क्या होता है