UP Police Ki Taiyari Kaise Kare 2023, यूपी पुलिस की परीक्षा की तैयारी कैसे करें|

भारत देश के युवाओं का झुकाव सरकारी नौकरियों की तरफ हमेशा से ही ज्यादा रहा है। सरकारी नौकरियों में पुलिस विभाग की नौकरी भी बहुत अधिक लोकप्रिय है। आज के समय में भारत के हर युवक का सपना पुलिस जॉइंट करना होता है। इसलिए देश में काफी कॉम्पिटशन बढ़ गया है। इसलिए आपको पुलिस अफसर बनने के लिए अर्थात यूपी पुलिस की परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत अधिक तैयारी तथा काफी ज़्यादा मेहनत भी करनी पड़ेगी।

Nayab Tehsildar क्या है

यदि आप भी पुलिस अफसर बनकर अपने देश की सेवा करना चाहते है। तो आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करें, UP Police Ki Taiyari Kaise Kare 2023, यूपी पुलिस की परीक्षा की तैयारी कैसे करें के विषय में पूरी जानकारी प्रदान कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

UP Police की तैयारी कैसे करें?

सभी राज्यों के पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्तियां होती हैं, पुलिस विभाग के अंतर्गत समय-समय पर इन अलग-अलग पदों में से किसी पर भी भर्ती निकलने पर इसकी आधिकारिक अधिसूचना यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। आपको बता दे कि अलग अलग posts पर भर्ती के लिए आपको अलग अलग परीक्षाएं आयोजित करनी होगी। इसीलिए इन नौकरियों की परीक्षा में, लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता की परीक्षा भी पास करना जरूरी होता है, तभी आपका पुलिस में चयन होगा।

UP Police Ki Taiyari Kaise Kare 2023 Overview

Organization Name:Public Service Commission, Prayagraj
UTTAR PRADESH
Post Name:UP Police Constable Bharti
Age Calculator21
Official website:uppbpb.gov.in.

पुलिस अफसर के प्रकार

भारत में UP Police kaise bane जानने के साथ-साथ यह जानना भी जरूरी है कि पुलिस अफसर कितने प्रकार के होते हैं, जो इस प्रकार है:

  • प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर – प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर लोकप्रिय रूप से प्राइवेट जासूस के रूप में जाने जाते हैं। यह किसी व्यक्ति या संगठन के लिए विभिन्न प्रकार के मामलों के बारे में जानकारी खोजने और पर्सनल, लीगल और फाइनेंसियल इनफार्मेशन खोजने के लिए काम करते हैं।
  • क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर – एक क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर (सीएसआई) किसी विशेष क्षेत्र से संबंधित क्राइम सीन से सभी महत्वपूर्ण proof निकालने का काम करते हैं। सीएसआई राज्य या फ़ेडरल लॉ एनफोर्समेंट द्वारा नियुक्त (एम्प्लॉयड) होते हैं।
  • लॉ एनफोर्समेंट इंस्ट्रक्टर्स – लॉ एनफोर्समेंट इंस्ट्रक्टर्स आमतौर पर पुराने या करंट लॉ एनफोर्समेंट officers होते हैं। वे लॉ एनफोर्समेंट वर्कर्स की भर्ती के लिए शुरूआती ट्रेनिंग प्रदान करते हैं।
  • सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस – एसपी सभी भारतीय नॉन-मेट्रोपोलिटन जिलों के डिस्ट्रिक्ट हेड्स होते हैं। उन्हें एक डिस्ट्रिक्ट के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का इन-चार्ज अप्पोइंट किया जाता है।

UP Police Exam Pattern

विषय:कुल प्रश्न:नंम्बर:
हिंदी3876
गणित3774
सामान्य ज्ञान3876
मानसिक क्षमता, योग्यता3774
कुल150300

पुलिस अफसर बनने के लिए एग्ज़ाम्स

नीचे पुलिस अफसर बनने के लिए नेशनवाइड एग्ज़ाम्स की लिस्ट दी गई है –

  • UPSC CAPF
  • SSC GD Constable Exam
  • State Police Constable Exams
  • SSC CPO Exam
  • UPSC CSE (for IPS)
  • SPSC Exams

Up police में भर्ती के लिए परीक्षा का पैर्टन

यहां पर हम, आपको Up police में, भर्ती होने के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा पैर्टन की पूरी जानकारी कुछ बिंदुओँ की मदद से प्रदान करना चाहेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सभी अभ्यर्थियों को Up police में, भर्ती होने के लिए Online जाकर Apply करना होगा,
  2. इसके बाद अभ्यर्थियों के Admit Card ऑनलाइन ही जारी किये जायेगे व अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और
  3. इसके बाद हम, आपको बता दें कि, Up police में, भर्ती होने के पूरी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी अर्थात् Computer Based Exam लिया जायेगा,
  4. इस कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम में, आपको MCQ Type Questions को Solve करना होगा आदि।

UP Police की तैयारी में किस प्रकार करे

यूपी पुलिस के अंतर्गत अलग-अलग पद आते हैं और उनकी परीक्षा और चयन प्रक्रिया आदि अलग-अलग हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के दौरान उम्मदवारो को निम्नलिखित बातो का ध्यान रखना चाहिए।

  • Syllabus को अच्छे से देखें।
  • Previous year papers solve करें।
  • नियमित रूप से routine बनाकर पढ़े।
  • Planning के साथ पढ़ाई करें।
  • समय व्यर्थ ना करें, distractions से बचें।
  • शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखें।

पुलिस अफसर बनने के लिए स्किल्स

पुलिस अफसर बनने के लिए नीचे दी हुई ज़रूरी स्किल्स का होना बेहद ज़रूरी है, जो इस प्रकार हैं –

  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • फिजिकल फिटनेस
  • इंटरपर्सनल स्किल्स
  • ऑब्सेर्विंग स्किल्स

पुलिस बनने के लिए योग्यताएं

पुलिस अफसर बनने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इस प्रकार है –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th (कोई भी स्ट्रीम) में पास किया होना ज़रूरी है।
  • कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री (किसी भी सब्जेक्ट) प्राप्त की हो।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कैंडिडेट ने मास्टर्स डिग्री (किसी भी सब्जेक्ट) में की हो।
  • लोअर ऐज लिमिट 21 वर्ष है।
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस

शारीरिक अपेक्षाएं (Physical Requirements )

  • हाइट – पुरुष कैंडिडेट्स के लिए हाइट 165 सेंटीमीटर जबकि महिला कैंडिडेट्स के लिए 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। गोरखा, गढ़वाली, आसामी, कुमाऊँनी, नागालैंड ट्राइबल आदि के कैंडिडेट्स के मामले में पुरुष और महिला के लिए, मिनिमम हाइट में छूट क्रमशः 160 और 145 सेंटीमीटर है।
  • चेस्ट – पुरुष कैंडिडेट्स के लिए मिनिमम चेस्ट आवश्यकता 84 सेंटीमीटर है और महिला के लिए 79 सेंटीमीटर।
  • आईसाइट – कम विज़न वाली आँख के लिए 6/2 या 6/9 की डिस्टेंट विज़न और अच्छी विज़न वाली आँख के लिए 6/6 या 6/9 की विज़न। कम विज़न वाली आँख के लिए J2 और अच्छी विज़न वाली आँख के लिए के लिए J1 नियर विज़न।
  • कैंडिडेट्स को फिजिकल एक्टविटीज करनी होती हैं जिसमें 60 मिनट में 10 किलोमीटर वीकली रन, रस्सी पर चढ़ना और घुड़सवारी शामिल हैं।

पुलिस अफसर की प्रोफाइल और सैलरी

भारत में पुलिस अफसर बनने के बाद मिलने वाली जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी इस प्रकार हैं –

जॉब पोस्टसैलरी (महीना/रुपयों में)
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस2,25,000
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस1,44,200
सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस/डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस1,20,000/94,202
अस्सिटेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस/डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस86,006/65,477
इंस्पेक्टर50,449
सब इंस्पेक्टर43,460