CAPF eAwas Portal 2023 : Online Registration & Benefits In Hindi|

जैसा कि आप को भी मालूम होगा। हमारे देश के केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी ने 1 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों हेतु एक नए पोर्टल को लॉन्च किया है। जिसका नाम CAPF eAwas Portal है। अमित शाह जी का पोर्टल को शुरू करने का मूल लक्ष्य सीएपीएफ के जवानों के लिए आवास के उपलब्ध पुल को विस्तार देकर सरकारी आवास खोजने की संभावना को बढ़ावा देना है। अमित शाह जी ने बताया है, कि सीएपीएफ ई आवास पोर्टल की मदद से जवान कर्मी अपने बल में उपलब्ध आवास होने के बजाय अन्य बलों के पास उपलब्ध आवास देने में सक्षम होंगे।

Aaj Ka Tamatar Ka Bhav

जिससे सीएपीएफ कर्मियों की हाउसिंग सेटिस्फेक्शन रेश्यो में भी बढ़ोतरी होगी। तो आज के इसलिए के तहत हम आपको से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जैसे- CAPF eAwas Portal क्या है, इसका उद्देश्य, कुछ खास बातें, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन और @ eawas.capf.gov.in पर लॉगिन करने की प्रक्रिया आदि।  हमारा निवेदन है कि आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

CAPF eAwas Portal क्या है?

भारत देश की केंद्र सरकार द्वारा एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों ने आवासीय संतुष्टि स्थल को बढ़ावा देने के लिए अमित शाह जी द्वारा सीएपीएफ ई-आवास वेब पोर्टल को लांच किया गया है। एक कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह जी द्वारा बताया गया है कि सीएपीएफ के अंतर्गत एक वर्ण व्यवस्था बनी हुई है। जिसके लिए आवास बनाए गए वह जवान ही वहां रहेंगे के पात्र है।

CAPF eAwas Portal

इसका कारण यह है, कि इस पोर्टल में प्रावधान किया गया है कि अगर किसी विशेष बल का आभार 4 महीने की अवधि हेतु किसी वजह से आवंटित नहीं किया जाता है। तो CAPF का कोई भी जवान उस खाली पड़े आवास के लिए अपना आवेदन डाल सकता है। इसके साथ ही CAPF eAwas Portal के माध्यम से आवासों की मांगों का विश्लेषण करके विभिन्न स्थानों पर नए आवासों के निर्माण की योजना भी बनेगी और साथ ही भारत सरकार का कहना है, कि यह पोर्टल सीएपीएफ कर्मियों की‌ आवासीय आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकेगा।

CAPF eAwas Portal Details in Highlights

पोर्टल का नामसीएपीएफई आवास पोर्टल 
किसने की पोर्टल की घोषणाकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
वर्ष2023
उद्देश्यCAPF कर्मियों को आवास संतुष्टि पहुंचाना
लाभार्थीकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जवान
श्रेणीकेंद्रीय सरकार पोर्टल
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eawas.capf.gov.in  

CAPF eAwas Portal का उद्देश्य

आदरणीय अमित शाह जी द्वारा शुरू किए गए सीएपीएफ ई-पोर्टल 2023  का मुख्य उद्देश्य सीएपीएफ कर्मियों के आवाज में संतुष्टि अनुपात को बढ़ावा देना है। इसका कारण यह है, कि सीएपीएफ  में ऐसी बहुत सी व्यवस्था बताई गई है। जिसके कारण बल के लिए मकानों का निर्माण किया गया है। उन कर्मियों को ही वह मकान आवंटित किया जाएगा। जिसके कारण सीएफपीएस कर्मियों में आवाज से संतुष्टि अनुपात बहुत कम है परंतु केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए CAPF eAwas Portal  के तहत इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।

इस पोर्टल के माध्यम से खाली पड़े हुए आवास एक फोर्स का मकान दूसरे फ़ोर्स के कर्मियों को दे दिया जाएगा। इस समय की बात करें तो सीआरपीएफ में लगभग सभी पोस्ट के मिलाकर 19% आवास खाली पड़े हैं। जिनके लिए अन्य आवास प्राप्तकर्ता आवेदन कर सकते हैं।

CAPF eAwas Portal की कुछ खास बातें

  • अब जो पोर्टल आरी जारी किया गया है। उसमे यह प्रावधान जारी किया गया है की किसी विशेष बल का आवास 4 महीने के समय के लिए किसी वजह से खाली पड़ा है। तो दूसरे बल का कर्मी उस खाली पड़े आवास के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  • सीएपीएफ ई-आवास पोर्टल के माध्यम से आवासीय क्वार्टरों और सेप्रेट फैमिली हाउसिंग की सूचि बनाने में बहुत सहायता प्राप्त होगी।
  • केंद्र सरकार द्वारा पोर्टल के अंतर्गत एसएमएस एवं ई-मेल के द्वारा सूचना देने का प्रावधान जारी किया गया है।
  • वह सभी आवास जो इंटर फोर्स अलॉटमेंट के लिए उपलब्ध हैं। CAPF eAwas Portal के द्वारा सभी सीएपीएफ कर्मियों को दिखाई देंगे।
  • यह पोर्टल आवासों की मांग का विश्लेषण करके नए आवासों के निर्माण की योजना बनाने में सरकार हेतु काफी सहायक होगा।

सीएपीएफ पोर्टल के द्वारा CAPF कर्मियों में आवासीय संतुष्टि 

इस पोर्टल के माध्यम से सीएपीएफ के बलों में आवासीय संतुष्टि 13% तक बढ़ गई है। अमित शाह जी ने बताया है कि जब भाजपा सरकार 2014 में सत्ता में आई थी तो उस समय सीएपीएफ में आवासीय संतुष्टि अनुपात 33-34% था अब यह आंकड़ा बढ़कर 48% हो गया है। गृह मंत्रालय ने पिछले 8 साल में लगभग 31000 आवासों का निर्माण किया है। इस समय 17000 आवास निर्माणाधीन हैं और 15000 अतिरिक्त आवासों  का निर्माण प्रस्तावित है। इन सभी आवासों का निर्माण हो जाने के बाद आवासीय संतुष्टि का स्तर बढ़कर 60% हो जाएगा। केंद्र सरकार का CAPF eAwas Portal 2023 के द्वारा 2024 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में आवासीय संतुष्टि के अनुपात को 74% तक पहुंचाना है।

सीएपीएफ ई-आवास पोर्टल के तहत पात्रता

  • केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए CAPF eAwas Portal का लाभ असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)के जवान आवेदन करने हेतु पात्र हैं।

CAPF eAwas Portal पर आवास हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको  सीएपीएफ ई-आवास पोर्टल पर जाना होगा।
  • जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
  • अब इस होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करके रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको मैन्युबार में लॉगिन पर जाकर क्लिक करना होगा। जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इस पेज में आपको ईमेल आईडी मोबाइल नंबर के साथ-साथ कैप्चा कोड डालकर साइन इन करना होगा।
  • अब आपके द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे आपको ओटीपी के बॉक्स में दर्ज करके सबमिट ओटीपी के लिए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब लोगिन करने के पश्चात आप अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन चेक करेंगे। साइट नहीं होने के कारण से यदि आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन पूरी तरह से अपडेट नहीं है। तो आप उसे अपडेट करके सेव कर ले।
  • उसके पश्चात आपको अप्लाई फॉर एलॉटमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके पश्चात आपको दो विकल्प दिए जाएंगे। जो साधारण पूल और पृथक परिवार आवास पूल है। जैसे दोनों पुलों में उपलब्ध रिक्तियों की सूची आपको प्रदर्शित होगी।
  • आप अपनी सुविधा अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार CAPF eAwas Portal के लिए आवेदन को पूरा कर पाएंगे।

सीएपीएफ ई-आवास पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको CAPF eAwas Portal पर जाना होगा।
  • जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको मैन्युबार में लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब नए पेज पर आपको ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • उसके पश्चात आपको Sign in के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप सीएपीएफ पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

Services देखें

  • सर्वप्रथम आपको CAPF eAwas Portal पर जाना होगा। जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
  • यहां पर आपको पोर्टल पर मौजूद सभी सर्विस की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।