Traffic E-Challan Status कैसे चेक करे |  e-Challan Status जमा कैसे करें

भारत में यातायात (traffic) से जुड़े सभी नियमो को बहुत ही सख्त कर  दिया गया हैं। इसलिए आपको  यातायात के नियमों का उलंघन करना भारी पड़ सकता है। अगर आप कोई ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो  अब आपका गाड़ी का चालान ट्रैफिक सिग्नल पर लगे कैमरों के द्वारा ऑनलाइन काट दिया जाता है। यदि आप किसी भी यातायात नियम को तोड़ने के लिए पकड़े जाते हैं, चाहे वह सिग्नल जंप हो, या ड्राइविंग लाइसेंस की गैरमौजूदगी तो आपको सीधे आपके घर पर चालान प्राप्त होगा। आपको चालान का भुगतान भी करना पड़ेगा। लेकिन अब आपको चालान का भुगतान करने के लिए कही भी जाना नहीं पड़ेगा।  आप ऑनलाइन ही अपने चलन की पैमेंट कर सकते है।  यदि आपका भी Traffic E-Challan काटा गया है तो आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर Traffic E-Challan Status Check कर सकते हैं। आपको बताएंगे कि Traffic E-Challan Status कैसे Check करें। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

IPL Ticket Booking Online

ई चालान क्या है

किसी व्यक्ति द्वारा किए गए यातायात उल्लंघन के साथ-साथ भुगतान की जाने वाली जुर्माना राशि का विवरण को ई चालान कहा जाता है। ई चालान एक प्रकार का डिजिटल दस्तावेज है। ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपका E-Challan काट दिया जाता है।  ट्रैफिक पुलिस को एक विशिष्ट स्वाइपिंग मशीन दी गई है जो चालान मशीन जुर्माने के डेटा को पुलिस सर्वर पर भी स्टोर करती है, जिसकारण नागरिक अधिकारियों को चालान फाड़ने के बदले रिश्वत नहीं दे सकते हैं। ई चालान  माध्यम से भ्र्ष्टाचार भी कम हो चूका है।

Traffic E-Challan Status Check Key Highlights

आर्टिकल का नामTraffic E-Challan Status Check कैसे करें?
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
पोर्टल का नामई चालान डिजिटल ट्रैफिक / परिवहन प्रवर्तन समाधान
आधिकारिक वेबसाइटechallan.parivahan.gov.in
साल2023

केंद्र सरकार के ई-चालान सिस्टम के लाभ [Benefits of Central Government’s E-Challan System] –

साथियों, केंद्र सरकार ने जो E challan system लागू किया है, उसके कई लाभ हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार से हैं-

  • user के लिए आसान। उसे ज्यादा किसी औपचारिकता का सामना नहीं करना पड़ता।
  • इस सिस्टम से समय की बचत होती है, क्योंकि offline सिस्टम की तरह वाहन स्वामी को थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
  • वाहन स्वामी के पास उसके चालान भुगतान का प्रमाण होता है।
  • लोग अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान कर सकते हैं।

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट 2023 जुर्माना राशी

  • सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये का जुर्माना।
  • नाबालिग के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 25 हज़ार रूपये तक का जुर्माना होगा, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा और नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा।
  • अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना पर पांच सौ की जगह दो हजार जुर्माना।
  • बगैर लाइसेंस गाड़ी चलाने पर पांच सौ की जगह पांच हजार जुर्माना।
  • ओवर साइज वाहन पर पांच हजार जुर्माना।
  • ओवर स्पीडिंग पर चार सौ की जगह एक हजार।
  • खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर पांच हजार जुर्माना।
  • शराब पीकर गाड़ी चलाने पर दो हजार के स्थान पर अब दस हजार का जुर्माना।
  • ओवर लोडिंग पर दस हजार तक जुर्माना।
  • सीट बेल्ट पर सौ के स्थान पर एक हजार का दंड।
  • बिना परमिट गाड़ी चलाने पर पांच हजार की जगह दस हजार जुर्माना।
  • दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग में सौ रुपए की जगह दो हज़ार रूपए का जुर्माना और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द होगा।
  • हेलमेट न पहनने पर सौ रुपए की जगह एक हजार रूपए देने होंगे और और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द रहेगा।
  • इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर दस हजार तक जुर्माना।
  • बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर 1000 के स्थान पर 2000 रूपए जुर्माना।

मोटरसाइकिल पर जुर्माना

अपराध [Crime]पहले चालान या जुर्मानाअब चालान या जुर्माना
सामान्य [Regular] (177)100 रूपये500 रूपये
रेड लाइट जंप [Violation of red regulation rule] (177A)100 रूपये500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना [Disobeying authority orders] (179)500 रूपये2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना [Driving an unauthorized vehicle without a license] (180)1000रूपये5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग [Driving despite disqualification] (182)500 रूपये10000 रूपये
बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना [Driving without a license] (181)500रूपये5000 रूपये
ओवर साइज वाहन [Over size vehicle] (182B) 5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग [Over speeding] (183)    400 रूपये1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना [Dangerous driving] (184)1000 रूपये5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना [Drink driving] (185)2000रूपये10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना [Racing & Speeding] (189)500 रूपये5000 रूपये
ओवर लोडिंग [Overloading] (194)2  हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना [Driving without a permit] (192A)5 हज़ार रूपये तक10 हज़ार रूपये तक
लाइसेंस नियम का उल्लंघन [License rule violation] (193)कुछ भी नहीं25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग [Overloading on two wheeler]100 रूपये2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
बिना हेलमेट [Without helmet]100 रूपये1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर [For not giving way to an emergency vehicle] (194E)कुछ भी नहीं     10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर [Driving without insurance] (196)1000 रूपये2000 रूपये

Traffic E-Challan Status कैसे Check  करें

E- Challan Status देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक  करना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक  करते ही आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे,  लेकिन आपको “Check Challan ” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आप डीएल नंबर को चुनते हैं तो अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर को डालें ,कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड को भरने के बाद आपको GET Detail के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप GET Detail के बटन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर चालान से जुडी सभी जानकारी आ जाएगी। आपको यहाँ से पता लग जायेगा की आपका चालान हुआ है या नहीं।
  • यदि आपका चालान कटा हुआ है तो आपको यहाँ पर उसकी जानकारी मिल जाएगी ,चलन कितने रुपए का काटा गया है ,समय आदि की फोटो आपको दिखाई देगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन ट्रैफिक पुलिस ई-चालान की स्थिति चेक कर सकते है।