भारत में यातायात (traffic) से जुड़े सभी नियमो को बहुत ही सख्त कर दिया गया हैं। इसलिए आपको यातायात के नियमों का उलंघन करना भारी पड़ सकता है। अगर आप कोई ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो अब आपका गाड़ी का चालान ट्रैफिक सिग्नल पर लगे कैमरों के द्वारा ऑनलाइन काट दिया जाता है। यदि आप किसी भी यातायात नियम को तोड़ने के लिए पकड़े जाते हैं, चाहे वह सिग्नल जंप हो, या ड्राइविंग लाइसेंस की गैरमौजूदगी तो आपको सीधे आपके घर पर चालान प्राप्त होगा। आपको चालान का भुगतान भी करना पड़ेगा। लेकिन अब आपको चालान का भुगतान करने के लिए कही भी जाना नहीं पड़ेगा। आप ऑनलाइन ही अपने चलन की पैमेंट कर सकते है। यदि आपका भी Traffic E-Challan काटा गया है तो आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर Traffic E-Challan Status Check कर सकते हैं। आपको बताएंगे कि Traffic E-Challan Status कैसे Check करें। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।
ई चालान क्या है
किसी व्यक्ति द्वारा किए गए यातायात उल्लंघन के साथ-साथ भुगतान की जाने वाली जुर्माना राशि का विवरण को ई चालान कहा जाता है। ई चालान एक प्रकार का डिजिटल दस्तावेज है। ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपका E-Challan काट दिया जाता है। ट्रैफिक पुलिस को एक विशिष्ट स्वाइपिंग मशीन दी गई है जो चालान मशीन जुर्माने के डेटा को पुलिस सर्वर पर भी स्टोर करती है, जिसकारण नागरिक अधिकारियों को चालान फाड़ने के बदले रिश्वत नहीं दे सकते हैं। ई चालान माध्यम से भ्र्ष्टाचार भी कम हो चूका है।

Traffic E-Challan Status Check Key Highlights
आर्टिकल का नाम | Traffic E-Challan Status Check कैसे करें? |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
पोर्टल का नाम | ई चालान डिजिटल ट्रैफिक / परिवहन प्रवर्तन समाधान |
आधिकारिक वेबसाइट | echallan.parivahan.gov.in |
साल | 2023 |
Traffic E-Challan Status कैसे Check करें
E- Challan Status देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।

- होम पेज पर आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, लेकिन आपको “Check Challan ” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यदि आप डीएल नंबर को चुनते हैं तो अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर को डालें ,कैप्चा कोड दर्ज करें।
- कैप्चा कोड को भरने के बाद आपको GET Detail के बटन पर क्लिक करना है।

- जैसे ही आप GET Detail के बटन पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर चालान से जुडी सभी जानकारी आ जाएगी। आपको यहाँ से पता लग जायेगा की आपका चालान हुआ है या नहीं।
- यदि आपका चालान कटा हुआ है तो आपको यहाँ पर उसकी जानकारी मिल जाएगी ,चलन कितने रुपए का काटा गया है ,समय आदि की फोटो आपको दिखाई देगी।
- इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन ट्रैफिक पुलिस ई-चालान की स्थिति चेक कर सकते है।