eShram Card payment status Kaise Check Kare : श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक करे,

केंद्र सरकार ने देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, मजदूरों तथा कामगारोंके हितों को ध्यान में रखते हुए ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया है | श्रम मंत्रालय के अनुसार अभी तक 24 करोड़ से अधिक श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा चुके है। सरकार द्वारा इस स्कीम के माध्यम से श्रमिकों के बैंक अकाउंट में प्रति माह 1,000 रुपये भेजे जाते हैं | इसकी पहली किश्त की धनराशि इस माह स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत कामगारों और श्रमिकों के बैंक अकाउंट में भेजी जा चुकी है |

ऐसे में श्रमिकों को श्रमिक कार्ड के पैसे चेक करनें के लिए बैंक के चक्कर लगानें पड़ते है, जिसके कारण उनका काफी समय व्यर्थ चला जाता है | सरकार द्वारा लोगो की इस समस्या को देखते हुए श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान की है |  e Shram Card ka Paisa Kaise Check Kare, श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक करने के बारें में आपको यहाँ स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी दी जा रही है |

eShram Card ka Paisa Kaise Check Kare

योजनाई श्रम कार्ड (भरण पोषण भत्ता )
आर्टिकल का उद्देश्यe shram card payment status
राज्यउत्तरप्रदेश
धन राशि₹1000
पात्रअसंगठित मजदुर
UMANG official websitehttp://www.umang.gov.in/
e shram official web.https://eshram.gov.in/

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे (How to Check E-shram Card Payment)

सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड स्कीम शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र केमजदूरों, श्रमिकों तथा कामगारों को सरकार की तरफ से चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान करना है | इसके लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह 1 हजार रुपये की धनराशि श्रमिको के खाते में भेजी जाती है | लेकिन श्रमिको को अपने अकाउंट में पैसे की जानकारी करनें के लिए अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | अब आप श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते है, इसके स्टेप्स इस प्रकार है-

पीएफएमएस द्वारा ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें (Check E Shram Payment By PFMS)

  • पीएफएमएस की आफिशियल वेबसाइट से ई-श्रम का पैसा चेक करनें के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट  पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज ओपन होनें पर आपको Know your payment का आप्शन दिखाई देगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Bank Name, Account Number और कैप्चा कोड दर्ज कर Send OTP on Registered mobile no पर क्लिक करे |
  • इसके पश्चात आपके अकाउंट की जानकारी सामने आ जाएगी।

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन

एसएमएस द्वारा ई श्रमिक का पैसा चेक कैसे करे (Check E Shram Payment By SMS)

यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, तो आप अपने अकाउंट में आये पेमेंट की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है | एसएमएस द्वारा ई श्रमिक का पैसा चेक करनें का प्रोसेस इस प्रकार है-

  • सर्वप्रथम आपको अपनें मोबाइल में एसएमएस पर क्लिक कर SMS Box ओपन करे ।
  • सरकार की तरफ से यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेजा गया है, तो आपके पास एसएमएस अवश्य आया होगा।
  • एसएमएस में आपके बैंक अकाउंट में भेजा गया अमाउंट, डेट और समय आदि की जानकारी दी गयी होगी ।
  • इस प्रकार आप बड़ी सरलता से अपने अकाउंट में ई श्रमिक की किश्त की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

उमंग एप द्वारा ई श्रम का पैसा चेक करने की प्रक्रिया (Check E Shram Payment By UMANG App)

  • सबसे पहले आपको अपना स्मार्टफ़ोनओपन कर गूगल प्ले स्टोर में जाकर उमंग एप डाउनलोड करना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक कर सीधे उमंग एप को डाउनलोड कर सकतें हैं।
  • उमंग एप को ओपन करना होगा, इसके पश्चात होम पेज पर Create account के विकल्प पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा, यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको दर्ज कर आगे बढ़ना होगा |
  • अब आपको दिया गया कैप्चा कोडकैप्चा बाक्स में लिखकर Registerपर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको Login ID और Password मिलेगा, जिसकी सहायता से आप पोर्टल में Login के सकते है | 
  • पोर्टल में लॉग इन करनें के पश्चात आपको सर्च बार में PFMS (पीएफएमएस) लिखने के बाद  सर्च करना होगा।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको नो योर पेमेंट पर क्लिक कर अकाउंट से सम्बंधित जानकारी जैसे नाम, बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा |
  • सबसे लास्ट में आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामनें आये हुए पेमेंट से सम्बंधित जानकारी आपके सामने होगी ।

नवीन रोजगार छतरी योजना क्या है

किसे नहीं मिलेगा ई श्रम योजना का लाभ

सरकार द्वारा श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को दिया जानें वाला पैसा सभी लोगो को नहीं मिलेगा | इसका मुख्य कारण यह है, कि श्रमिको की संख्या करोड़ो में है और इनमें से बहुत से श्रमिक ऐसे है, जिन्हें किसी न किसी सरकारी स्कीम के माध्यम से लाभ मिल रहा है | जबकि अधिकांश श्रमिकों नेई श्रम कार्ड स्कीम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा लिया है | ऐसे में सरकार उन श्रमिको को ई श्रम का लाभ नही देगी | डाक्यूमेंट्स की जाँच के पश्चात ऐसे लोगों के कार्ड को रिजेक्ट कर दिया जायेगा |        

इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पंजीकृत लोगो को प्रतिमाह 6 हजार रुपये का लाभ मिल रहा है | हाल ही में सरकार द्वारा जारी किये गये एक आदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करनें वाले लोगो को ई श्रम कार्ड के पैसे नहीं मिलेंगे |  

ई-श्रम कार्ड स्कीम के अंतर्गत मिलेगी पेशन

ई श्रम स्कीम के अंतर्गत अभी तक लाभार्थियों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जा रही है| सबसे खास बात यह है, कि इस स्कीम के तहत मिलने वाले पैसे को सरकार सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेज रही है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार आगे चलकर ई-श्रम के जरिये लाभार्थियों को सरकार पेंशन देने की योजना बना रही है और सरकार इस योजना पर कार्य भी कर रही है | 

इस कार्ड के माध्यम से सरकार लोगों को ईलाज, गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के अलावा श्रमिकों को गृह निर्माण के लिए भी सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

PM किसान सम्मान निधि योजना