E Shram Card Payment Status 2023 : श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक करे,

केंद्र सरकार ने देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, मजदूरों तथा कामगारोंके हितों को ध्यान में रखते हुए ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया है | श्रम मंत्रालय के अनुसार अभी तक 24 करोड़ से अधिक श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा चुके है। सरकार द्वारा इस स्कीम के माध्यम से श्रमिकों के बैंक अकाउंट में प्रति माह 1,000 रुपये भेजे जाते हैं | इसकी पहली किश्त की धनराशि इस माह स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत कामगारों और श्रमिकों के बैंक अकाउंट में भेजी जा चुकी है |

ऐसे में श्रमिकों को श्रमिक कार्ड के पैसे चेक करनें के लिए बैंक के चक्कर लगानें पड़ते है, जिसके कारण उनका काफी समय व्यर्थ चला जाता है | सरकार द्वारा लोगो की इस समस्या को देखते हुए श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान की है |  e Shram Card ka Paisa Kaise Check Kare, श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक करने के बारें में आपको यहाँ स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी दी जा रही है |

eSHRAM Portal

केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब मजदूर /श्रमिक के विकास और उनके कल्याण के लिए कई योजनाओं को चलाया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना जो मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देश के मजदूरों/श्रमिकों को भारत सरकार की e-SHRAM Portal पर पात्र माने जाने पर आवेदन के पूर्ण होने के बाद आर्थिक लाभ दिया जायेगा। यह आर्थिक लाभ उन व्यक्तियों को इस योजना के माध्यम से दिया जायेगा जो e-SHRAM Portal पर अपना पंजीकरण करा चुके हैं।

eShram Card ka Paisa Kaise Check Kare

योजनाई श्रम कार्ड (भरण पोषण भत्ता )
आर्टिकल का उद्देश्यe shram card payment status
राज्यउत्तरप्रदेश
धन राशि₹1000
पात्रअसंगठित मजदुर
UMANG official websitehttp://www.umang.gov.in/
e shram official web.https://eshram.gov.in/

ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

E Shram Card 2nd Installment

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के अलग-अलग वर्ग के असंगठित क्षेत्रों से जुड़े कामगार श्रमिक जैसे (रिक्शा चालक, रेहड़ी पटरी वाले, स्ट्रीट वेंडर्स, धोबी, नाई, निर्माण श्रमिक आदि) को लाभ प्रदान करने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत शामिल कर कुछ समय पहले ही योजना के प्रथम चरण में 1.5 करोड़ श्रमिकों को भत्ते के रूप में 1000 रूपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई है, यह लाभ राज्य के उन सभी श्रमिकों के खातों में सरकार द्वारा जारी किया गया।

ई-श्रम कार्ड योजना के लाभ

  • राज्य सरकार की और से जारी श्रम कार्ड योजना में पंजीकृत श्रमकार्ड धारकों व उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रतिमाह 500 रूपये के आधार पर दो महीने का 1000 रूपये भत्ते का लाभ दिया जाता है।
  • इसके साथ ही सरकार योजना के माध्यम से लाभार्थियों को पेंशन का भी लाभ प्रदान करवाने की तैयारी भी कर रही है।
  • योजना में श्रम कार्ड धारकों के बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए चलाई गई योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।
  • इसके साथ ही योजना में श्रमिकों को आवास निर्माण के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • इस योजना में पंजीकृत मजदूर /श्रमिक की किसी कारण दुर्घटना होने पर या पूरी तरीके से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • ई- श्रम कार्ड के धारकों को आने वाले समय में पेंशन का लाभ दिया जायेगा। साथ ही श्रमिक वर्ग की गर्भवती महिलाओं को उनके नवजात के भरण -पोषण के लिए धनराशि दी जाएगी।
  • इत्तना ही नहीं मजदूरों के बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए भी आर्थिक सहायता भी सरकार प्रदान करेगी।

ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे (How to Check E-shram Card Payment)

सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड स्कीम शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र केमजदूरों, श्रमिकों तथा कामगारों को सरकार की तरफ से चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान करना है | इसके लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह 1 हजार रुपये की धनराशि श्रमिको के खाते में भेजी जाती है | लेकिन श्रमिको को अपने अकाउंट में पैसे की जानकारी करनें के लिए अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | अब आप श्रमिक कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते है, इसके स्टेप्स इस प्रकार है-

पीएफएमएस द्वारा ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें (Check E Shram Payment By PFMS)

  • पीएफएमएस की आफिशियल वेबसाइट से ई-श्रम का पैसा चेक करनें के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट  पर विजिट करना होगा।
  • होम पेज ओपन होनें पर आपको Know your payment का आप्शन दिखाई देगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Bank Name, Account Number और कैप्चा कोड दर्ज कर Send OTP on Registered mobile no पर क्लिक करे |
  • इसके पश्चात आपके अकाउंट की जानकारी सामने आ जाएगी।

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन

एसएमएस द्वारा ई श्रमिक का पैसा चेक कैसे करे (Check E Shram Payment By SMS)

यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, तो आप अपने अकाउंट में आये पेमेंट की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है | एसएमएस द्वारा ई श्रमिक का पैसा चेक करनें का प्रोसेस इस प्रकार है-

  • सर्वप्रथम आपको अपनें मोबाइल में एसएमएस पर क्लिक कर SMS Box ओपन करे ।
  • सरकार की तरफ से यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेजा गया है, तो आपके पास एसएमएस अवश्य आया होगा।
  • एसएमएस में आपके बैंक अकाउंट में भेजा गया अमाउंट, डेट और समय आदि की जानकारी दी गयी होगी ।
  • इस प्रकार आप बड़ी सरलता से अपने अकाउंट में ई श्रमिक की किश्त की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

उमंग एप द्वारा ई श्रम का पैसा चेक करने की प्रक्रिया (Check E Shram Payment By UMANG App)

  • सबसे पहले आपको अपना स्मार्टफ़ोनओपन कर गूगल प्ले स्टोर में जाकर उमंग एप डाउनलोड करना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक कर सीधे उमंग एप को डाउनलोड कर सकतें हैं।
  • उमंग एप को ओपन करना होगा, इसके पश्चात होम पेज पर Create account के विकल्प पर क्लिक करे ।
  • अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा, यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको दर्ज कर आगे बढ़ना होगा |
  • अब आपको दिया गया कैप्चा कोडकैप्चा बाक्स में लिखकर Registerपर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको Login ID और Password मिलेगा, जिसकी सहायता से आप पोर्टल में Login के सकते है | 
  • पोर्टल में लॉग इन करनें के पश्चात आपको सर्च बार में PFMS (पीएफएमएस) लिखने के बाद  सर्च करना होगा।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको नो योर पेमेंट पर क्लिक कर अकाउंट से सम्बंधित जानकारी जैसे नाम, बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा |
  • सबसे लास्ट में आपको सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामनें आये हुए पेमेंट से सम्बंधित जानकारी आपके सामने होगी ।

नवीन रोजगार छतरी योजना क्या है

किसे नहीं मिलेगा ई श्रम योजना का लाभ

सरकार द्वारा श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को दिया जानें वाला पैसा सभी लोगो को नहीं मिलेगा | इसका मुख्य कारण यह है, कि श्रमिको की संख्या करोड़ो में है और इनमें से बहुत से श्रमिक ऐसे है, जिन्हें किसी न किसी सरकारी स्कीम के माध्यम से लाभ मिल रहा है | जबकि अधिकांश श्रमिकों नेई श्रम कार्ड स्कीम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा लिया है | ऐसे में सरकार उन श्रमिको को ई श्रम का लाभ नही देगी | डाक्यूमेंट्स की जाँच के पश्चात ऐसे लोगों के कार्ड को रिजेक्ट कर दिया जायेगा |        

इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पंजीकृत लोगो को प्रतिमाह 6 हजार रुपये का लाभ मिल रहा है | हाल ही में सरकार द्वारा जारी किये गये एक आदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करनें वाले लोगो को ई श्रम कार्ड के पैसे नहीं मिलेंगे |  

ई-श्रम कार्ड स्कीम के अंतर्गत मिलेगी पेशन

ई श्रम स्कीम के अंतर्गत अभी तक लाभार्थियों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जा रही है| सबसे खास बात यह है, कि इस स्कीम के तहत मिलने वाले पैसे को सरकार सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेज रही है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार आगे चलकर ई-श्रम के जरिये लाभार्थियों को सरकार पेंशन देने की योजना बना रही है और सरकार इस योजना पर कार्य भी कर रही है | 

इस कार्ड के माध्यम से सरकार लोगों को ईलाज, गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के अलावा श्रमिकों को गृह निर्माण के लिए भी सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

PM किसान सम्मान निधि योजना