दुनिया के अमीर लोगों की सूची (हिंदी में) | Richest Person List in World | दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति

भारत देश में कई ऐसे लोग मौजूद है, जो अमीरी के मामले में सबसे आगे है | इसी तरह दुनिया में भी कई ऐसे लोग मौजूद है, जिनका अमीरी के मामले में सबसे पहले नाम लिया जाता है | दुनिया में 10 ऐसे अमीर लोग है, जिनका नाम पूरी दुनिया लेती है | ये दुनिया के ऐसे अमीर लोग है, जो अमीर लोगों की सूची में सबसे ऊपर आते है |

इसलिए यदि आपको दुनिया के अमीर लोगों के विषय में जानकारी नहीं उपलब्ध है, तो इस लेख में आपको दुनिया के अमीर लोगों की सूची (हिंदी में) | Richest Person List in World | दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की जा रही है, तो आइये आगे पढ़ते है, इन अमीर लोगों के बारे में –

भारत के अमीर व्यक्तियों की सूची (हिंदी में)

दुनिया के अमीर लोगों की सूची (हिंदी में) (Richest Person List in World )

क्र.नाम नेट वर्थकंपनी
1.जेफ़ बेजोस140 अरब डॉलरअमेज़न
2.बर्नार्ड आरनौल्ट107 अरब डॉलरLVMH
3.बिल गेट्स106 अरब डॉलरमाइक्रोसॉफ्ट
4.वारेन बफेट102 अरब डॉलरबर्कशायर हैथवे
5.मार्क जकरबर्ग84 अरब डॉलरफेसबुक
6.अमान्सियो ओर्टेगा81 अरब डॉलरज़ारा
7.कार्लोस स्लिम हेलू व परिवार72 अरब डॉलरअमेरिका मोविल
8.सेर्गे ब्रिन68 अरब डॉलरगूगल
9.लैरी पेज67 अरब डॉलरगूगल
10.मुकेश अम्बानी67 अरब डॉलररिलायंस

एलोन मस्क – $ 189.7 बिलियन ( Alon Mask ) 

वर्तमान समय में एलोन मस्क के पास  189.7 बिलियन डॉलर की कुल सपत्ति उपलब्ध है। वह रॉकेट निर्माता स्पेसएक्स के जरिये , इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के जरिये – और अंतरिक्ष में, पृथ्वी पर परिवहन में क्रांति लाने के लिए कार्यों पूरा करने में लगे हुए है । एलोन मस्क रॉकेट कंपनी के मालिक है, जो इस समय लगभग $ 100 बिलियन पहुँच चुकी है |

जेफ बेजोस – $ 185.7 बिलियन (Jeph Bejos) 

जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमर व्यक्ति है, जी प्रमुख रूप से अमेजन के संस्थापक है | सीईओ जेफ बेजोस के पास कुल संपत्ति के तौर पर 185.7 बिलियन डॉलर है | जेफ बेजोस की पत्नी का नाम मैकेंजी है, जिसे जेफ ने 2019 में तलाक दे  दिया है और तलाक देने के साथ – साथ जेफ ने अमेज़ॅन में अपनी हिस्सेदारी का एक चौथाई हिस्सा भी अपनी पत्नी को सौंप दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी  जेफ की  स्थिति समान है। 

बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली – 155.4 बिलियन डॉलर ( Banord Anorlt and Family ) 

बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली फ्रांस के चेयरमैन और सीईओ के पद को प्राप्त करके बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति है | बर्नार्ड अर्नाल्ट लुई Vuitton और Sephora के साथ- साथ 70 से अधिक ब्रांडों के व्यवसाय के एकलौते मालिक है और उनके पास $ 155.4 बिलियन की कुल संपत्ति है। इसके अलावा बर्नार्ड यूरोप के सबसे अमीर आदमी कहे जाते है | अभी पिछले साल दिसंबर में बर्नार्ड के पास $ 100 बिलियन सम्पति थी |

बिल गेट्स – $ 122.0 बिलियन ( Bil Gets ) 

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक है | इनके पास कुल संपत्ति $ 122.0 बिलियन है। बिल गेट्स ने पॉल एलन के अलावा सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना भी की और इसके बाद कंपनी में अपने अधिकांश शेयर केवल 1% शेयरों को बनाए रखने का काम किया और शेष शेयरों और अन्य परिसंपत्तियों में निवेश कर दिया | बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया का सबसे बड़ा निजी धर्मार्थ फाउंडेशन के रूप में जाना जाता है ।

मार्क जुकरबर्ग – $ 97.9 बिलियन फेसबुक के ( Mark Jukarabrg ) 

मार्क जुकरबर्ग सह-संस्थापक, सीईओ और चेयरमैन होने के साथ-साथ सोशल नेटवर्क को बेहतरीन बनाने का भी काम करते है, जो वर्तमान समय में संचार एवेन्यू के रूप में प्रचलित हो गया है। मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ 97.9 बिलियन डॉलर पहुंच चुकी है | मार्क जुकरबर्ग की आयु दुनिया के सबसे अमीर लोगों की तुलना सबसे कम है, जो अपने सबसे कम समय में दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गये है |  

भारत रत्न विजेताओं की सूची

झोंग शानशान – $ 94.4 बिलियन ( Jhong Shanshan ) 

झोंग शानशान चीनी के अरबपति कहे जाते है, क्योंकि उनकी चीन में सबसे बड़ी पेय कंपनी है, जो उस कम्पनी के  संस्थापक हैं   झोंग शानशान $ 94.4 बिलियन के हकदार है। शानशान का अपना स्वयं का  नोंगफू स्प्रिंग का व्यवसाय है | इससे  पहले वह निर्माण कार्यकर्ता और समाचार रिपोर्टर भी थे | 

लैरी एलिसन – $ 89.4 बिलियन ( Lairee Alisan ) 

लैरी एलिसन कुल संपत्ति 89.4 बिलियन डॉलर के एकलौते हकदार है,  यह सम्पति उन्होंने ओरेकल से प्राप्त की थी, लैरी एलिसन ने 1977 में  अपने सॉफ्टवेयर फर्म को कॉफाउंड किया था और इसके बाद उन्होंने 2014 में कंपनी के सीईओ के रूप में पद से इस्तीफा दे दिया था | इसके बाद से वह अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहें हैं।  

वारेन बफेट – $ 88.6 बिलियन ( Varen Baphet ) 

वारेन बफेट  बर्कशायर हैथवे के मालिक है, जिसके अंतर्गत 60 से अधिक कंपनियां आती हैं, जिनमे से जिओ बीमा, ड्यूरैकल, डेयरी क्वीन रेस्तरां आदि प्रसिध्द कम्पनियां है | वारेन बफेट  की नेट वर्थ 88.6 बिलियन डॉलर है। बफेट ने अपनी 11 वर्ष की आयु में ही अपना पहला स्टॉक खरीदने के काम को पूरा किया था |    

लैरी पेज – 79.2 बिलियन डॉलर ( Lairee Pej )

लैरी पेज मुख्य रूप से Google के सह-संस्थापक के नाम से जाने जाते है | वह  कुल संपत्ति 75.3 बिलियन यूएस डॉलर के हकदार है | लैरी पेज ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में अपना नवां स्थान प्राप्त कर रखा है। इसके अलावा लैरी ने प्लेनेटरी रिसोर्स, प्रसिद्ध अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी में भी निवेश करने के कार्य को पूरा किया , और वह वर्तमान समय में “फ्लाइंग कार”, स्टार्टअप कंपनियों किटी हॉक और ओपनर को भी वित्त पोषण करने के कार्य को पूरा कर रहें है |

सेर्गेई ब्रिन – 77.0 बिलियन डॉलर ( Segrei Brin ) 

सेर्गेई ब्रिन अल्फाबेट के सह-संस्थापक और बोर्ड के सदस्य के रूप में जाने जाते है | उनके पास कुल संपत्ति के तौर पर $ 77.0 बिलियन है | वह  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में दसवें स्थान पर है। सेर्गेई ब्रिन ने 1998 में लैरी पेज के साथ Google की सह-स्थापना कर दी | इसके बाद वह 2004 में पूरी दुनिया में जाना जाने लगा और फिर 2015 में गूगल से अलग होकर वह अल्फाबेट के रूप में प्रचलित हो गया है | 

भारत में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं