Pan Link To Aadhar Card |आधार को पैन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें

आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड है। जिसका उपयोग हर सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। और सभी दस्तावेजों को आधार कार्ड से लिंक कराना पड़ रहा है। आधार कार्ड के अतिरिक्त पैन कार्ड भी बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है। जिसका उपयोग बैंकिंग एवं फाइनेंशियल कामों के लिए किया जाता है। इसलिए सरकार ने आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों को आपस में लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पैन और आधार को आपस में लिंक करना अनिवार्य कर‌ दिया है। जिन लोगों ने अपना पैन और आधार कार्ड 30 जून, 2022 से पहले लिंक नहीं किया है, उन्हें 1,000 रु. की पेनल्टी देनी पड़ेगी। भारत सरकार द्वारा आई गाइडलाइन के अनुसार यदि आपने ने अभी तक पैन कार्ड आधार कार्ड से जल्द से जल्द लिंक नहीं कराया, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हों जाएगा, जिससे की आप पैन कार्ड से कोई भी कार्य नहीं कर सकेंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Pan Aadhaar Link करने के बारे में सभी जानकारी देंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

पैन कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें

Pan Card Aadhaar Card Link

भारत के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में आधार-पैन कार्ड लिंक करने के बारे में जानकारी दी कि अब भी देश में सत्रह करोड़ अट्ठावन लाख पैन कार्ड धारकों ने आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है।आईटी एक्ट की धारा 139AA के नियम 41 के अनुसार अगर कोई आदमी अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड नंबर से लिंक नहीं कराता है तो उसका पैन कार्ड नियमों के तहत निष्क्रिय हो जाएगा यानि रद्दी हो जायेगा। ऐसा होने पर PAN Card धारक म्युचुअल फंड, स्टॉक और बैंक अकाउंट खुलवाने जैसे काम नहीं कर पाएंगे। इसलिए आप जल्द से जल्द पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराए।

पैन आधार कार्ड से लिंक करें 2024 Key Highlights

आर्टिकल का नाम  Pan Aadhaar Link
घोषणा की गई  सुप्रीम कोर्ट द्वारा
लाभार्थी  पैन कार्ड धारक
उद्देश्य  पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना
साल  2024
लिंक करने की प्रक्रिया  ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट  https://ssup.uidai.gov.in/

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लाभ

  • भारत सरकार द्वारा सभी पैन को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • अगर पैन आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं हुआ है तो आप आयकर रिटर्न फॉर्म नहीं भर सकेंगे।
  • भविष्य में लोगों को सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स की संक्षिप्त जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
  • टैक्स चोरी को रोकने से सरकार के अधिक पैसा जायेगा जो देश में विकास के काम आएगा।
  • सरकार को धोखा देने और करो का भुगतान करने से बचने के लिए पैन को आधार से जोड़ने का आदेश दिया है।
  • पैन आधार से लिंक होने पर लोग अपनी आय को वित्तीय विभाग से नहीं छिपा सकेंगे।
  • एक ही नाम के अगर किसी ने कई पैन कार्ड बनाए हैं तो सरकार द्वारा उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Pan Card Status कैसे देखें?

Aadhar Ko Pan Se Kaise Link Kare | पेन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे

  • पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा इसमें आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज कर, “Validate” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे पेमेंट के लिए पूछा जाएगा, और आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देगे, उसमें आपको नीचे ”Continue to Pay E-Pay Tax” दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के उपरांत आपके सामने E – Pay Tax नाम से पेज खुल जाएगा।
  • उसमें आपको Pan/Tan तथा Confirm Pan/Tan नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके आपको “Continue” पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर छः अंकों का ओटीपी आयेगा, जिससे आप दर्ज करे और फिर ” Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन से संबंधित पेज खुलेगा, फिर उसके बाद नीचे “Continue” बटन पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा, उसमें आपको तीन बटन डायलॉग बॉक्स के रूप में दिखाई देगा।
  • उसमें से आपको “Income Tax” वाले मिनी डायलॉग बॉक्स में स्थित “Proceed” वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको वर्ष के साथ – साथ पेमेंट का प्रकार सिलेक्ट कर “Continue” वाले बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने पेमेंट से संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी, उसमें आप अपनी फीस चुनकर “Continue” पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट गेट वे से संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी, फिर आपको अपना बैंक सिलेक्ट कर अपना पेमेंट मोड चुनने के बाद “Pay Now” पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने “Term of Condition” से संबंधित पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए छोटे से चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद “Submit To Back” वाले बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपके पेमेंट से संबंधित सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें आपको किसी एक का चयन करना होगा,फिर उसी के अनुसार आपको एक हजार रुपए का चालान करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक और पेज खुलेगा उसमें आपको रिसिप्ट वाले बटन पर क्लिक करके रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपका पेमेंट इनकम टैक्स द्वारा सात दिनों के अंदर तक अप्रूव किया जाएगा।
  • फिर आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा, उसके बाद क्विक लिंक वाले अनुभाग में जाकर “आधार लिंक करें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर इसके बाद आपको पैन कार्ड तथा आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें फिर “Validiate” पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड से संबंधित जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
  • उसे चेक कर लें, इसके बाद आपको नीचे “I have to Validate to My Aadhar Datails” वाले चेक बॉक्स पर टिक कर लिंक आधार वाले बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपका आधार पैन कार्ड से इतनी आसानी से लिंक हो जाएगा।