ओमिक्रॉन (Omicron) क्या है ? Covid New Variant in Hindi |लक्षण की जानकारी,

पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना का नये नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा मंडरा रहा है | जिसके कारण दुनियाभर के लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका है | दरअसल कोरोना का यह नया वेरियंट ओमिक्रॉन (B.1.1.529) नवंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था | अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के इस नए वेरियंट की जानकारी फैलते ही लोगो के बीच तमाम आशंकाएं और चिंताएं व्याप्त होने लगी है | इसे कोविड का नया वैरिएंट (Covid New Variant in Hindi) बताया गया है |

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इस वायरस को “वैरिएंट ऑफ कन्सर्न” के रूप मेंलिस्टेड किया गया है, इसके साथ ही इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की है | दरअसल डब्ल्यूएचओ नें ओमिक्रॉन को डेल्टा वेरियंट की अपेक्षा 6 गुना अधिक संक्रामक बताया है ओमिक्रॉन (Omicron) क्या है? इसके बारें में जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ SARS- CoV-2 Variant (B.1.1.529) की जानकारी दी जा रही है |

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद परहेज

ओमिक्रॉन (Omicron) क्या है (Covid New Variant in Hindi)

कोविड के इस नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दक्षिण अफ्रीका के अलावा यह दुनिया के लगभग 29 देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुका है | जबकि सबसे चिंताजनक स्थिति साउथ अफ्रीका में होती जा रही है, क्योंकि यहाँ एक ही दिन में इससे संक्रमित होने वाले लोगो की संख्या दोगुनी हो गई है | विश्व स्वास्थ्य संगठन नें कोविड के इस नये वैरिएंट का नाम B.1.1.529 अर्थात ओमिक्रॉन रखा है | विशेषज्ञों द्वारा ओमिक्रॉन पर किये गये प्रारंभिक परीक्षण के अनुसार, यह डेल्टा वैरिएंट से 6 गुना अधिक संक्रामक बताया गया है |     

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पहले संक्रमित हो चुके लोगो के लिए ओमिक्रॉन अधिक खतरनाक सिद्ध हो सकता है | हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नही हुई है, कि यह दूसरे वैरिएंट की अपेक्षा यह आसानी से फैलने वाला है या नहीं और यह कितना घातक है | न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, B.1.1.529 अर्थात ओमिक्रॉन कोरोना के बाकी सभी वेरियंट से अधिक संक्रामक है | इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि यह नेचुरल इंफेक्शन अर्थात वैक्सीनेशन से होनें वाले इम्यून रिस्पॉन्स को भी चकमा दे सकता है |

ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण (Omicron Variants Symptoms)

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा ओमिक्रॉन को कोविड के अन्य सभी वैरियंट्स की तुलना में सबसे अधिक खतरनाक अर्थात संक्रामक बताया है | इस नए वैरियंट्स पर विशेषज्ञों द्वारा किये गये शोध के मुताबिक, ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित होनें वाले पेशेंट्स को अत्यधिक थकान लगना, शरीर की सभी मांशपेशियों में भयानक दर्द के साथ ही गले में खराश होना आदि लक्षण महसूस होते है |

हालाँकि मरीजों में स्वाद और गंध की क्षमता में किसी प्रकार का कोई बदलाव नही देखा गया है | हालाँकि साउथ अफ्रीकानेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेबल डिसीसेस (NICD) नें स्पष्ट किया है, कि ओमिक्रॉन से संक्रमित होनें वाले मरीजों में किसी प्रकार के असामान्य लक्षण नहीं दिखाई देते है | हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति की हालत कितनी चिंताजनक हो सकती है | 

ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचने के उपाय (Omicron Variants Ways to Avoid)

  • कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य रूप से लेना आवश्यक है |
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नियमित समय के दौरान हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना न भूले |
  • सार्वजनिक स्थानों पर जानें से पहले मास्क का प्रयोग अवश्य करे |
  • यदि आपको ओमिक्रोन का कोई भी सिम्पटम्स का अहसास होता है, तो कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए बिना देरी करते हुए डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें | 
  • ओमिक्रोन वायरस के संक्रमण को फैलनें से रोकनें के लिए इससे संक्रमितों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करना अत्यंत आवश्यक है | 

किस तरह की बरतें सावधानी

यह उतार-चढ़ाव का मौसम है। ऐसे मौसम में लोग वैसे भी वायरल इंफेक्‍शन के कारण सर्दी-जुकाम और बुखार की चपेट में आ जाते हैं। नए वैरिएंट से होने वाले लक्षण भी इनसे मिलते-जुलते ही हैं। लिहाजा, लक्षण दिखाई देने पर गंभीरता से डॉक्‍टरी परामर्श लें। कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर रखें। सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें। मास्‍क पहनकर रखें। हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें।

SARS-CoV-2 PCR ओमीक्रोन को पहचाननें में सक्षम (SARS-CoV-2 Variant)

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमीक्रान की जांच को लेकर यह स्पष्ट किया है, कि वर्तमान समय में SARS-CoV-2 PCR ओमीक्रोन वैरिएंट की पहचान करनें में पूर्ण रूप से सक्षम है | हाल ही में भारत के कर्नाटक में पाए गये 2 मरीजों की पुष्टि के बाद भारत के साथ-साथ अन्य सभी देश पूरी तरह से सतर्क हो गये है | यहाँ तक कि साउथ अफ्रीका से आने वाले पैसेंजर को टेस्ट कराने के साथ ही उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा |

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कैसे लगवाए 

ओमिक्रॉन को लेकर डब्ल्यूएचओ की राय (WHO’s Opinion on Omicron)

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन नें कोरोना के ओमीक्रान को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इसे चिंता वाला वेरिएंट अर्थात वेरिएंट ऑफ कंसर्न (VoC) की श्रेणी में डाला है | विश्व स्वास्थ्य संगठन नें चेतावनी देते हुए कहा कि, ओमीक्रान में होनें वाले परिवर्तनों के चलते इसके संक्रमण का खतरा बढ़नें की संभावना काफी अधिक है | क्योंकि यह बहुत तेजी से और भारी संख्या में म्यूटेट होने वाला वेरिएंट है |

हालाँकि समय के साथ-साथ वायरस का म्यूटेट होना एक साधारण बात है परन्तु स्थितियां उस समय चिंताजनक हो जाती है, जब वह तीव्रता से फैलने के साथ ही वैक्सीनेशन के प्रभाव से बाहर हो जाये | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन को पहली बार ओमीक्रान के बारें में जानकारी 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका से मिली थी |               

कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रॉन (Corona’s Third Wave Omicron)

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है, कि ओमीक्रॉन वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है | हालाँकि इस खतरनाक वेरिएंट पर फिलहाल अभी पूरी तरह से अध्ययन होना बाकी है | एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोविड का यह चिंताजनक वेरियंट डेल्टा की तुलना में 6 गुना तेजी से फैलता है | यहाँ तक कि इसके संक्रमण का प्रसार भी बहुत तीव्रता से होता है |

सबसे खास बात यह है, कि इसकी पहचान होने से पहले ही यह लगभग 32 से अधिक बार म्यूटेट अर्थात परिवर्तित हो चुका है | इसके साथ ही एक्‍सपर्ट्स ने यह भी कहा है, कि यदि कोविड प्रोटोकाल का पालन करनें में एहतियात बरती जाये तो यह आवश्यक नही है, कि हम सभी तीसरी लहर की चपेट में आये | डब्ल्यूएचओ की डायरेक्टर का कहना है, कि हमें किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए |

XBB.1.16 ने मचा रखा है हाहाकार

ओमि‍क्रॉन के एक और XBB सब-वैरिएंट XBB.1.16 ने महाराष्‍ट्र में हाहाकार मचाया हुआ है। ये सारे सब-वैरिएंट म्‍यूटेशन के कारण बन रहे हैं। XBB.1.16 का ट्रांसमिशन रेट काफी ज्यादा है। ओमि‍क्रॉन का यह म्यूटेंट स्‍ट्रेन हाइब्रिड इम्‍यूनिटी को मात दे सकता है। चिंता की बात यह है कि वैक्सीनेशन वाली इम्‍यूनिटी भी इसका इंफेक्‍शन नहीं रोक पाती है। इसे लेकर विश्‍व स्वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने भी आगाह किया है।

ओमिक्रॉन की चपेट में आने वाले शुरूआती देशों की सूची (List of Countries Hit by Omicron)

कोरोना का बेहद खतरनाक ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज सबसे पहले साउथ अफ्रीका में पाया गया था, जहाँ वर्तमान में लगभग 185 केस दर्ज किये जा चुके है | इसके पश्चात घाना में 34, यूके में 32 और दुनिया के 6 ऐसे देश है, जहाँ एक-एक मामला सामने आया है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत इस वायरस से संक्रमित होनें वाला 30वां देश है | आईये जानते है ओमिक्रॉन की चपेट में आने वाले 30 देशों की सूची –

क्र०सं०देश का नाम दर्ज मामले
1.भारत2 केस
2.दक्षिण अफ्रीका183 केस
3.बोत्सवाना16 केस
4.हांगकांग2 केस
5.बेल्जियम32 केस
6.जर्मनी8 केस
7.बोत्सवाना16 केस
8.हांगकांग2 केस
9.बेल्जियम32 केस
10.जर्मनी8 केस
11.इटली4 केस
12.चेक गणराज्य1 केस
13.डेनमार्क6 केस
14.ऑस्ट्रिया4 केस
15.कनाडा7 केस
16.स्वीडन4 केस
17.स्विट्ज़रलैंड3 केस
18.स्पेन2 केस
19.पुर्तगाल13 केस
20.जापान2 केस
21.रीयूनियन (फ्रांस)1 केस
22.घाना33 केस
23.दक्षिण कोरिया3 केस
24.नाइजीरिया3 केस
25.ब्राजील2 केस
26.नॉर्वे2 केस
27.संयुक्त राज्य अमेरिका1 केस
28.सऊदी अरब1 केस
29.आयरलैंड1 केस
30.संयुक्त अरब अमीरात1 केस

जीका वायरस क्या है