प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संपर्क कैसे करें | WhatsApp, Mobile Number, Email Address

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबर यहां से जाने Narendra Modi ka Mobile Number, Twitter Account, Facebook Account, Instagram Account कौन से हैं तथा पीएमओ पर ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें जाने हिंदी में

नरेंद्र मोदी को कौन नहीं जानता श्री नरेन्द्रे मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। और भारत के अतिरक्त विश्व के सभी देशो में भी नरेंद्र मोदी की बहुत अच्छी पहचान है। देश के अंदर  और बाहर PM Narendra Modi के चाहने वालों की एक लंबी कतार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत लोकप्रिय हैं। ऐसे में कभी कभी आप सोचते होंगे की आपकी अपनी जो भी समस्या है वो आप खुद ही प्रधानमंत्री  के साथ शेयर करे। वैसे किसी भी देश के प्रधानमंत्री से बात करना बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन हमारे देश में प्रधानमंत्री से मन की बात करने की सुविधा उपलब्ध है। तो यदि आप भी नरेंद्र मोदी जी से बात करना चाहते है तो आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबर क्या है। और  Twitter Account, Facebook Account, Instagram Account आदि तथा पीएमओ पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें  के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने

नरेंद्र मोदी कौन हैं

भारत  में नरेंद्र मोदी को  देश का बच्चा बच्चा जनता है। नरेंद्र मोदी भारत देश के प्रधानमंत्री है। जिनका पूरा नाम Narendra Modi Mobile Numbe है।नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के  एक छोटे शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी तथा माता का नाम हीराबेन मोदी है। 26 मई 2014 से अब तक लगातार दूसरी बार वे भारत के प्रधानमन्त्री बने हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री Social Networking पर बहुत अधिक सक्रिय  रहते हैं जिससे वे अपने देश के सभी नागरिको से  हर रविवार (Sunday) को व्यस्क हो या बच्चा या बुज़ुर्ग हो सभी के मन की बात सुनते है।

Narendra Modi Mobile Numbe

नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबर

इन सब तरीकों के बाद आखिर में प्रधानमंत्री से संपर्क साधने के लिए कॉन्टेक्ट नंबर का रास्ता रह जाता है। हम आपको वह भी बता रहे हैं।

1. पीएमओ कार्यालय फैक्स पता

  • (PMO Office Fax Address)
  • +91-11-23016857

2. पीएमओ ऑफिस कॉन्टेक्ट  नंबर

  • (PMO Office Contact Number)  
  • +91-11-23012312

3 .नरेंद्र मोदी का फैक्स नंबर

  • (Narendra Modi’s Fax Number)
  • +91-11-23015603

4. नरेंद्र मोदी का संपर्क नंबर

  • (Narendra Modi’s Contact Number)  
  • +91-11-23012312

5. नरेंद्र मोदी का फ़ोन नंबर

  • (Narendra Modi’s Phone Number)    
  • +91-11-23018668

6. नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत नंबर

  • (Narendra Modi’s Personal Number)
  • +91-11-23018939

7. पीएमओ कार्यालय की शिकायत संख्या

  • (PMO Office Complaint Number)                   
  • +91-11-23012312

8. पीएमओ हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर

  • (PMO Helpline Toll-Free Number)                    
  • 1800-11-0031

9. नरेंद्र मोदी की शिकायत संख्या

  • (Narendra Modi’s Complaint Number)                       
  • +91-11-23018939

10. माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत

  • (Interact with Honorable PM Narendra Modi)     
  • प्रधानमंत्री को लिखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का Twitter Account

आजकल  विश्व के अधिकतर लोग Twitter app का उपयोग करते हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री भी ट्विटर यूज करते हैं।  आप सभी लोग भी ट्विटर की मदद से आप अपने बात या कोई समस्या हो तो आप ट्विटर पर ट्वीट  कर सकते हैं। जिसके लिए आप को मोदी जी के Twitter Account का पता होना चाहिए। नरेंद्र  मोदी जी का Narendra modi Twitter Account – @narendramodi  है। तो आप लोग उनको Twitter में Tweet कर सकते हैं और उन तक अपनी बात को पहुंचा सकते हैं।

Narendra Modi Instagram Account

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रे मोदी जी का इंस्टाग्राम अकाउंट  Narendra modi Instagram Account – narendramodi है। इंस्टाग्राम पर भी आप अपनी बात नरेंद्र मोदी तक पहुंचा सकते है।

पीएमओ (PMO) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • पीएमओ पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको  सबसे पहले  पीएम मोदी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • जैसे ही होम पेज ओपन होगा इस पर आपको “प्रधानमंत्री को लिखे” का लिंक दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही  आपकी  स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी को दर्ज करने के साथ ही आपको इस बात का ध्यान दे , कि आप का विवरण 4 हजार शब्द से ज़्यादा न हो।
  • इसके बाद आपको नीचे कैप्चर कोड दिया होगा इस कैप्चा कोड को सही से दर्ज करे।
  • कैप्चा कोड भरने के बाद आपको Submit बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार आप अपनी बात प्रधानमंत्री तक आसानी से ऑनलाइन माध्यम से पंहुचा सकते है।