PM Kisan Yojana 14th Installment जाने कब जारी होगी 14वीं किस्त

PM Kisan 14th Installment 2023:- भारत सरकार द्वारा किसानो को लाभ और आर्थिक सहायता पहुंचने के लिए नई नई योजनाओ का संचालन किया जाता है उन्ही योजनाओ में से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।इस योजना के तहत किसान भाइयो को सालाना 6000 रूपये ऑफर करती है। यदि आप इस योजना के लाभार्थी है और आपको 13 क़िस्त मिल गई है ,और अब आप 14 किस्त का इंतज़ार कर रहे है तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि किसान सम्मान निधि योजना  के अंतर्गत  14वी क़िस्त कब जारी होगी, और  PM Kisan 14 Installment की लेटेस्ट अपडेट कैसे चेक करे इस सभी की जानकारी प्रदान कराएंगे।  इसलिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

PM Kisan 13th Kist 2023 जारी हुई

PM Kisan 14th Installment 2023

किसान सम्मान निधि योजना के तहत केवल छोटे और सीमान्त किसान भाइयो को वित्तीय सहायता प्रदान काराना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा  किसान भाइयो को 6000 रुपये प्रति वर्ष प्रदान करना है। ये राशि किसान भाइयो को  2000 रूपये की तीन क़िस्त में किसानो के कहते में ही भाजी जाती है। आपको बता दे कि सरकार द्वारा  प्रधानमंत्री किसान योजना की  13th installment payment जारी कर दी गई है और  14th installment में सरकार द्वारा जुलाई 2023 तक 14th installment payment भी किसान भाइयो के खाते में पहुँच जाएगी।

14th installment कब तक जारी की जाएगी

भारत के प्रधानमंत्री ने 14वी क़िस्त के शेड्यूल के अंतर्गत 14th installment 17 मई 2023 को जारी हो सकती है। आपको बता दे कि पिछली क़िस्त के चार महीने बाद ही अगली क़िस्त जारी की जाती है  जुलाई 2023 तक सभी किसान भाइयो के कहते में प्रधानमंत्री किसान योजना से मिलने वाली राशि सभी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस राशि को  आप अपनी खेती में लागत के तौर पर लगा सकते है।जिससे आपकी खेती बेहतरीन हो जाएगी।

PM Kisan Yojana 14th Installment 2023 – Highlights

SchemePradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2023
Supervising BodyMinistry of Agriculture and Family Welfare
Installment PM Kisan 14th Installment 2023
Registration DatesOpen Now
Installment AmountRs 2000/-
Total Installments in a Year3 Installments
Current PeriodDecember-March 2023
Pmkisan.gov.in 14th Beneficiary List 202331 April 2023
Status UpdatePM Kisan Status 2023
Ways to CheckUsing District Name and Village Name
PM Kisan 14th Installment Date 2023By 31 April 2023
Credit MethodDBT
Article CategoryPM Modi Yojana

 PM किसान की 14th installment 2023 की नई अपडेट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप पीएम किसान की 14वी क़िस्त को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो ये निम्नलिखित है।

  • 14वी क़िस्त को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर जाकर आवेदक सूची विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • इसके बाद आप  Report button पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार आप  14th Installment 2023 के नई अपडेट चेक कर सकते है।