आईटीआई कोर्स ( ITI Course ) क्या है : ITI Course कैसे करे,

इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद छात्र छात्राएं अपने भविष्य और करियर बनाने की सोचते है। कुछ बच्चे मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाना चाहते है। तो कुछ बच्चे इंजीनिरिंग में अपना करियर बनाना चाहते है। इसी प्रकार का एक कोर्स जिसे आप 10वीं के बाद भी कर सकते है। जिसका नाम आईटीआई कोर्स (ITI Course) है।

Scrutiny (स्क्रूटनी) का मतलब क्या है

यदि आप आईटीआई कोर्स करके आईटीआई के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको आईटीआई क्या है, आईटीआई की फुलफॉर्म और आईटीआई से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कराएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

आईटीआई कोर्स ( ITI Course )

आईटीआई भारत सरकार के ‘श्रम एवं नियोजन मंत्रालय’ द्वारा संचालित संस्थान है, इसके अंतर्गत सभी छात्र छात्राए आईटीआई में आठवी, दसवी के बाद प्रवेश प्राप्त कर सकते है। इसमें छात्रों के अनुरूप अलग-अलग कोर्स डिज़ाइन किये गये है। आईटीआई में एक वर्षीय या दो वर्षीय तथा तीन वर्षीय पाठ्यक्रम होते है |

एनसीसी (NCC) क्या है

आईटीआई संस्थान में फिटर ट्रेड, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, स्टेनो ट्रेड और सिलाई-कढ़ाई आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। पढ़ाई के दौरान छात्रों की ट्रेनिंग के लिए थियरी के साथ-साथ प्रैक्टिल भी करवाया जाता है, जिससे उन्हें समझ में आ जाए। आईटीआई का पहला मकसद होता है कि उसके छात्रों को तकनीकी (Technically) चीजों के बारे में अच्छी जानकारी हो जाए, ताकि उन्हें इस फील्ड में अच्छी-से-अच्छी नौकरी मिल सके।

आईटीआई फुल फॉर्म (ITI Full Form in Hindi)

आईटीआई का पूरा नाम “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” है और इंग्लिश में ITI की फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) है।

आईटीआई कोर्स का इतिहास

भारत में आईटीआई सन् 1950 में स्थापित की गई थी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute / ITI) भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) के अंतर्गत चलाये जाने वाला एक प्रशिक्षण संस्थान (Training Institute) है। आईटीआई में प्रशिक्षुओं को तकनीकी (Technical) कामों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण महानिदेशक (DGT) ने सन् 1950 में हस्तशिल्पी प्रशिक्षण योजना (Craftsmen Training Scheme) की शुरुआत की थी।

आईटीआई के प्रकार (Types of ITI in Hindi)

आपको बता दे कि हमारे देश भारत में आईटीआई (ITI) दो प्रकार की होती हैं, पहली सरकारी आईटीआई (Government ITI) और दूसरी प्राइवेट आईटीआई (Private ITI)। आज पूरे देश में लगभग 11,964 आईटीआई सेंटर हैं, जिसमें से 2284 सरकारी सेंटर हैं और 9680 प्राइवेट सेंटर हैं।

आईटीआई की अवधि

कोर्सअवधि
सर्टिफिकेट3, 6 माह से 2 साल तक
डिप्लोमा1 से 2 साल तक

आईटीआई की फीस कितनी होती है?

आईटीआई के कोर्सेज की फीस इंस्टिट्यूट्स के हिसाब से जाती है। यदि आप सरकारी कॉलेज से आईटीआई करना चाहते है ,तो तब आपकी फीस प्रति वर्ष 5 हजार से शुरू होती है और निजी कॉलेज के लिए 50 हजार प्रति वर्ष तक जाती है। सरकारी काॅलेजों में फीस प्राइवेट काॅलेजों की तुलना में कम होती है।

आईटीआई के लिए योग्यता

आईटीआई के कोर्सेज की योग्यता सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज के आधार पर होती है। जी निम्नलिखित है –

  • कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं पास होना ज़रूरी है।
  • उम्मीदवार को 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • सरकारी कॉलेजों के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ सकता है।
  • आरक्षित, पूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं और दिव्यांग उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट दी गई है।
  • एसटी, एससी, ओबीसी उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है, जबकि विडोज और सेपरेटेड महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है।

आईटीआई कॉलेज (ITI Colleges in Hindi)

  • गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (महिला) रायबरेली
  • गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तिरूचिंदूर
  • इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, मांडवी, सूरत (गवर्मेंट)
  • गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (वीमेंस), मदूरै
  • गवर्मेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, पुरुलिया

आईटीआई कोर्स लिस्ट (ITI Course List in Hindi)

  1. इलेक्ट्रीशियन
  2. फिटर
  3. बढ़ई
  4. फाउंड्री मैन
  5. बुक बाइंडर
  6. प्लंबर
  7. पैटर्न निर्माता
  8. मेसन बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर
  9. उन्नत वेल्डिंग
  10. वायरमैन
  11. शीट मेटल वर्कर
  12. उपकरण और डाई मेकर
  13. मोल्डर
  14. वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक
  15. टर्नर
  16. उन्नत उपकरण और डाई बनाना
  17. पेंटर जनरल
  18. मशीनिंस्ट
  19. ड्राफ्टस्मन मैकेनिकल
  20. मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव
  21. मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर
  22. मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर
  23. मैकेनिक वॉच एंड क्लॉक
  24. मैकेनिक मोटर वाहन
  25. मशीन उपकरण रखरखाव
  26. मैकेनिक रेडियो और टेलीविजन
  27. मैकेनिक डीजल
  28. साधन मैकेनिक
  29. साधन मैकेनिक केमिकल प्लांट
  30. वास्तुकला के ड्राफ्ट्समैन जहाज
  31. मैट्रोलोजी एंड इंजीनियरिंग इंस्पेक्शन
  32. विद्युत रखरखाव
  33. इलेक्ट्रोप्लाटर
  34. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक
  35. उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स
  36. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
  37. नेटवर्क तकनीशियन
  38. पूर्व प्रीपरेटरी स्कूल प्रबंधन सहायक
  39. प्रिंसिपल्स ऑफ़ टीचिंग
  40. सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
  41. बेकर और हलवाई
  42. काटना और सिलाई
  43. बाल और त्वचा की देखभाल
  44. स्टेनोग्राफी अंग्रेजी
  45. CAD CAM
  46. डेस्क टॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
  47. आंतरिक सजावट और डिजाइनिंग
  48. हीट इंजन ऑटोमोबाइल
  49. चालक सह मैकेनिक लाइट मोटर वाहन
  50. सर्वेयर

लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स (Best ITI Course for Girls in Hindi)

  1. कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (Computer Operator and Programming Assistant – COPA)
  2. कटाई और सिलाई (Cutting and Sewing)
  3. हेयर एंड स्कीन केयर (Hair and Skin care)
  4. कढ़ाई एवं सूई काम (Embroidery and Needlework)
  5. फैशन डिज़ाइन (Fashion Design)
  6. स्टेनोग्राफर हिंदी (Stenographer Hindi)
  7. स्टेनोग्राफर इंग्लिश (Stenographer English)
  8. डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)
  9. डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desktop Publishing)
  10. हाउस कीपिंग (House Keeping)
  11. बेकर और हलवाई (Bakery & Confectionery)
  12. फलों और सब्जियों का प्रसंस्करण (Fruits and Vegetables Processing)
  13. आंतरिक सजावट और डिजाइनिंग (Interior Decoration and Designing)
  14. इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
  15. फिटर (Fitter)

आईटीआई कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया

यदि आप किसी भी राज्य के सरकारी या प्राइवेट आईटीआई संस्थान में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको आईटीआई एडमिशन प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले आईटीआई ट्रेड का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद नजदीकी आईटीआई में जा कर सारे सर्टिफिकेट्स वेरिफाई करवाने होंगे।
  • सारे सर्टिफिकेट्स वेरिफाई होने के बाद आईटीआई की मेरिट लिस्ट (ITI Merit List) निकलती है। आईटीआई में एडमिशन मेरिट के अनुसार होता है।
  • कई प्राइवेट संस्थान 10वीं और 12वीं के अंक के आधार पर प्रवेश देते हैं, तो वहीं आईटीआई सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट किए जाते हैं।
  • एंट्रेंस एग्जाम के बाद आपको इंटरव्यू में भी पास होना होगा।
  • आपकी रैंकिंग के अनुसार आपको आईटीआईटी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा।

सैलरी

आईटीआई करनें के बाद आवेदक को 5 से 10 हजार की नौकरी आसानी से से मिल जाती है, क्योंकि आईटीआई करनें वाले व्यक्ति को प्रेक्टिकल ज्ञान अधिक होता है, इसके पश्चात अनुभव के आधार पर वेतन में वृद्धि होती रहती है।