चाँद पर जमीन कैसे खरीदे : Know How to buy land on moon in Hindi|

यदि आप एक नजर अपने देश के न्यायालयों में लंबित वादों अर्थात मुकदमों पर डाले, तो इसके सबसे अधिक मामले संपत्ति से जुड़े पाए जाते है | यहाँ तक की दुनिया के कई देशों में अपनी सीमा को लेकर काफी लम्बे समय से विवाद चल रहा है | आजकल न्यूज़ पेपर, सोशल मीडिया और इन्टरनेट पर चांद पर ज़मीन खरीदने की बात सामनें आ रही है | यहाँ तक कि दुनियाभर के कई लोगो द्वारा चाँद पर जमीन खरीदनें का दावा भी किया जा रहा है, यहाँ तक कि उनके पास प्रमाण के रूप में लिखित दस्तवेज भी मौजूद है |

इस खबर को पढ़ने के बाद लोगो के जहन में कई प्रकार के प्रश्न आ रहे है | ऐसे में हम आपको चांद पर जमीन खरीदनें के बारें जानकारी दे रहे है | चाँद पर जमीन कैसे खरीदे, इसे कैसे और कहाँ से खरीद सकते है और किसने चाँद पर जमीन खरीदी हुई है? तो आईये जानते है, कि चाँद पर जमीन खरीदनें के बारें में |   

खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे 

चाँद पर जमीन खरीदनें का मामला क्या है (What is Matter of Buying Land on Moon)

अभी तक अन्तरिक्ष अर्थात चाँद पर वैज्ञानिकों को भेजे जानें की बातें सामनें आती थी परन्तु अब दुनियाभर के लोगो द्वारा चाँद पर जमीन खरीदनें का दावा किया जा रहा है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पिछले कुछ वर्षो से चाँद पर पर जमीन खरीदना एक नार्मल सी बात हो गयी है | भारत सहित दुनिया के कई देशों के लोग चाँद पर जमीन खरीद चुके है और सबूत के तौर पर उनके पास लिखित रूप से डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध है |

हाल ही में सूरत के एक कांच के व्यवसायी विजय कथेरियाने द्वारा अपनी 3 माह की बेटी के लिए चांद पर जमीन खरीदी है। दरअसल विजय नें अपनी पुत्री नित्या को यह जमीन गिफ्ट के रूप में चांद पर जमीन दी है। चन्द्रमा पर जमीन खरीदनें के लिए विजय नें इंटरनेशनल लूनार लैंड रजिस्ट्री कंपनी को एक मेल के माध्यम से आवेदन किया था, जिसे कम्पनी द्वारा एक्सेप्ट कर लिया गया |

चाँद पर जमीन का रेट (Price of land on moon in rupees)

एक एकड़ जमीन के लिए राजीव बागड़ी ने 140 यू.एस डॉलर (तब तकरीबन 7 हजार रुपए) और ललित मोहता ने 3.5 हजार रुपए चुकाए थे। शेयर बाजार की तरह, स्थान और मांग के आधार पर चंद्रमा पे संपत्ति की कीमत बदलती रहती है। यदि एक निश्चित स्थान पर अधिक मांग है, तो इसकी कीमत बढ़ जाएगी और अगर मांग कम होती है तो कीमत कम हो जाएगी।

राशन कार्ड क्या है

चाँद पर जमीन खरीदनें का प्रोसेस (Process to Buy Land on The Moon)

यदि आप भी चाँद पर जमीन खरीदनें का मन बना रहे है, तो आप https://lunarregistry.com/ पर जाकर इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री (International Lunar Lands Registry) के माध्यम से चाँद पर जमीन खरीद सकते है | हालाँकि जमीन खरीदनें के पश्चात आप उस पर मालिकाना हक नहीं और न ही आप वहां जा सकते है |

चाँद पर जमीन खरीदनें के लिए आपको https://lunarregistry.com/moon-land/ लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा | दरअसल लूना इंटरनेशनल और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री ऐसी कम्पनियां है, जो चाँद पर जमीन बेचनें का कार्य करती है, यहाँ तक कि इसके लिए लोगो को अनेक प्रकार के ऑफ़र भी दिए जाते है | इन कंपनियों ने इंटरनेशनल कम्पनियों द्वारा वर्ष 2002 में राजीव बागड़ी और वर्ष 2006 बेंगलुरू के ललित मोहता को चाँद पर जमीन बेंची गयी है |

आप रजिस्ट्री भी करा सकेंगे

इस वेबसाइट से जमीन खरीदने के बाद आपको उसके पूरे दस्तावेज मिलते हैं. जमीन खरीदने के बाद आपको सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री भी मिलती है.

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन 

चाँद पर जमीन कैसे खरीदे (How to Buy Land on The Moon)

चाँद पर जमीन खरीदनें के लिए आपको किसी विभाग के ऑफिस जाने की आवश्यकता नही है, यह जमीन आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते है | इसके लिए आपको https://lunarregistry.com/ या https://lunarregistry.com/moon-land/ लिंक पर क्लिक करना होगा | जैसे ही वेबसाइट ओपन होगी आपको लगभग 15 तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे | यहाँ आपको चाँद पर कई अलग-अलग स्थानों के नाम जैसे की कई एरिया के नाम बताए जाएंगे जैसे कि बे ऑफ रैन्बो, लेक ऑफ ड्रीम, सी ऑफ वैपोर्स, सी ऑफ क्लाउड्स आदि बताये जायेंगे | जिसमें आप अपनें मनपसंद का प्लाट खरीद सकते है |  

लूना वेबसाइट के मुताबिक चाँद पर लगभग 4 हजार 945 एकड़ जमीन पब्लिक प्रॉपर्टी के रूप में उपलब्ध है | हालाँकि चांद पर अलग-अलग अंतरिक्ष यात्रियों के नाम पर प्लॉट पहले से मौजूद हैं। यदि आप इन वेबसाइट के माध्यम से जमीन खरीदते है, तो लैंड रजिस्ट्री, सर्टिफिकेट आदि सभी दस्तवेज मिलते है |

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना 

चाँद पर जमीन की कीमत (Cost of Land on Moon)

यदि हम चाँद पर जमीन की कीमत की बात करे, तो इसकी कीमत डॉलर में होती है | यदि आप एक भारतीय है, तो आपको भारतीय मुद्रा के अनुसार पेमेंट करना होगा |  वेबसाइटों के अनुसार चाँद पर जमीन की कीमत लगभग 30 से 40 डॉलर प्रति एकड़ है, इंडियन करेंसी के मुताबिक यह लगभग 2500 रुपये के आसपास होती है | अनुमान के आधार पर आपको 1 एकड़ जमीन के लिए 2500 रुपये से लेकर 2800 रुपये तक देने होंगे |       

पेमेंट और डिलीवरी की जानकरी (Payment &Delivery Information)

चाँद पर जमीन खरीदनें के पश्चात आप इसका पेमेंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है, इसके साथ ही आप एप्पल पे (Apple Pay) और बिटकॉइन (Bitcoin) से भी भुगतान कर सकते है | चांद पर जमीन खरीदनें के पश्चात आपकी निजी संपत्ति के रूप में डाक्यूमेंट्स पीडीएफ के रूप में उपलब्ध करवाए जाते है। यह eDocs या ईमेल द्वारा भेजे जा सकते है | 

इन वेबसाइट के माध्यम से जमीन खरीदनें के साथ ही पेमेंट करना होता है | जमीन खरीदनें के दौरान यूएस डॉलर को भारतीय मुद्रा में कनवर्ट करनें के पश्चात रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होता है | यदि आप पांच सौ एकड़ (Five Hundred Ekad) या इससे अधिक जमीन खरीदते है, तो आपको किश्त अर्थात ईएमआई (EMI) की सुविधा प्रदान की जाती है |

स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) क्या है

चाँद पर जमीन खरीदना लीगल है या नहीं (Is it legal to Buy Land on The Moon)

चाँद पर जमीन खरीदनें को लेकर यदि हम कानून की बात करें, तो यह गैर कानूनी अर्थात लीगल नही है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वर्ष 1967 में कुल 104 देशों ने मिलकरएक आउटर स्पेस ट्रीटी साइन किया था, जिसमें भारत का नाम भी शामिल है | ट्रीटी के नियमों के अनुसार, चाँद पर किसी भी देश का स्वमित्व नहीं है और कोई भी देश इस पर अपना अधिपत्य नही जमा कर सकता है क्योंकि अंतरिक्ष की वस्तुओं पर किसी का हक नहीं है | ऐसे में चाँद पर ना ही कोई कुछ खरीद और ना ही बेच सकता | दरअसल चाँद पर जमीन खरीदने के दावे बिल्कुल गलत है |   

यदि हम जमीन खरीदनें पर मिलनें वाले दस्तावेजों की बात करे, तो इस वेबसाइट को कानूनी रूप से जमीन बेंचने को कोई मान्यता नहीं है | यहाँ तक की जमीन खरीदनें वाला व्यक्ति ना तो कभी वहां जा सकता है और नहीं वह वहां रह सकता है | दरअसल आपके द्वारा किसी तरह से कोई वास्तविक भूमि नहीं खरीदी गयी होती है, यह सिर्फ स्वयं की खुशी के लिए है और यह जमीन सिर्फ सर्टिफिकेट पर होती है, वह भी गैर कानूनी रूप से |  

नहीं कर सकेंगे जमीन पर दावा 

यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जमीन खरीदने के बाद उस पर किसी भी तरह का दावा नहीं कर सकेंगे. दरइसल साल 1967 में 104 देशों ने एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे. जिसके तहत चांद, तारे सहित अन्य अंतरिक्ष की चीजें किसी एक देश की संपत्ति नहीं हैं. कोई भी इन पर दावा नहीं कर सकता. भारत भी इस समधौते पर हस्ताक्षर कर चुका है |

ऐसे खरीदें चाँद पर प्लाट (Process to buy land on moon) :

  • सबसे पहले, lunarregistry.com पे चंद्रमा पर वर्तमान में उपलब्ध जमीनों की सूची देखें। देखने के लिए यहां क्लिक करें यहाँ के जमीन अलग अलग एरिया में बंटे है जैसे- ‘Bay of Rainbows‘, ‘Lake of dreams‘ इत्यादि, इनमें से किसी एक को आपको सेलेक्ट करना होता है।
  • एक बार जब आप अपना पसंदीदा स्थान चुन लेते हैं, तो उस पेज में मालिक का पूर्ण नाम दर्ज करके, जितना एकड़ आप खरीदना चाहते हैं, उतना सेलेक्ट करें।
  • अगर आप इसे किसी को उपहार के तौर पे देना चाहते है तो उससे सम्बंधित डिटेल्स यहाँ मेंशन कर दें, इसके बाद दस्तावेज का प्रकार चुनें ओर ‘Place Order’ पे क्लिक करके पेमेंट कर लें।

डिजिटल करेंसी क्या है in Hindi