Food Grain ATM 2023: फूड ग्रेन एटीएम योजना को शुरू करेगी उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड की राज्य सरकार ने अपने राज्य के नागरिको के लिए एक बहुत ही बेहतरीन योजना का संचालन किया है। जिसका नाम Food Grain ATM Yojana है। इस योजना के तहत अब जल्द एटीएम से पैसों की तरह अनाज भी ले सकेंगे। दरअसल पहले क्या होता था राशन की दूकान पर अनाज लेने वालो की भीड़ जमा हो जाती थी जिससे काफी समय नष्ट हो जाता है। लेकिन अब Food Grain ATM Yojana के माध्यम से राशन कार्ड धारक स्वतः अपने राशन कार्ड नंबर को भरकर और फिंगरप्रिंट को दर्ज करके अनाज ले सकेगा। यदि आप भी फुड ग्रेन एटीएम योजना का लाभ उठाना चाहते है तो हम आपको फूड ग्रेन एटीएम योजना से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Shiksha Mitra Kya Hai

Food Grain ATM Yojana 2023

उत्तरखंड के मुख्यमंत्री और उत्तराखंड खाद्य विभाग के माध्यम से फ़ूड ग्रेन एटीएम योजना का संचालन किया जाएगा। आपको बता दे कि वर्तमान में फूड ग्रेन एटीएम की योजना सिर्फ उड़ीसा और हरियाणा राज्य  में चल रही है लेकिन अब इस योजना को चलाने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य होगा। खाद्य विभाग द्वारा अनाज एटीएम को लांच किया गया है। जिसमें आपको एक Touch Screen देखने को मिलेगी। जिसमे से आप अपने राशन कार्ड नंबर को भरकर और फिंगरप्रिंट को दर्ज करके अनाज को प्राप्त कर सकेंगे। और Grain ATM Machine में से ही राशन को तोलकर बाहर निकाला जाएगा।

Food Grain ATM Yojana का उद्देश्य

फूड ग्रेन एटीएम योजना का प्रमुख उद्देश्य उत्तराखंड के लोगों को एटीएम से अनाज प्राप्त करवाना। आज के समय में हर व्यक्ति अपने निजी कामों में व्यस्त है। लेकिन बहुत से लोगों को हर महीने कम से कम 5 से 10 घंटे का समय राशन की दुकान पर राशन लेने के लिए खर्च करना होता है। क्योकि राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है। राज्य के नागरिको की इसी समस्या का समाधान निकालने और समय की बचत करने के लिए ही Food Grain ATM Yojana को शुरू किया जाएगा।

Food Grain ATM Yojana 2023 keyhighlights

योजना का नामFood Grain ATM Yojana
किसके माध्यम से आरंभ की गई उत्तराखंड खाद्य विभाग के माध्यम
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को एटीएम से अनाज प्राप्त करवाना
लाभार्थीउत्तराखंड राज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटजल्द ही आरंभ की जाएगी

फूड ग्रेन एटीएम योजना के लाभ (Benefits)

  • Grain ATM Machine बैंक में लगे ATM मशीन की तरह ऑटोमेटिक तरीक़े से काम करती है।
  • विश्व खाद्य योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को उत्तराखंड में मंजूरी मिल गई है।
  • उत्तराखंड फ़ूड ग्रेन एटीएम योजना को चलने वाला भारत का तीसरा राज्य होगा।
  • अनाज एटीएम मशीन से 5 मिनट में दो बोरी अर्थात 70 किलो अनाज को निकाला जा सकता है।
  • राशन कार्ड धारक यानी पात्र नागरिक एटीएम मशीन से चावल, दाल, गेहूं निकाल सकेंगे।
  • यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर है जिसे जल्द से जल्द आरम्भ किया जायेगा।

Food Grain ATM Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

उत्तराखंड खाद्य विभाग के माध्यम से सिर्फ Food Grain ATM Yojana का शुभारंभ करने की घोषणा की गई है उत्तराखंड खाद्य विभाग इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट को शुरू करेगी। जैसे ही खाद्य विभाग के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित हमे कोई भी जानकारी जैसे ही प्राप्त होगी, तो हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से जल्द ही इन्फॉर्म करेंगे। जिससे आप भी Food Grain ATM Yojana का भरपूर लाभ प्राप्त कर सके।